चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की 4 अगस्त को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में खास तौर पर विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र की तारीख पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 7 जातियां SC में शामिल, स्टेट पुलिस अवॉर्ड को मंजूरी, पंचायती राज नियम 1995 में संशोधन
कैबिनेट बैठक को देखते हुए चर्चा है कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र इसी महीने के आखरी सप्ताह तक हो सकता है. मानसून सत्र के अलावा कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है. इस कैबिनेट की बैठक में किसानों को मुआवजे समेत स्टेट गैरेज स्कीम में भी संशोधन को मंजूरी मिल सकती है. दरअसल पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान भी इस संबंध में प्रस्ताव रखे गये थे लेकिन उसे अगली बैठक के लिए टाल दिया गया था.
4 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कुछ अधिकारियों के सेवा विस्तार को लेकर भी सरकार कोई फैसला ले सकती है. यानी कुछ अधिकारियों के सेवा विस्तार को इस कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है. बता दें कि बीती 4 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी. जिसमें 5 जातियों को एससी वर्ग में शामिल करने के साथ-साथ स्टेट पुलिस अवार्ड को मंजूरी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति नियम 2023 को मिली मंजूरी, हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में हुआ फैसला