चंडीगढ़: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से अच्छा प्रदर्शन किया है. चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के 36 पार्षद विजेता बने हैं. वहीं कांग्रेस के 19 पार्षद ही जीते हैं जबकि 12 स्थान पर अन्य को जीत मिली है.
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से एक बार फिर विधानसभा के विशेष सत्र की मांग को मुख्यमंत्री ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि सत्र की कोई जरूरत नहीं है. जन भावना भारतीय जनता पार्टी के साथ है और स्थानीय निकाय के चुनाव में 36 पार्षद पार्षदों का जीतना इसे साबित भी करता है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कोरोना काल में हरियाणा सरकार की तरफ से कैदियों को पेरोल दी गई थी. प्रदेश में ऐसे करीबन 4,548 कैदी हैं. सरकार ने आज इनकी भी पेरोल की अवधि बढ़ा दी है. सरकार ने 2071 कैदियों की पैरोल 15 फरवरी तक और 2117 कैदियों की पैरोल 31 मार्च तक बढ़ा दी है.
1 लाख गरीब परिवारों के लिए ये योजना लाएगी सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से अगले साल 1 अप्रैल से एक नई योजना शुरू की जाएगी. जिसके तहत एक लाख गरीब परिवारों को सरकार रोजगार की ट्रेनिंग देकर उनका आय बढ़ाने का काम करेगी. इसके तहत क्रीड योजना से प्रदेश के सबसे गरीब 1 लाख परिवारों को चुना जाएगा. योजना के तहत लाभार्थियों को आउटसोर्सिंग के जरिए रोजगार या फिर उनके पैतृक काम को बढ़ाने में भी मदद दी जाएगी.
बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि को लेकर ये बोले सीएम
हरियाणा में 1 जनवरी से बुढ़ापा पेंशन बढ़ाई जाने पर मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते प्रदेश 12 हजार करोड़ के घाटे का सामना कर रहा है. इसके बावजूद भी सरकार ने जरूरी खर्चों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की, लेकिन बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि करने के लिए वित्त विभाग से जानकारी लेंगे.
मेरा पानी-मेरी विरासत योजना
फसलों के विविधीकरण के लिए शुरू की गई 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार एकड़ पर किसानों ने सरकार की योजना को अपनाया है, जबकि सरकार ने करीब एक लाख एकड़ भूमि पर फसल विविधीकरण का लक्ष्य रखा था. फसल विविधीकरण अपनाने वाले सभी किसानों को सरकार की तरफ से सभी किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी.
भ्रष्टाचार पर बीजेपी ने लगाम लगाई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने आते ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कुछ योजनाएं शुरू की है. जिन पर तेजी से काम जारी है. अब तक प्रदेश में रजिस्ट्रेशन, ई-वे बिल, ट्रांसपोर्ट और पुलिस विभाग में बड़े बदलाव जैसा काम किया गया है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सिस्टम हरियाणा में पिछली सरकारों की देन है और एकदम से ठीक नहीं किया जा सकता है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने इसे ठीक करने की शुरुआत की है और धीरे-धीरे इस पर लगाम लगाई जा रही है. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार में कभी भी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कदम नहीं उठाए गए.
ये भी पढे़ं- विशेष सत्र के लिए मैं राज्यपाल को फिर पत्र लिखूंगा, अकेले मिलने को भी तैयार: हुड्डा