चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र की तैयारी में जहां एक तरफ सरकार जुटी हुई है, तो वहीं विपक्ष भी सरकार को मात देने के लिए अपनी तैयारी में लगा है. इसी को देखते हुए बुधवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे.
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में खास तौर पर विधानसभा के मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर मंथन हुआ. पार्टी नेताओं ने सरकार को सदन के अंदर घेरने के लिए रणनीति तैयार की. बैठक में प्रदेश के ताजा राजनीतिक मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. कांग्रेस पार्टी किन-किन मुद्दों को सदन में उठाएगी उसको लेकर रोड मैप तैयार किया गया.
![Haryana Congress Legislature Party meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/19284060_photo_congress.jpg)
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन सभी मुद्दों पर गहन मंथन किया गया, जिन पर मॉनसून सत्र के दौरान सरकार को घेरना है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला करने की तैयारी में है. युवाओं के रोजगार का मुद्दा कांग्रेस सदन में जोरदार तरीके से उठाएगी.
खासतौर पर सीईटी परीक्षा को लेकर उठे सवालों पर सरकार को कांग्रेस घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही नूंह में हुई हिंसा के मामले पर भी कांग्रेस सदन में सरकार पर हमला करने वाली है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाली है. बाढ़ की वजह से प्रदेश में लाखों एकड़ फसल खराब हो गई. कांग्रेस प्रति एकड़ 40 हजार रुपए के मुआवजे की मांग करती रही है. इस मुद्दे पर भी सदन के अंदर हंगामे के आसार हैं. हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन