ETV Bharat / state

डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ CM ने की बैठक, 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 3:41 PM IST

हरियाणा के डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ सीएम मनोहर लाल ने आज बैठक की. इश दौरान सीएम अधिकारियों को 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं. (Haryana CM Manohar Lal meeting in chandigarh)

Haryana CM Manohar Lal holds meeting with official
डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ सीएम मनोहर लाल ने की बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात अधिकारियों के साथ लगातार बैठके ले रहे हैं. इस बैठक में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक सही समय और सही तरीके से पहुंच रहा है या नहीं लगातार समीक्षा करते रहते हैं. इसी कड़ी में आज सीएम मनोहर लाल ने आज डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को दो सप्ताह के अंदर स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, इस बैठक में अधिकारियों को अगले 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों और जिला अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि मई महीने में खराब फसल का मुआवजा बांटने का काम पूरा हो ये सुनिश्चित करें.

इस बैठक के बाद सीएम ने मनोहर लाल ने कहा कि, पिछला वित्तीय वर्ष अभी खत्म हो रहा है. अगले वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट पास हुआ है. उसकी योजना और हमारे संकल्पों को लेकर अधिकारियों के साथ बात हुई. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस बैठक में अधिकारियों के साथ कई सरकार की योजनाएं जैसे परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, स्वामित्व योजना पर भी चर्चा की गई.

सीएम ने कहा कि, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जनता की समस्या सुनें. इन 2 घंटों में राज्य सरकार की तरफ से कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस या बैठक भी नहीं की जाएगी. सीएम ने कहा कि बैठक में स्थानीय संस्थाओं को स्वायत्तता और बजट देने पर भी बात हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्थाओं का बचा हुआ पैसा 31 मार्च तक उनको देने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने कहा कि, ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए आज ही 200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा जिस गांव में कोई कम्युनिटी सेंटर नहीं है, वहां कम्युनिटी सेंटर खोलने के लिए भी प्रस्ताव मंगाने की बात हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी और तोशाम की जमीन के कलेक्टर रेट पर जन सुनवाई, बीजेपी विधायक बोले- लोगों को दी जाएगी राहत

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात अधिकारियों के साथ लगातार बैठके ले रहे हैं. इस बैठक में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक सही समय और सही तरीके से पहुंच रहा है या नहीं लगातार समीक्षा करते रहते हैं. इसी कड़ी में आज सीएम मनोहर लाल ने आज डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को दो सप्ताह के अंदर स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, इस बैठक में अधिकारियों को अगले 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों और जिला अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि मई महीने में खराब फसल का मुआवजा बांटने का काम पूरा हो ये सुनिश्चित करें.

इस बैठक के बाद सीएम ने मनोहर लाल ने कहा कि, पिछला वित्तीय वर्ष अभी खत्म हो रहा है. अगले वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट पास हुआ है. उसकी योजना और हमारे संकल्पों को लेकर अधिकारियों के साथ बात हुई. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस बैठक में अधिकारियों के साथ कई सरकार की योजनाएं जैसे परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, स्वामित्व योजना पर भी चर्चा की गई.

सीएम ने कहा कि, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जनता की समस्या सुनें. इन 2 घंटों में राज्य सरकार की तरफ से कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस या बैठक भी नहीं की जाएगी. सीएम ने कहा कि बैठक में स्थानीय संस्थाओं को स्वायत्तता और बजट देने पर भी बात हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्थाओं का बचा हुआ पैसा 31 मार्च तक उनको देने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने कहा कि, ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए आज ही 200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा जिस गांव में कोई कम्युनिटी सेंटर नहीं है, वहां कम्युनिटी सेंटर खोलने के लिए भी प्रस्ताव मंगाने की बात हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी और तोशाम की जमीन के कलेक्टर रेट पर जन सुनवाई, बीजेपी विधायक बोले- लोगों को दी जाएगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.