चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार की जा सकती है. 25 अगस्त से हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो रहा है. जिसकों लेकर मंथन किया जाएगा. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे.
बैठक के दौरान नूंह हिंसा मामले पर चर्चा हो सकती है. इस बार बजट सत्र में नूंह हिंसा का मुद्दा खासतौर पर गरमाने वाला है. इसको लेकर गठबंधन सरकार पर विपक्ष जोरदार हमला करने की तैयारी में है. वहीं, नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस के विधायकों पर सत्ता पक्ष उकसाने का आरोप लगा रहा है. जबकि, पार्टी अपने विधायकों के साथ खड़ी. इस मुद्दे पर सरकार को मजबूती के साथ घेरने की तैयारी में है.
इसके साथ ही बाढ़ की वजह से प्रदेश में हुए जल भराव और हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की सीईटी भर्ती में कई सवालों के कॉमन होने के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है. विपक्ष इन सभी मुद्दों पर गठबंधन सरकार को घेरने की तैयारी में है और इसी को लेकर ही विधायक दल के होने वाली बैठक में रणनीति तैयार की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन
हरियाणा कांग्रेस की दो दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में बैठक हुई थी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी इस बैठक में मौजूद रहे. जिसमें खास तौर पर पार्टी ने विधायकों और पार्टी के नेताओं को एकजुट होने की सलाह दी थी. बताया जा रहा है कि पार्टी फॉर्म से बाहर किसी भी तरह की बात पार्टी नेताओं को कहने से मनाही की गई है.