चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने चंडीगढ़ में एक ई-बुक लॉन्च की. वहीं इस मौके पर जननायक जनता पार्टी की तरफ से किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई के आश्वासन पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है.
सीएम ने बताई लाठीचार्ज की परिभाषा
सीएम ने कहा कि किसी तरह का लाठीचार्ज का ऑर्डर दे दिया गया होता तो उसे लाठीचार्ज माना जाता. सीएम ने कहा लाठीचार्ज की क्या होता है इस पर भी चर्चा करनी होगी. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज तब माना जाता अगर सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी किया जाता है. मगर लाठीचार्ज को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया. जो हुआ लाठीचार्ज है या नहीं यह भी चर्चा का विषय है. मुख्यमंत्री यह भी कहते नजर आए के भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भी लाठी चलनी होती है. लाठीचार्ज की भी परिभाषा होती है.
सेल्प डिफेंस में चलीं लाठियां
वही मुख्यमंत्री अभी कहते नजर आए कि कुछ लोग वहां पर सादे कपड़ों में मौजूद थे इस दौरान किसानों ने वाली से बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया. जिसमें सिविल वर्दी में खड़े सीआईए के लोगो पर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को कानून व्यवस्था को नहीं तोड़ने दिया जाएगा और किसी को कानून में हाथ में लेने की अनुमति नहीं है. यह सिर्फ डिफेंस में हुआ है. कोई बड़ा विषय नहीं है जिसे तूल दिया जाए.
किसानों के लिए आजादी लेकर आए हैं ये अध्यादेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर लाए जा रहे अध्यादेशों पर कहा कि किसानों की आजादी का दिन है, इसमें आजादी मिलेगी कि किसान मंडी परिसर से बाहर अपनी फसल बेच सकता है. जबकि पहले ऐसी आजादी नहीं थी. वहीं सीएम ने कहा किसानों के पीछे ऐसी ताकते हैं, जिनके अपने मंसूबे हैं. इनकों किसानों से कोई लेना देना नहीं है. सीएम ने कहा कि किसान खर्चे को हमें कम करना है, ऐसे में जिनको इससे नुकसान होता है वहीं लोग विरोध करवा रहे हैं.
सीएम ने की बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना काल के दौरान अपने कार्यकर्ताओं की तरफ से लोगो की मदद को लेकर प्रशंसा की. ओपी धनखड़ ने कहा के उनके पार्टी के 90,000 कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान सेवा का कार्य किया है जबकि 1 लाख 16,000 कार्यकर्ताओं ने पीएम फंड में योगदान दिया है.
लॉकडाउन में की प्रवासियों की मदद
इसी के साथ प्रवासी लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. करीब 1 करोड़ 46 लाख भोजन के पैकेट 13 लाख राशन के पैकेट वितरित किए गए. वहीं 20 लाख से अधिक सेनीटाइजर और 20 लाख से अधिक मास्क वितरित किए गए. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई कार्य की सराहना की.
ये भी पढ़िए: कृषि विधेयक के विरोध में जारी आढ़तियों की हड़ताल, मंडियों में नहीं हो रही खरीद