अमृतसर/चंडीगढ़: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की जनता के दरबार के साथ-साथ डेरों पर सक्रियता शुरू हो गई है. यानी नेताओं की डेरों की परिक्रमा भी शुरू हो गई है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पंजाब दौरे पर है. सीएम मनोहर लाल आज अमृतसर और जालंधर पहुंचे. मुख्यमंत्री अपने दौरे के तहत राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास भी पहुंचे.
सीएम के दौरे के क्या है मायने?: इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी मुलाकात की. इस दौरान उनकी विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है. लेकिन, सीएम का डेरा ब्यास प्रमुख से मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में आने वाले 2024 के चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस पर पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
डेरा ब्यास का पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में बड़ा प्रभाव: बता दें कि, डेरा ब्यास का पंजाब ही नहीं, हरियाणा और हिमाचल में भी बड़ा प्रभाव है. इतना ही नहीं विदेशों में भी डेरे के समर्थक बड़ी संख्या में है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डेरा ब्यास गए थे. भले ही डेरा ब्यास का राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं है. डेरा ब्यास में सिर्फ बीजेपी के ही नहीं विभिन्न दलों के नेता पहुंचते हैं, जो भी नेता उनसे मुलाकात करता है उसके राजनीतिक मायने भी निकाले जाते हैं. हालांकि डेरे का सीधे तौर पर किसी भी राजनीतिक दल से कोई सीधा संबंध नहीं है. बता दें कि डेरा ब्यास 130 साल बना आध्यात्मिक केंद्र है, यह अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए नामांकन शुरू, जानिए कब तक और कैसे करें आवेदन