ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में जारी हुआ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिए क्या है मामला - सीएम मनोहर लाल खट्टर का मृत्यु प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र (Fake death certificate of Manohar Lal Khattar) जारी हुआ है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या मामला है?

Fake death certificate of Manohar Lal Khattar
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का मृत्यु प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:34 PM IST

सोनभद्र/चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है. मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो अधिकारियों में खलबली मच गई. इसके बाद पन्नूगंज शाहगंज पीएचसी से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र का स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई. जहां पूरा मामला फर्जी पाया गया. प्रशासन शरारत करने वालों की तलाश में जुट गया है.

सीएमओ आरएस ठाकुर के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया. जिसमें मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंस लाल के नाम से 2 फरवरी 2023 को यह मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है. उनकी मृत्यु 5 मई 2022 को होना बताया गया है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री का पता प्रेमनगर करनाल हरियाणा भी डाल दिया गया है. माता का नाम प्रमाणपत्र में शांति देवी और मृतक मनोहरलाल खट्टर की उम्र 68 वर्ष दिखाया गया है. मृत्यु का स्थान पन्नूगंज उर्फ शाहगंज पीएचसी बताया गया है. शरारती तत्वों ने यह मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया.

Fake death certificate of Manohar Lal Khattar
मनोहर लाल खट्टर का पर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

सीएमओ ने प्रमाण पत्र को बताया फर्जी: सीएमओ आरएस ठाकुर ने बताया कि इस प्रमाणपत्र के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है. सीएमओ ने कहा कि सोनभद्र में शाहगंज और पन्नूगंज में पीएचसी ही नहीं है. बल्कि वहां पर सीएचसी है. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी है. इस पर बारकोड भी अंकित नहीं है. ऐसे में किसी शरारती तत्व ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. यह फर्जी सर्टिफिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि जो फर्जी सर्टिफिकेट बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश का बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू, पुरुषों के जींस, टीशर्ट, और महिलाओं के स्कर्ट और शॉर्ट्स पर बैन

सोनभद्र/चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है. मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो अधिकारियों में खलबली मच गई. इसके बाद पन्नूगंज शाहगंज पीएचसी से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र का स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई. जहां पूरा मामला फर्जी पाया गया. प्रशासन शरारत करने वालों की तलाश में जुट गया है.

सीएमओ आरएस ठाकुर के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया. जिसमें मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंस लाल के नाम से 2 फरवरी 2023 को यह मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है. उनकी मृत्यु 5 मई 2022 को होना बताया गया है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री का पता प्रेमनगर करनाल हरियाणा भी डाल दिया गया है. माता का नाम प्रमाणपत्र में शांति देवी और मृतक मनोहरलाल खट्टर की उम्र 68 वर्ष दिखाया गया है. मृत्यु का स्थान पन्नूगंज उर्फ शाहगंज पीएचसी बताया गया है. शरारती तत्वों ने यह मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया.

Fake death certificate of Manohar Lal Khattar
मनोहर लाल खट्टर का पर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

सीएमओ ने प्रमाण पत्र को बताया फर्जी: सीएमओ आरएस ठाकुर ने बताया कि इस प्रमाणपत्र के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है. सीएमओ ने कहा कि सोनभद्र में शाहगंज और पन्नूगंज में पीएचसी ही नहीं है. बल्कि वहां पर सीएचसी है. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी है. इस पर बारकोड भी अंकित नहीं है. ऐसे में किसी शरारती तत्व ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. यह फर्जी सर्टिफिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि जो फर्जी सर्टिफिकेट बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश का बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू, पुरुषों के जींस, टीशर्ट, और महिलाओं के स्कर्ट और शॉर्ट्स पर बैन

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.