चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा के पटल पर रखे गए सीएजी की रिपोर्ट पर हरियाणा में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. सीएजी की रिपोर्ट के बाद हरियाणा कांग्रेस हरियाणा सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरती नजर आ रही है. सीएजी में खनन में सामने आए अनियमितताओं को लेकर हाल ही में हरियाणा कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग से करवाए जाने की मांग रखी गई थी.
खनन के मुद्दे को राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने राज्यसभा में भी उठाया है. हालांकि कांग्रेस के नेता पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस पूरे मामले में अगर जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाती है तो ही सच्चाई सामने आएगी. साथ ही इस मामले में कांग्रेस ने हरियाणा सरकार को कोर्ट जाने समेत कई और रास्ते भी होने की भी चेतावनी दी है.
सरकार को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस
सीएजी की तरफ से हरियाणा की मनोहर सरकार पार्ट वन के दौरान अनियमितताओं का लेखा-जोखा हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान रखा गया. सीएजी की रिपोर्ट के बाद हरियाणा कांग्रेस हरियाणा सरकार पर खनन को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रही है. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे खनन घोटाला करार देते हुए इसे 65 सौ करोड़ से भी ज्यादा की राजस्व की हानि बताया है. हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा एवं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा सरकार पर कई आरोप लगाए थे.
सरकार और खनन माफिया की मिलीभगत- सैलजा
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा था कि इस पूरे मामले में हरियाणा सरकार अधिकारियों और खनन माफियाओं की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा खेल नहीं हो सकता. सैलजा ने कहा कि खनन ठेकेदारों ने नदियों का रुख तक मोड़ दिया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने बड़े स्तर पर गैरकानूनी तरीके से खनन किया गया. कुमारी सैलजा ने इस पूरे मामले को संसद में भी उठाने की बात कही थी. कुमारी सैलजा ने ये भी चेताया था कि अगर इस मामले में सरकार की तरफ से जांच सीटिंग जज से नहीं करवाई जाती तो कांग्रेस के पास कोर्ट जाने समेत और भी कई रास्ते हैं.
प्रदेश में हुआ करोड़ों का खनन घोटाला- सुरजेवाला
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कुछ आंकड़े रखते हुए और सीएजी की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए दावा किया था. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में खनन माफियाओं के चलते हरियाणा के राजस्व को 5 हजार करोड़ का चूना लगा है. सुरजेवाला ने कहा था कि जो वसूली नहीं की गई उसके समेत करीब 65 सौ करोड़ रुपए का हरियाणा की जनता को नुकसान हुआ है. सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएजी के बार-बार कहने पर भी सभी 95 खदानों पर सरकार की तरफ से जांच नहीं की गई.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा में कुमारी सैलजा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मामले में की जांच की मांग
क्या कहना है खनन मंत्री का ?
इस मामले को राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा की तरफ से राज्यसभा में उठाए जाने के सवाल पर हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी. जिसमें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. वहीं कांग्रेस की तरफ से इसे कई हजार करोड़ का घोटाला बताने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही है जो घोटालों का हिसाब रखती है. वहीं खनन ठेकेदारों से वसूली के नाम पर 7 सौ करोड़ रुपए के बकाया पर उन्होंने कहा कि खनन ठेकेदारों पर कार्रवाई कर उनकी प्रॉपर्टी को अटैच किया जाएगा.
किस स्तर पर होगी जांच !
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस की तरफ से इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है और इस मामले में हरियाणा सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं को भी उठाया जा रहा है. दूसरी तरफ खनन मंत्री की तरफ से इस पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया गया है लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले पर किस स्तर पर जांच करवाएगी.