चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे. बजट भाषण दिन के 12 बजे शुरू होगा. वहीं इस बार खास बात ये है कि सीएम बजट के लिए सूटकेस नहीं बल्कि टैब लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. ये पहली बार हो रहा है जब बजट टैब से पढ़ा जाएगा.
बजट से पहले सीएम ने अपने आवास पर वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की. वहीं अब हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हो गई है. सीएम 12 बजे बजट भाषण शुरू करेंगे.
जनता के हित में पेश करूंगा बजट- सीएम
बजट से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता उनकी है और वो जनता के हैं. इस नाते से मिलकर जनता का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के हित का बजट होगा और जो उनके अपेक्षाएं हैं. मैं उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, हालांकि मुख्यमंत्री ने बजट का स्वरूप क्या रहेगा इस पर खुलकर बात करने से इंकार करते हुए कहा कि बजट के दिन ही इस पर बात की जाएगी.