चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली कैबिनेट बैठक हुई है. ये बैठक चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हुई. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 28 एजेंडों पर चर्चा हुई. इस बात की जानकारी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दो मार्च से विधानसभा के बजट सत्र शुरू होगा. कैबिनेट की बैठक में कुल 28 एजेंडों पर चर्चा हुई है.
प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि आजादी से पहले के कानूनों को खत्म करेंगे. इसमें वो कानून शामिल है जिनकी उपयोगिता खत्म हो चुकी है. वे सभी कानून खत्म किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि साल 1947 से पहले के 20 पुराने कानून को प्रदेश रिपील करेगी. इन कानूनों को खत्म करने के लिए इस बार विधानसभा में इसको लेकर बिल लाया जाएगा.
ये पढ़ें- CBSE Term 1 Result 2022: 10वीं और 12वीं टर्म-1 रिजल्ट होंगे जारी, सीबीएसई वेबसाइट क्रैश
धर्मांतरण के लिए बनाया सख्त अधिनियम- सीएम ने कहा कि हरियाणा में धर्मांतरण को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि धर्मांतरण को कानूनी रूप से रोक रहे हैं. धर्मातरण को लेकर 20 साल पहले की सुविधाएं लागू रहेगी. धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त अधिनियम बनाया गया है. जबरदस्ती या पैसों के लालच देकर धर्मांतरण करने के मामलों को देखते हुए, इस बार अधिनियम विधानसभा में लाया जाएगा, जिसमें सज़ा और जुर्माना दोनों होंगे. सीएम ने यह भी कहा कि अगर कोई धर्मांतरण अपनी इच्छा से करना चाहता है तो उसके लिए पहले से आवेदन देना होगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में इस बैठक में प्रदेश सरकार की एयरोस्पेस और रक्षा नीति पर चर्चा की गई है. इसके साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग के ग्रुप-ख के सेवा नियम-2012 में संशोधन के बारे में भी बात हुई है. स्कूल शिक्षा विभाग के क्लास थ्री के कर्मियों के सेवा नियमों के सेवा नियमों में भी बदलाव की भी संभावना जताई जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP