दिल्ली/चंडीगढ़: एनसीआर प्लानिंग बोर्ड (NCR Planning Board) की आज दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने भी हिस्सा लिया. मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने की. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का लगभग 56% एरिया एनसीआर में आता है उसी की प्लानिंग के लिए समय-समय पर बैठक होती है.
उन्होंने कहा कि 2041 के मास्टर प्लान को लेकर विचार विमर्श किए गए हैं. अलग-अलग प्रदेशों की तरफ से सुझाव इस बैठक में दिए गए. सभी सुझाव के आधार पर आने वाले समय में ड्राफ्ट बनेगा. कुछ प्रदेशों ने एनसीआर क्षेत्र को बढ़ाने को कहा तो कुछ प्रदेशों ने एनसीआर क्षेत्र घटाने के लिए अपनी बात रखी. हरियाणा में जितना एनसीआर का क्षेत्र है उतना ही रहेगा. बता दें कि, इस वक्त एनसीआर (NCR) में हरियाणा के कुल 22 जिलों में से 14 जिले शामिल हैं. जो 25,327 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैले हुए हैं. एनसीआर में राज्य का सबसे बड़ा क्षेत्रफल 45.98% है. इसकी तुलना में, उत्तर प्रदेश में 26.92% (आठ जिले) क्षेत्र का हिस्सा है और राजस्थान में 24.41% (दो जिले) हैं. दिल्ली का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सिर्फ 2.69% है.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को संघ के कार्यक्रमों में जाने की छूट, कांग्रेस बोली- सरकार चला रहे हैं या RSS की पाठशाला
उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में एनवायरमेंट को लेकर अगर किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो एनवायरमेंट मिनिस्ट्री के सामने रखी जाएगी. वाहनों पर एनसीआर का रूल लागू होगा तो पुराने वाहन बड़ी संख्या में बाहर हो जाएंगे, इसको लेकर पर्यावरण मंत्रालय से बातचीत की जाएगी. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हरियाणा के किसानों के पराली जलाने पर दिल्ली में प्रदूषण होने के आरोपों पर सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में किसी प्रकार की कोई पराली नहीं जलाई जा रही है. हरियाणा में लगातार सरकार पराली खरीदने का काम कर रही हैं.