दिल्ली/चंडीगढ़ः कांग्रेस पार्टी आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिला हिंसा सहित, महिला सुरक्षा, बढ़ती महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ उतरेगी. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करने जा रही है.
इस रैली में हरियाणा से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर रैली को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि देश आज बर्बादी की कगार पर खड़ा है. कांग्रेस का कहना है कि भारत को बचाने के लिए इस रैली को सफल बनाने की जरूरत है, ताकि एक बार फिर आम आदमी के सपनों को भारत तैयार हो सके.
-
आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुँचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूँगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live: https://t.co/yxwa8xCWqt#BharatBachaoRally pic.twitter.com/DrOBr4ckYu
">आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुँचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूँगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2019
Live: https://t.co/yxwa8xCWqt#BharatBachaoRally pic.twitter.com/DrOBr4ckYuआज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुँचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूँगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2019
Live: https://t.co/yxwa8xCWqt#BharatBachaoRally pic.twitter.com/DrOBr4ckYu
हरियाणा के ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
माना जा रहा है कि हरियाणा से इस रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे और इस रैली को सफल बनाएंगे. हरियाणा कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता इस रैली में शामिल होंगे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव समेत कई बड़े नेता भारत बचाओ रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे.
-
केन्द्र की BJP सरकार की गलत नीतियों से देश के सामने उत्पन्न भयंकर आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, कृषि संकट आदि के खिलाफ @INCIndia द्वारा आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में शामिल हों।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
14 दिसम्बर - प्रातः 10:30
रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/ImUDxaqTjx
">केन्द्र की BJP सरकार की गलत नीतियों से देश के सामने उत्पन्न भयंकर आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, कृषि संकट आदि के खिलाफ @INCIndia द्वारा आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में शामिल हों।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 13, 2019
14 दिसम्बर - प्रातः 10:30
रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/ImUDxaqTjxकेन्द्र की BJP सरकार की गलत नीतियों से देश के सामने उत्पन्न भयंकर आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, कृषि संकट आदि के खिलाफ @INCIndia द्वारा आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में शामिल हों।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 13, 2019
14 दिसम्बर - प्रातः 10:30
रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/ImUDxaqTjx
कांग्रेस का दावा है कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार असली मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने में लगी है, लेकिन वो इन तमाम मुद्दों को लेकर देश में जनता के बीच जाएगी.
सुरजेवाला के आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक देश में मंदी की मार है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और किसानों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन मोदी सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है.
-
मोदी सरकार का नया वार,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महँगी दवाइयाँ ग़रीब की पहुँच से बाहर!
पहली बार 21 ‘आवश्यक दवाइयों’ की क़ीमत सरकार ने 50% बढ़ाई। इसमें कुष्ठ रोग, टी.बी, मलेरीया, पेनिसिलिन व दिल-लिवर-किड्नी की दवाई शामिल हैं
कितना और लूटेंगे?
ग़रीब की जेब ख़ाली,कंपनियों की दिवालीhttps://t.co/LgRMQw3mXR
">मोदी सरकार का नया वार,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2019
महँगी दवाइयाँ ग़रीब की पहुँच से बाहर!
पहली बार 21 ‘आवश्यक दवाइयों’ की क़ीमत सरकार ने 50% बढ़ाई। इसमें कुष्ठ रोग, टी.बी, मलेरीया, पेनिसिलिन व दिल-लिवर-किड्नी की दवाई शामिल हैं
कितना और लूटेंगे?
ग़रीब की जेब ख़ाली,कंपनियों की दिवालीhttps://t.co/LgRMQw3mXRमोदी सरकार का नया वार,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2019
महँगी दवाइयाँ ग़रीब की पहुँच से बाहर!
पहली बार 21 ‘आवश्यक दवाइयों’ की क़ीमत सरकार ने 50% बढ़ाई। इसमें कुष्ठ रोग, टी.बी, मलेरीया, पेनिसिलिन व दिल-लिवर-किड्नी की दवाई शामिल हैं
कितना और लूटेंगे?
ग़रीब की जेब ख़ाली,कंपनियों की दिवालीhttps://t.co/LgRMQw3mXR
सुरजेवाला ने कहा कि भारत बचाओ रैली से कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को चेताना चाहती है कि वो असली मुद्दों से जनता का ध्यान ना भटकाए और इस दिशा में ठोस कदम उठाए. इसमें दूसरे दलों के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आज, BJP की 'विभाजनकारी' नीतियों को करेगी उजागर
देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
-
#BharatBachaoRally pic.twitter.com/gAshK6D1gE
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BharatBachaoRally pic.twitter.com/gAshK6D1gE
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2019#BharatBachaoRally pic.twitter.com/gAshK6D1gE
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2019
माना जा रहा है कि रैली में कांग्रेस नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा भी उठाएगी और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस कानून का विरोध किया था और कहा था कि इस कानून जरिए धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश की गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कानून के संसद से पास होने के दिन को इतिहास का काला दिन बताया था.