ETV Bharat / state

'संकट की घड़ी में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ हुई कारगार साबित' - haryana oph

हरियाणा सरकार ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को मुहैया करवाई गई मदद का विवरण दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में अप्रैल, मई व जून तीन महीनों का राशन नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.

haryana cm manohar lal on pm poor food scheme
haryana cm manohar lal on pm poor food scheme
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को संकट की इस घड़ी में राशन उपलब्ध करवाने के लिए आरंभ की गई 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ लोगों के लिए कारगर सिद्घ हुई है.

योजना के तहत अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे और अन्य प्राथमिकता वाले परिवारों (ओपीएच) के लाभार्थियों को प्रति सदस्य प्रति महीने पांच किलोग्राम गेहूं और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार आवंटित किया गया.

हरियाणा सरकार ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को मुहैया करवाई गई मदद का विवरण दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में अप्रैल, मई व जून तीन महीनों का राशन नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.

अप्रैल महीने में 98 प्रतिशत गेहूं और 93 प्रतिशत दाल वितरित की गई. इस प्रकार राज्य में इस योजना के तहत, तीनों श्रेणियों के लगभग 27 लाख परिवारों के एक करोड़ 20 लाख सदस्यों को 58,062 मीट्रिक टन गेहूं और 2,512 मीट्रिक टन दाल का वितरण किया गया.

इस प्रकार, राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को लगभग 154 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया. इसी प्रकार, राज्य सरकार द्वारा रोजमर्रा की अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे गेहूं या फोर्टिफाईड आटा, दो लीटर सरसों का तेल, एक किलोग्राम चीनी व एक किलोग्राम नमक भी उपलब्ध करवाया गया.

हरियाणा सरकार ने दावा किया कि राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और पात्र परिवारों को ही इस का लाभ मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अगर किसी लाभार्थी को कोई शिकायत है तो वो विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 और 1967 (बीएसएनएल) पर शिकायत दर्ज करवा सकता है. इसके अलावा, संबंधित जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से भी संपर्क किया जा सकता है.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को संकट की इस घड़ी में राशन उपलब्ध करवाने के लिए आरंभ की गई 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ लोगों के लिए कारगर सिद्घ हुई है.

योजना के तहत अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे और अन्य प्राथमिकता वाले परिवारों (ओपीएच) के लाभार्थियों को प्रति सदस्य प्रति महीने पांच किलोग्राम गेहूं और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार आवंटित किया गया.

हरियाणा सरकार ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को मुहैया करवाई गई मदद का विवरण दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में अप्रैल, मई व जून तीन महीनों का राशन नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.

अप्रैल महीने में 98 प्रतिशत गेहूं और 93 प्रतिशत दाल वितरित की गई. इस प्रकार राज्य में इस योजना के तहत, तीनों श्रेणियों के लगभग 27 लाख परिवारों के एक करोड़ 20 लाख सदस्यों को 58,062 मीट्रिक टन गेहूं और 2,512 मीट्रिक टन दाल का वितरण किया गया.

इस प्रकार, राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को लगभग 154 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया. इसी प्रकार, राज्य सरकार द्वारा रोजमर्रा की अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे गेहूं या फोर्टिफाईड आटा, दो लीटर सरसों का तेल, एक किलोग्राम चीनी व एक किलोग्राम नमक भी उपलब्ध करवाया गया.

हरियाणा सरकार ने दावा किया कि राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और पात्र परिवारों को ही इस का लाभ मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अगर किसी लाभार्थी को कोई शिकायत है तो वो विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 और 1967 (बीएसएनएल) पर शिकायत दर्ज करवा सकता है. इसके अलावा, संबंधित जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से भी संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.