चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद खुर्शीद अहमद का रविवार की रात को निधन हो गया है. 86 साल के खुर्शीद अहमद फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि खुर्शीद अहम विधायक आफताब अहमद के पिता हैं. खुर्शीद अहमद का नाम मेवात के पुराने कांग्रेसी नेता के रूप में जाना जाता है. उन्हें आज नूंह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
कौन थे खुर्शीद अहमद?
चौधरी खुर्शीद अहमद का जन्म 20 जून 1934 में हुआ था. वो भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक प्रैक्टिसिंग वकील थे और एक राजनेता भी थे. जिन्होंने फरीदाबाद, हरियाणा से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है. वो संयुक्त पंजाब में पंजाब विधानसभा के विधायक बने.
-
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. @Aftabnuh जी के पिता व पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद चौ: ख़ुर्शीद अहमद जी के निधन का समाचार दुखद है।
— Indian National Lokdal - INLD (@OfficialINLD) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे व परिजनों को इस दुःख को सहने करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/O4cdkKouyQ
">हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. @Aftabnuh जी के पिता व पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद चौ: ख़ुर्शीद अहमद जी के निधन का समाचार दुखद है।
— Indian National Lokdal - INLD (@OfficialINLD) February 17, 2020
परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे व परिजनों को इस दुःख को सहने करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/O4cdkKouyQहरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. @Aftabnuh जी के पिता व पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद चौ: ख़ुर्शीद अहमद जी के निधन का समाचार दुखद है।
— Indian National Lokdal - INLD (@OfficialINLD) February 17, 2020
परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे व परिजनों को इस दुःख को सहने करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/O4cdkKouyQ
इसके बाद जब हरियाणा अलग हुआ तो वो 1968, 1977, 1987 और 1996 में विधायक बने. 1988 में वो सांसद भी बने. अपने राजनीतिक सफर के दौरान खुर्शीद अहमद दो बार हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. उनकी गिनती मेवात के बड़े कांग्रेस नेताओं में होती थी.
-
नूह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. @Aftabnuh जी के वालिद साहब पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता चौ. ख़ुर्शीद अहमद जी के इंतक़ाल की खबर से स्तब्ध हूं। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व ईश्वर से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/6uCK2ke20D
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नूह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. @Aftabnuh जी के वालिद साहब पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता चौ. ख़ुर्शीद अहमद जी के इंतक़ाल की खबर से स्तब्ध हूं। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व ईश्वर से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/6uCK2ke20D
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 17, 2020नूह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौ. @Aftabnuh जी के वालिद साहब पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता चौ. ख़ुर्शीद अहमद जी के इंतक़ाल की खबर से स्तब्ध हूं। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व ईश्वर से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/6uCK2ke20D
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 17, 2020
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?
खुर्शीद अहमद ने साल 1961 में फिरदौस बेगम से शादी की. उनके तीन बेटे और 1 बेटी हैं. आफताब अहमद, महताब अहमद, अंजुम अहमद और रुखसाना. उनके बेटे आफताब अहमद भी नूंह से मौजूदा विधायक हैं. महताब अहमद वकील हैं, जबकि सबसे छोटे बेटे अंजुम अहमद पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय में वकील हैं.
-
प्रदेश व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद जी के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ।
— Kumari Selja (@kumari_selja) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनके द्वारा हरियाणा प्रदेश के विकास में योगदान और मेवात में किए गए विकास कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे।
">प्रदेश व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद जी के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ।
— Kumari Selja (@kumari_selja) February 17, 2020
उनके द्वारा हरियाणा प्रदेश के विकास में योगदान और मेवात में किए गए विकास कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे।प्रदेश व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद जी के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ।
— Kumari Selja (@kumari_selja) February 17, 2020
उनके द्वारा हरियाणा प्रदेश के विकास में योगदान और मेवात में किए गए विकास कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे।
खुर्शीद अहमद के निधन पर हरियाणा कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर खुर्शीद अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व सांसद, @Aftabnuh जी के पिता खुर्शीद अहमद जी का निधन।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान उनकी आत्मा को शांति व परिवार के लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
">कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व सांसद, @Aftabnuh जी के पिता खुर्शीद अहमद जी का निधन।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2020
भगवान उनकी आत्मा को शांति व परिवार के लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व सांसद, @Aftabnuh जी के पिता खुर्शीद अहमद जी का निधन।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2020
भगवान उनकी आत्मा को शांति व परिवार के लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।