ETV Bharat / state

बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री परिवर्तन के बीच पीएम मोदी से मिले मनोहर लाल - हरियाणा सीएम मनोहर लाल न्यूज

बीजेपी शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्री बदलने का दौर जारी है. उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात को नए मुख्यमंत्री मिल चुके हैं. ऐसे में चर्चा में है कि उत्तराखंड से चली बयार हरियाणा पहुंचने वाली है. इन्हीं कयासों के बीच गुरुवार को हरियाणा के सीएम का पीएम, होम मिनिस्टर और आरएसएस के नेताओं के साथ मुलाकात के लिए पहुंचना इन हवाओं को कई रुख दे रहा है.

manohar-lal-meet-prime-minister-narendera-modi
मुख्यमंत्री बदलाव के बीच पीएम मोदी से मिले मनोहर लाल
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात (Manohar lal meet Prime minister Modi) करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी संगठन गुजरात के बाद अब हरियाणा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है.

हालांकि मीटिंग के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई दी. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को प्रदेश की नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की है. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम को करनाल लाठी चार्ज के बारे में भी जानकारी दी है. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिंघु बॉर्डर पर रास्ता खोलने को लेकर सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों को भी विस्तार से बताया.

पीएम से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम मनोहर लाल, देखिए वीडियो

राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं, इसके साथ ही हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर तीन बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्रियों को बदल (4 chief ministers resigned of 3 states) चुकी है. इसकी शुरूआत हुई उत्तराखंड से हुई और बयार चलते-चलते गुजरात तक पहुंची. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बयार हरियाणा की ओर रुख कर सकती है.

ये पढ़ें- गुजरात के बाद क्या हरियाणा में भी बदले जायेंगे मुख्यमंत्री? पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

क्यों लगाए जा रहे हरियाणा के सीएम के बदलने के कयास: जानकारों की मानें तो बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार और इसके अलावा निकाय चुनाव में बीजेपी की सोनीपत और अंबाला में हार हुई. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बीजेपी बैकफुट पर नजर आई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच कई विवाद सामने आए हैं. दोनों के बीच का विवाद हाईकमान तक भी पहुंचा है. इन सभी वजहों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अगला नंबर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हो.

जेजेपी का प्रेशर: जानकारों का मानना है कि हरियाणा में सरकार की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर दबाव डाल रही है कि वो जल्द से जल्द किसानों से बात कर समस्या का समाधान करें. सरकार में गंठबंधन की पार्टी होने की वजह से जेजेपी के नेताओं को भी किसानों को भारी विरोध झेलना पड़ना. ऐसे में कहा जा रहा है कि जेजेपी के दबाव की वजह से केंद्र कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

ये पढ़ें- विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले क्यों विदा हुए विजय रूपाणी ?

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई दी. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को प्रदेश की नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की है. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम को करनाल लाठी चार्ज के बारे में भी जानकारी दी है. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिंघु बॉर्डर पर रास्ता खोलने को लेकर सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों को भी विस्तार से बताया.

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात (Manohar lal meet Prime minister Modi) करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी संगठन गुजरात के बाद अब हरियाणा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है.

हालांकि मीटिंग के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई दी. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को प्रदेश की नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की है. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम को करनाल लाठी चार्ज के बारे में भी जानकारी दी है. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिंघु बॉर्डर पर रास्ता खोलने को लेकर सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों को भी विस्तार से बताया.

पीएम से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम मनोहर लाल, देखिए वीडियो

राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं, इसके साथ ही हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर तीन बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्रियों को बदल (4 chief ministers resigned of 3 states) चुकी है. इसकी शुरूआत हुई उत्तराखंड से हुई और बयार चलते-चलते गुजरात तक पहुंची. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बयार हरियाणा की ओर रुख कर सकती है.

ये पढ़ें- गुजरात के बाद क्या हरियाणा में भी बदले जायेंगे मुख्यमंत्री? पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

क्यों लगाए जा रहे हरियाणा के सीएम के बदलने के कयास: जानकारों की मानें तो बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार और इसके अलावा निकाय चुनाव में बीजेपी की सोनीपत और अंबाला में हार हुई. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बीजेपी बैकफुट पर नजर आई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच कई विवाद सामने आए हैं. दोनों के बीच का विवाद हाईकमान तक भी पहुंचा है. इन सभी वजहों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अगला नंबर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हो.

जेजेपी का प्रेशर: जानकारों का मानना है कि हरियाणा में सरकार की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर दबाव डाल रही है कि वो जल्द से जल्द किसानों से बात कर समस्या का समाधान करें. सरकार में गंठबंधन की पार्टी होने की वजह से जेजेपी के नेताओं को भी किसानों को भारी विरोध झेलना पड़ना. ऐसे में कहा जा रहा है कि जेजेपी के दबाव की वजह से केंद्र कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

ये पढ़ें- विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले क्यों विदा हुए विजय रूपाणी ?

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई दी. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को प्रदेश की नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की है. सीएम ने कहा कि मैंने पीएम को करनाल लाठी चार्ज के बारे में भी जानकारी दी है. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिंघु बॉर्डर पर रास्ता खोलने को लेकर सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों को भी विस्तार से बताया.

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.