चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज शाम दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे. खबर है कि चंडीगढ़ में विधायकों के डिनर के बाद आज दिल्ली में सांसदों का रात्रि भोज होगा. इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा हरियाणा बीजेपी प्रभारी, विनोद तावडे, संगठन मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आवास पर रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. इस रात्रि भोज में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा के सभी मंत्री (बीजेपी कोटा) भी डिनर में मौजूद रहेंगे. डिनर की टेबल पर मौजूदा राजनीतिक माहौल, पंचायत -नगर निकाय चुनाव, चंडीगढ़ पर पंजाब सरकार के प्रस्ताव, सरकार-संगठन से जुड़े विषयों समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें कि इससे पहले शनिवार को पंचकुला में पार्टी की मैराथन बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और तमाम बीजेपी नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-आज आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे टीएमसी नेता अशोक तंवर, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP