चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में बदलाव का दौर जारी है. चुनाव से पहले हो रहे बदलाव कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचाते हैं ये चुनाव परिणाम ही बताएंगे. बहरहाल कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मंगलवार को लेटर जारी किया गया है. हरियाणा कांग्रेस के लिए डॉ. अजय चौधरी को जनरल सैक्रेटरी का पद दिया गया है. साथ ही रोहित जैन को हरियाणा कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद दिया गया है.
![haryana congress general secretary and treasurer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4466501_casca.jpg)
बता दें कि बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव किए गए. अशोक तंवर को हटा कर कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाया गया. इन दोनों नेताओं के बनने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल जारी है. अब ये हरियाणा कांग्रेस में किए ये बदलाव कितने सफल साबित होते हैं ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें- 'आज सुरजेवाला को बैकवर्ड समाज याद आया, जब 10 साल राज में थे तब कहां थे?'