चंडीगढ़: हरियाणा में सरकार को बने हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया था. इसको लेकर राजनीतिक गलियारे और मीडिया जगत में सभी जगह चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. लेकिन इन चर्चाओं को विराम देते हुए हरियाणा मंत्रिमंडल में विस्तार होने जा रहा है. ऐसे में अब जैसे-जैसे दिन गुजरता जा रहा है, हलचलें साफ देखी जा रही है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि मंत्री कौन बनेगा. जिसे लेकर गठबंधन के नेताओं में खलबली की स्थिति है. वहीं अब जानकारी सामने आई है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटला ने अपने विधायक को लंच (dushyant chautala invited jjp mlas for lunch) पर बुलाया है.
सूत्रों के मुताबिक इस लंच के दौरान दुष्यंत चौटाला हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार को लेकर विधायकों के सामने स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस लंच को पूर्णरूप से जेजेपी की ओर से राजनीतिक प्रितिक्रिया तय करेना का कार्यक्रम बताया जा रहा है. जानकारी है कि आज शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मंत्रिमंडल के नए मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता का शपथ लेंगे.
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता बनना चाहते हैं मंत्री?
राजनीतिक गलियारों में ऐसी भी चर्चा है कि वर्तमान विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyanchand gupta) और हिसार से विधायक कमल गुप्ता में से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. यह दोनों वैश्य समाज से आते हैं. ऐसे में इनमें से एक का मंत्री बनना लगभग तय है. पार्टी सूत्रों की माने तो ज्ञान चंद गुप्ता काफी लंबे समय से मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में अगर ज्ञान चंद गुप्ता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो या तो पार्टी जिस मंत्री को हटाएगी उसे विधानसभा स्पीकर के पद पर आसीन करेगी या फिर किसी और को भी इसके लिए आगे बढ़ा सकती है.
ये पढे़ं- आज होगा हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन बनेगा नया मंत्री और किसकी होगी छुट्टी
जेजेपी से कौन बनेगा मंत्री?
जेजीपी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरे की बात करें तो सबसे आगे नाम देवेंद्र बबली (Devender Singh Babli) का चल रहा है. दरअसल देवेंद्र बबली वही नेता हैं जो कभी किसान आंदोलन के मामले को लेकर खुद की पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे थे. ऐसे में उन को शांत करना पार्टी के लिए जरूरी होगा. हो सकता है उनको मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी नाराजगी को भी जेजेपी दूर करने की कोशिश करे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App