ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली, हरियाणा के ये दिग्गज नेता संभालेंगे कमान

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 10:45 AM IST

आज यानी 14 दिसंबर को इंडियन नेशनल कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली करने जा रही है. कांग्रेस की तरह से कहा जा रहा है कि इस रैली में पूरे देश से कांग्रेसी कार्यकर्ता इकठ्ठा होंगे और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

bharat bachao rally at delhi
दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली

दिल्ली/चंडीगढ़ः कांग्रेस पार्टी आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिला हिंसा सहित, महिला सुरक्षा, बढ़ती महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ उतरेगी. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करने जा रही है.

इस रैली में हरियाणा से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर रैली को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि देश आज बर्बादी की कगार पर खड़ा है. कांग्रेस का कहना है कि भारत को बचाने के लिए इस रैली को सफल बनाने की जरूरत है, ताकि एक बार फिर आम आदमी के सपनों को भारत तैयार हो सके.

  • आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुँचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूँगा।

    Live: https://t.co/yxwa8xCWqt#BharatBachaoRally pic.twitter.com/DrOBr4ckYu

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
माना जा रहा है कि हरियाणा से इस रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे और इस रैली को सफल बनाएंगे. हरियाणा कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता इस रैली में शामिल होंगे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव समेत कई बड़े नेता भारत बचाओ रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे.

  • केन्द्र की BJP सरकार की गलत नीतियों से देश के सामने उत्पन्न भयंकर आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, कृषि संकट आदि के खिलाफ @INCIndia द्वारा आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में शामिल हों।

    14 दिसम्बर - प्रातः 10:30
    रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/ImUDxaqTjx

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का दावा है कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार असली मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने में लगी है, लेकिन वो इन तमाम मुद्दों को लेकर देश में जनता के बीच जाएगी.

सुरजेवाला के आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक देश में मंदी की मार है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और किसानों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन मोदी सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है.

  • मोदी सरकार का नया वार,
    महँगी दवाइयाँ ग़रीब की पहुँच से बाहर!

    पहली बार 21 ‘आवश्यक दवाइयों’ की क़ीमत सरकार ने 50% बढ़ाई। इसमें कुष्ठ रोग, टी.बी, मलेरीया, पेनिसिलिन व दिल-लिवर-किड्नी की दवाई शामिल हैं

    कितना और लूटेंगे?

    ग़रीब की जेब ख़ाली,कंपनियों की दिवालीhttps://t.co/LgRMQw3mXR

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने कहा कि भारत बचाओ रैली से कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को चेताना चाहती है कि वो असली मुद्दों से जनता का ध्यान ना भटकाए और इस दिशा में ठोस कदम उठाए. इसमें दूसरे दलों के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आज, BJP की 'विभाजनकारी' नीतियों को करेगी उजागर

देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

माना जा रहा है कि रैली में कांग्रेस नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा भी उठाएगी और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस कानून का विरोध किया था और कहा था कि इस कानून जरिए धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश की गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कानून के संसद से पास होने के दिन को इतिहास का काला दिन बताया था.

दिल्ली/चंडीगढ़ः कांग्रेस पार्टी आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिला हिंसा सहित, महिला सुरक्षा, बढ़ती महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ उतरेगी. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करने जा रही है.

इस रैली में हरियाणा से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर रैली को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि देश आज बर्बादी की कगार पर खड़ा है. कांग्रेस का कहना है कि भारत को बचाने के लिए इस रैली को सफल बनाने की जरूरत है, ताकि एक बार फिर आम आदमी के सपनों को भारत तैयार हो सके.

  • आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुँचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूँगा।

    Live: https://t.co/yxwa8xCWqt#BharatBachaoRally pic.twitter.com/DrOBr4ckYu

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
माना जा रहा है कि हरियाणा से इस रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे और इस रैली को सफल बनाएंगे. हरियाणा कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता इस रैली में शामिल होंगे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव समेत कई बड़े नेता भारत बचाओ रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे.

  • केन्द्र की BJP सरकार की गलत नीतियों से देश के सामने उत्पन्न भयंकर आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, कृषि संकट आदि के खिलाफ @INCIndia द्वारा आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में शामिल हों।

    14 दिसम्बर - प्रातः 10:30
    रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/ImUDxaqTjx

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का दावा है कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार असली मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने में लगी है, लेकिन वो इन तमाम मुद्दों को लेकर देश में जनता के बीच जाएगी.

सुरजेवाला के आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक देश में मंदी की मार है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और किसानों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन मोदी सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है.

  • मोदी सरकार का नया वार,
    महँगी दवाइयाँ ग़रीब की पहुँच से बाहर!

    पहली बार 21 ‘आवश्यक दवाइयों’ की क़ीमत सरकार ने 50% बढ़ाई। इसमें कुष्ठ रोग, टी.बी, मलेरीया, पेनिसिलिन व दिल-लिवर-किड्नी की दवाई शामिल हैं

    कितना और लूटेंगे?

    ग़रीब की जेब ख़ाली,कंपनियों की दिवालीhttps://t.co/LgRMQw3mXR

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने कहा कि भारत बचाओ रैली से कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को चेताना चाहती है कि वो असली मुद्दों से जनता का ध्यान ना भटकाए और इस दिशा में ठोस कदम उठाए. इसमें दूसरे दलों के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आज, BJP की 'विभाजनकारी' नीतियों को करेगी उजागर

देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

माना जा रहा है कि रैली में कांग्रेस नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा भी उठाएगी और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस कानून का विरोध किया था और कहा था कि इस कानून जरिए धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश की गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कानून के संसद से पास होने के दिन को इतिहास का काला दिन बताया था.

Intro:Body:

dummy congress rally


Conclusion:
Last Updated : Dec 14, 2019, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.