दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में हर पार्टी जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है. अगर बात हरियाणा कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है.
हरियाणा कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक हुई. ये बैठक हरियाणा कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव की अध्यक्षता में हुई. अजय यादव के अलावा इस बैठक के प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी मौजूद रहे.
चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में ये चर्चा की गई कि चुनाव के दौरान पार्टी का कैंपेन कैसे किया जाए.
ये भी पढ़िए: विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, हरियाणा में ये होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार !
बता दें कि जब से सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तभी से हरियाणा कांग्रेस को धार देने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश स्तर पर कई तरह की नियुक्तियां और कमेटियों का गठन किया जा चुका है. पिछले दिनों स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया गया.
इसके अलावा हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी का भी ऐलान किया. जिसका अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा को बनाया गया. वहीं अजय यादव को हरियाणा कैंपन कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख भी बनाया गया है.