चंडीगढ़: हरियाणा और दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. दोनों राज्यों की सरकारें एक दूसरे पर ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी है.
गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लगातार केंद्र के साथ संपर्क बना हुआ है. उन्होंने बताया कि भिवाड़ी प्लांट ने अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी, इसके बाद पानीपत से जा रहे हमारे एक कैंटर से ऑक्सीजन निकाल ली गई, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई में काफी दिक्कतें देखने को मिली थी. हालांकि अब रोस्टर बन गया है दिल्ली को ऑक्सीजन भेजी जा रही है.
पानीपत से दिल्ली को सप्लाई होगी ऑक्सीजन
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पानीपत से दिल्ली को 170 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई है, बुधवार से रोस्टर भी बन गया है. केंद्र से दिल्ली और पंजाब को दो ट्रक और एक ट्रक हरियाणा को मिल रहा है.
दोनों मुख्यमंत्रियों ने की फोन पर बात
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी फोन आया था, उनसे बातचीत कर बताया गया है अब सभी व्यवस्था ठीक हो गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से बात कर ऑक्सीजन सप्लाई और ट्रांसपोर्टेशन संबंधी सभी समस्याओं का समाधान निकाल लिया है.
ये पढ़ें- दिल्ली सरकार ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन, भड़के विज
क्या है हरियाणा-दिल्ली में ऑक्सीजन विवाद?
बता दें कि दो दिन पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा का ऑक्सीजन दिल्ली सरकार की तरफ से जब्त करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन टैंकर को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ भेजने का फैसला किया. वहीं बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने भी हरियाणा पर ऑक्सीजन सप्लाई रोकने का आरोप लगाया और केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा देने की मांग की.
ये पढ़ें- गृहमंत्री विज ने राहुल और प्रियंका गांधी के बयानों पर किया पलटवार