ETV Bharat / state

Haryana budget session: मंगलवार को रजिस्ट्री मामले को लेकर हुआ हंगामा, सीएम ने जांच की बात कही

HARYANA BUDGET SESSION 2022
HARYANA BUDGET SESSION 2022
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:08 PM IST

16:42 March 15

बजट सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

बजट सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

16:41 March 15

सदन में आज की डबल सिटिंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ

  • बजट पर चर्चा के लिए ज्यादा समय दिए जाने की विपक्ष की मांग
  • इसी के चलते आज की सीटिंग को डबल किया
  • सदन में आज की डबल सिटिंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ
  • पहली सिटिंग 1:30 खत्म होगी जबकि दूसरी सिटिंग 2:30 से 6:30 रहेगी

16:38 March 15

सीएम मनोहर लाल ने सदन में की बड़ी घोषणा

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सदन में जवाब
  • कृषि जमीन को वेकेंट दिखाकर रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होती रही है
  • 7A को सख़्ती से सरकार ने लागू किया है-- सीएम
  • सीएम ने कहा 60 हजार रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी हुई ये सरकार ने माना नहीं है बल्कि जाना है
  • सीएम ने कहा सरकार ने खुद अपने स्तर पर अनियमितता सामने आने पर इनकी जांच करवाई है
  • सीएम ने कहा तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को एफसीआर ने नोटिस जारी किया है और जवाब मांगं है
  • सीएम ने कहा भ्रष्टाचार को हम बर्दाश्त नहीं कर रहे और सख्त कार्रवाई कर रहे हैं
  • इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने करनाल में डीटीपी और तहसीलदार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
  • सीएम ने कहा इन्हें हमने खुद पकड़ा है विपक्ष के लोगों ने कोई शिकायत नहीं दी
  • 2010 से लेकर 2016 तक की 7A के उल्लंघन के मामलों की जांच करवाई जाएगी- सीएम
  • सीएम ने कहा इन सभी कहा 2010 से 2016 के बीच की सभी तहसीलों की 7A के उल्लंघन की जांच होगी

16:37 March 15

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का सदन में बयान

  • इनेलो विधायक अभय चौटाला ने रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मामले में पैसों के आरोप लगाए हैं
  • अभय चौटाला ने पैसों के जो आरोप हैं उसके तथ्य सदन में रखें
  • स्पीकर ने कहा मैंने भी खुद उनको इस मामले में पहले ही कह दिया है जो आरोप लगाए हैं उनके तथ्य दिए जाएं
  • सीएम मनोहर लाल ने कहा सदन में कांग्रेस विधायक रघुवीर क़ादियान ने भी भ्रष्टाचार में डीसी का ज़िक्र किया था लेकिन नाम नहीं लिया है उनका नाम बताएं
  • सीएम ने कहा अगर क़ादियान जी नाम नहीं बताते तो स्पीकर इस मामले में संज्ञान ले

16:35 March 15

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में जवाब दिया

  • कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने जो जानकारी दी है एक रजिस्ट्री की उसकी जांच करवाई जाएगी
  • दुष्यंत ने कहा जो करवाई इन मामलों बनती है वो जरूर की जाएगी
  • दुष्यंत ने कहा 7A कोई नया कानून नही है ये काफी पहले इसी विधानसभा में पारित हुआ है
  • कॉलोनाइजर को प्रमोट करने वालों ने 7A को सख्ती के साथ लागू नहीं किया
  • किरण चौधरी ने दुष्यंत के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया
  • कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा ये रजिस्ट्रियों में घोटाले का कारण क्या है
  • तहसीलों में आम और खास का फर्क है इसलिए दिक्कत लोगों को आ रही हैं
  • नीरज शर्मा ने कहा जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाता है उनको बहाल होने के बाद पब्लिक डीलिंग की जगह से दूर रखा जाना चाहिए
  • कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा सरकार ने खुद माना है रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी हुई है
  • किरण ने कहा 7A की धज्जियां उड़ाई गई है भले ही स्टैम्प ड्यूटी का नुकसान नही हुआ सरकार ये मान रही है लेकिन कॉलोनाइजर ने लोगों को लूट लिया है
  • किरण ने कहा सस्पेंड करके छोड़ना किसी अधिकारी के लिए सज़ा नहींं है
  • पौने दो साल हो गए है रजिस्ट्रियों के मामले में कोई कार्रवाई पूरी नहीं हुई है-- किरण चौधरी
  • जो रजिस्ट्रियों को गलत तरीके से किया गया है उनका क्या होगा-- किरण चौधरी
  • किरण ने कहा हर जगह घोटाले हो रहे हैं यानी अंधेर नगरी चौपट राजा

16:34 March 15

सदन में रजिस्ट्रियों के मामले में आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई

  • इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदन में कह प्रदेश में रजिस्ट्री के मामले में अनियमितताएं सामने आ रही है
  • करनाल और गुरुग्राम डिवीजन में लगभग 30774 से अधिक रजिस्ट्रियों गलत तरीके से की गई हैं इनमें से करीब 8182 करनाल जिले में हुई हैं जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है
  • निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा सरकार मानती है रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी हुई है फिर कार्रवाई करने में दिक्कत क्या है
  • कुंडू ने कहा दोहरा मापदण्ड सरकार अपना रही है
  • उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा एनओसी लिए बिना गलत तरीके से रजिस्ट्रियों के मामले में जांच पर कार्रवाई हुई है
  • दुष्यंत ने कहा करनाल में भी तहसीलदार को पकड़ा है वो इसी तरह के मामलों में संलिप्त था
  • दुष्यंत ने कहा पहले 7A से एनओसी नही ली जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने पारदर्शिता के चलते ये कदम उठाए है
  • सेल डीड का राजस्व प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है -- दुष्यंत चौटाला
  • दुष्यंत ने कहा जो दोषी है उनको बख्शा नहीं जाएगा
  • इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा 22 जिलों में तहसीलदार लगाकर उनको प्रदेश भर में अलग-अलग सब डिवीजन का चार्ज दे रखा है
  • अभय ने कहा जिन सब डिवीजन में उनको एडिशनल चार्ज दिया है क्या सरकार के पास अन्य तहसीलदार नहीं
  • अभय ने कहा करनाल में भी तहसीलदार और डीटीपी को विजिलेंस ने पकड़ा है
  • अभय चौटाला ने कहा सरकार को जो रिपोर्ट मिली है उसमें जिन तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है

16:31 March 15

बजट पर चर्चा करते हुए जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने उठाये गम्भीर सवाल

  • बेरोजगार युवाओं की आवाज मजबूत करते हुए कुंडू ने सरकार की नीयत और नीतियों पर किये कटाक्ष
  • उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में मात्र 598 करोड़ रुपये का प्रावधान अपर्याप्त
  • सरकार ने बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन देने का वादा किया था लेकिन किया इसके उलट, बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है - बलराज कुंडू
  • सरकार ने बुजुर्गों से किया वादा पूरा नहीं किया - बलराज कुंडू
  • OPS की मांग को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी सड़कों पर हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, जबकि 1 दिन का MLA भी पेंशन का हकदार हो जाता है
  • 35-35 साल सरकार की नीतियों को लागू करने में अपना जीवन लगाने वाले कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बन्द क्यों ?
  • सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं कई हजार पद - बलराज कुंडू
  • खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया- बलराज कुंडू
  • शिक्षा विभाग में 38 हजार से अधिक अध्यापकों के पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं
  • कई साल से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया : बलराज कुंडू
  • सरकार ने गरीबों को घर देने की बात कही थी लेकिन इसका कोई बंदोबस्त नहीं
  • बजट में सभी बातें हवा हवाई दिखी - बलराज कुंडू
  • बजट भाषण में सिर्फ लच्छेदार बातें सुनने को मिली तथ्य कुछ भी नहीं, विकास का कोई रोडमैप नजर नहीं आता
  • सोहना और पंचकूला में फ़िल्म सिटी बनाने के सपने दिखाए गए लेकिन वे हवा हवाई साबित हुए
  • हर जिले में मेडिकल कॉलेज की बातें भी कही लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला
  • स्कूलों में 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को टेबलेट देने की बात कही लेकिन हुआ कुछ नहीं
  • किसानों की आय दोगुना करने की बातें कही लेकिन परिणाम कुछ नहीं
  • मुझे खेद है कि बजट में सारी बातें सिर्फ हवा-हवाई निकली
  • गंभीर विषय है कि जल्द ही गेंहूँ की फसल आने वाली है उसकी प्रोक्योरमेंट के बंदोबस्त किए जाएं क्योंकि गोदामों में पुराना स्टॉक भरा पड़ा है

14:40 March 15

सदन में पानी की निकासी की समस्या का मुद्दा उठा

बजट प्रदेश के हित में - ईश्वर सिंह

SC-BC के बच्चों को लाभ दिया - ईश्वर सिंह

महिला दिवस के दिन बजट पेश किया गया - ईश्वर सिंह

बजट का मैं समर्थन करता हूं - ईश्वर सिंह

सदन में पानी की निकासी की समस्या का मुद्दा उठा

14:39 March 15

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन आज
  • महिलाओं के उत्थान के लिए काम होना चाहिए
  • महिलाओं के बिना समाज की समृद्धि असंभव है
  • किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा किसानों की अनदेखी ना हो
  • नीलोखेड़ी में बदहाल सड़क की उठी मांग
  • यह बजट एकमात्र घोषणा है आम आदमी के लिए नहीं है कुछ

12:57 March 15

रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का जवाब

दो शब्द ऐसे हुए हैं जिनमें परिवर्तन नहीं हुआ है- मुख्यमंत्री

60 हजार के लगभग जो रजिस्ट्रियां हैं उनमें 7A की अनदेखी हुई- मुख्यमंत्री

वैकैंट लैंड एग्रीकल्चर लैंड कब हुआ ?- मुख्यमंत्री

ऐसी शिकायतें हमें 2016 में मिली- मुख्यमंत्री

एग्रीकल्चर शब्द का मिसयूज तहसीलदार-अधिकारियों ने किया- मुख्यमंत्री

लोगों की शिकायतों के हिसाब से हमने निर्णय लिया- मुख्यमंत्री

वेकेंट और एग्रीकल्चर शब्द लिखने से कन्फ्यूजन चलता रहेगा- मुख्यमंत्री

इसे रोकने के लिए ही हमने 7A का नियम लगाया है- मुख्यमंत्री

जिनके लिए डेढ़ महीने तक रजिस्ट्री रोक के रखी गई- मुख्यमंत्री

हमने 2017 के सभी डाटा मांगा- मुख्यमंत्री

माना कि 60 हजार रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी है- मुख्यमंत्री

तहसील और सब तहसीलदार को हिदायतें भी दी है- मुख्यमंत्री

डीसी से पूछा कि कितने जिलों में से 7A एक की अनदेखी हुई है- मुख्यमंत्री

पुख्ता किसी ने हमें यह बताया नहीं, हमने खुद किया- मुख्यमंत्री

7A का उल्लंघन बहुत पहले से हो रहा है- मुख्यमंत्री

2010 से 2016 की इंक्वायरी करवाऊंगा- मुख्यमंत्री

सदन पब्लिक सेफ्टी ऑन हेल्थ का उठा मुद्दा

12:19 March 15

रजिस्ट्री मामले में विपक्ष का जोरदार हंगामा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया

  • फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन से 100 मीटर दूर अब हो सकेगी रजिस्ट्री
  • 48 घंटे के अंदर जमीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी शुरू
  • कई वर्ष पहले सरकार की अनुमति बिना अधिकारी ने लगाई थी रोक
  • अधिकारी के खिलाफ की जाएगी जांच
  • एक एकड़ से ज्यादा की जमीन की रजिस्ट्री पर लेनी होगी यूएलबी से अनुमति
  • एक एकड़ से कम की जमीन रजिस्ट्री हेतु यूएलबी तथा टाउन प्लानिंग से लेनी होगी परमिशन

विधानसभा में रजिस्ट्री घोटाले पर बलराज कुंडू के सरकार से तीखे सवाल

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सप्लीमेंट्री बोलते हुए कुंडू ने सरकार को रजिस्ट्री घोटाले पर जमकर घेरा

जून 2020 में रिपोर्ट आ गयी थी तो पौने 2 साल तक क्यों सोती रही सरकार- बलराज कुंडू

सरकार की या तो मिलीभगत है या फिर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं- कुंडू

सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं है, अधिकारियों की कमी का बहाना क्यों करती है सरकार- कुंडू

सरकार बताए कि नियम 7 ए के अंतर्गत बड़े पैमाने पर गलत रजिस्ट्रियां कैसे हो गयी- बलराज कुंडू

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दे रहे हैं कुंडू के सवालों का जवाब

विजिलेंस टीम अपनी कार्रवाई कर रही है- दुष्यंत

आप बताएं कि पैसे लेकर अधिकारियों ने झूठी एनओसी जारी कैसे कर दी- कुंडू

70 हजार के करीब फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां हुई और पौने 2 साल में आपकी सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की- कुंडू

आप 2024 में जाकर कार्रवाई करना चाहते हैं क्या ?- बलराज कुंडू

जांच के नाम पर सिर्फ दिखावा क्यों किया जा रहा है ?- कुंडू

सरकार अपनी जिम्मेदारी से ना भागे- बलराज कुंडू

आप NOC की बात करते हो जबकि असल घोटाला तो हुआ ही अवैध NOC बनाकर है- कुंडू

सदन में रजिस्ट्रियों के मामले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

अवैध रजिस्ट्रियों में केवल गरीब आदमी को परेशान किया जाता है- नीरज शर्मा

आरोपी को बचाने में लगे रहते हैं उच्च अधिकारी- नीरज शर्मा

अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर केवल तबादला होता है- नीरज शर्मा

सबका साथ-सबका विकास के साथ-साथ मेरे हल्के में तहसील बनवा दें- नीरज शर्मा

सरेआम 7A की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं- किरण चौधरी

जिनके ऊपर कार्रवाई होती है उन्हें प्रमोशन दे दी जाती है कुछ समय में- किरण चौधरी

कोरोना काल में बहुत सारी अवैध रजिस्ट्रियां हुई है- किरण चौधरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सदन में बड़ी घोषणा

7A का उल्लंघन करने वालों की जांच करेंगे- सीएम

2010 से अब तक 140 के करीब सभी तहसीलों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच होगी- सीएम

रजिस्ट्री मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब

प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है- मुख्यमंत्री

विपक्ष ने बचने का रास्ता निकाल लिया- मुख्यमंत्री

विपक्ष के सभी कारनामे निकालेंगे- मुख्यमंत्री

80 हजार कर्मचारियों को लगाया है- मुख्यमंत्री

10:51 March 15

सदन में वसंत नगर पालिका को परिषद बनाने का मुद्दा उठा

विधायक शमशेर गोगी ने उठाई मांग

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता बोले अभी ऐसा कोई विचार नहीं है

जींद बीजेपी विधायक ने पार्क विकसित करने की मांग उठाई

जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी तो संभव है- कमल गुप्ता

सदन में स्टोन क्रेशर का मुद्दा उठा

क्रेशर से प्रदूषण बढ़ रहा है- अभय यादव

क्रेशर से कई बीमारियां भी फैल रही हैं- अभय यादव

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दिया जवाब

हमने कई क्रेशरों को करवा दिया है बंद- कंवर पाल गुर्जर

मॉडल संस्कृति स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा भी उठा

स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति शुरू हो चुकी है- कंवरपाल गुर्जर

मॉडल संस्कृति स्कूलों को अलॉट करने की प्रक्रिया भी चल रही है- कंवरपाल गुर्जर

सदन में अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में लगा है- मुख्यमंत्री

कॉलोनियों के वैध होने पर ही एनओसी मिलेगी- मुख्यमंत्री

10:31 March 15

आज प्रश्नकाल के साथ हुई शुरूआत, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा

  • प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही
  • सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा
  • सदन में उठा कम्युनिटी सेंटर का मुद्दा
  • रामकुमार कश्यप ने उठाया शिक्षा का मुद्दा
  • जींद में गौशाला बनाने की उठी मांग
  • सदन में क्रेशर से होने वाली बीमारियों का मुद्दा भी उठा
  • क्रेशर से निकलने वाली धूल के कारण 3 गांव के लोग सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित
  • विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन
  • रजिस्ट्री मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
  • अभय चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया
  • बलराज कुंडू और नीरज शर्मा का प्रस्ताव भी शामिल
  • बजट पर आज भी चर्चा जारी रहेगी

09:33 March 15

HARYANA BUDGET SESSION 2022

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2022-23 जारी है. सदन में बजट पेश करने के बाद बजट पर चर्चा की जा रही है. जिसके चलते सोमवार को विपक्ष ने डाडम हादसे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. साथ ही कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट तक कर दिया. जिसके बाद सदन को मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

16:42 March 15

बजट सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

बजट सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

16:41 March 15

सदन में आज की डबल सिटिंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ

  • बजट पर चर्चा के लिए ज्यादा समय दिए जाने की विपक्ष की मांग
  • इसी के चलते आज की सीटिंग को डबल किया
  • सदन में आज की डबल सिटिंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ
  • पहली सिटिंग 1:30 खत्म होगी जबकि दूसरी सिटिंग 2:30 से 6:30 रहेगी

16:38 March 15

सीएम मनोहर लाल ने सदन में की बड़ी घोषणा

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सदन में जवाब
  • कृषि जमीन को वेकेंट दिखाकर रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होती रही है
  • 7A को सख़्ती से सरकार ने लागू किया है-- सीएम
  • सीएम ने कहा 60 हजार रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी हुई ये सरकार ने माना नहीं है बल्कि जाना है
  • सीएम ने कहा सरकार ने खुद अपने स्तर पर अनियमितता सामने आने पर इनकी जांच करवाई है
  • सीएम ने कहा तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को एफसीआर ने नोटिस जारी किया है और जवाब मांगं है
  • सीएम ने कहा भ्रष्टाचार को हम बर्दाश्त नहीं कर रहे और सख्त कार्रवाई कर रहे हैं
  • इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने करनाल में डीटीपी और तहसीलदार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
  • सीएम ने कहा इन्हें हमने खुद पकड़ा है विपक्ष के लोगों ने कोई शिकायत नहीं दी
  • 2010 से लेकर 2016 तक की 7A के उल्लंघन के मामलों की जांच करवाई जाएगी- सीएम
  • सीएम ने कहा इन सभी कहा 2010 से 2016 के बीच की सभी तहसीलों की 7A के उल्लंघन की जांच होगी

16:37 March 15

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का सदन में बयान

  • इनेलो विधायक अभय चौटाला ने रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मामले में पैसों के आरोप लगाए हैं
  • अभय चौटाला ने पैसों के जो आरोप हैं उसके तथ्य सदन में रखें
  • स्पीकर ने कहा मैंने भी खुद उनको इस मामले में पहले ही कह दिया है जो आरोप लगाए हैं उनके तथ्य दिए जाएं
  • सीएम मनोहर लाल ने कहा सदन में कांग्रेस विधायक रघुवीर क़ादियान ने भी भ्रष्टाचार में डीसी का ज़िक्र किया था लेकिन नाम नहीं लिया है उनका नाम बताएं
  • सीएम ने कहा अगर क़ादियान जी नाम नहीं बताते तो स्पीकर इस मामले में संज्ञान ले

16:35 March 15

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में जवाब दिया

  • कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने जो जानकारी दी है एक रजिस्ट्री की उसकी जांच करवाई जाएगी
  • दुष्यंत ने कहा जो करवाई इन मामलों बनती है वो जरूर की जाएगी
  • दुष्यंत ने कहा 7A कोई नया कानून नही है ये काफी पहले इसी विधानसभा में पारित हुआ है
  • कॉलोनाइजर को प्रमोट करने वालों ने 7A को सख्ती के साथ लागू नहीं किया
  • किरण चौधरी ने दुष्यंत के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया
  • कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा ये रजिस्ट्रियों में घोटाले का कारण क्या है
  • तहसीलों में आम और खास का फर्क है इसलिए दिक्कत लोगों को आ रही हैं
  • नीरज शर्मा ने कहा जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाता है उनको बहाल होने के बाद पब्लिक डीलिंग की जगह से दूर रखा जाना चाहिए
  • कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा सरकार ने खुद माना है रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी हुई है
  • किरण ने कहा 7A की धज्जियां उड़ाई गई है भले ही स्टैम्प ड्यूटी का नुकसान नही हुआ सरकार ये मान रही है लेकिन कॉलोनाइजर ने लोगों को लूट लिया है
  • किरण ने कहा सस्पेंड करके छोड़ना किसी अधिकारी के लिए सज़ा नहींं है
  • पौने दो साल हो गए है रजिस्ट्रियों के मामले में कोई कार्रवाई पूरी नहीं हुई है-- किरण चौधरी
  • जो रजिस्ट्रियों को गलत तरीके से किया गया है उनका क्या होगा-- किरण चौधरी
  • किरण ने कहा हर जगह घोटाले हो रहे हैं यानी अंधेर नगरी चौपट राजा

16:34 March 15

सदन में रजिस्ट्रियों के मामले में आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई

  • इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदन में कह प्रदेश में रजिस्ट्री के मामले में अनियमितताएं सामने आ रही है
  • करनाल और गुरुग्राम डिवीजन में लगभग 30774 से अधिक रजिस्ट्रियों गलत तरीके से की गई हैं इनमें से करीब 8182 करनाल जिले में हुई हैं जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है
  • निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा सरकार मानती है रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी हुई है फिर कार्रवाई करने में दिक्कत क्या है
  • कुंडू ने कहा दोहरा मापदण्ड सरकार अपना रही है
  • उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा एनओसी लिए बिना गलत तरीके से रजिस्ट्रियों के मामले में जांच पर कार्रवाई हुई है
  • दुष्यंत ने कहा करनाल में भी तहसीलदार को पकड़ा है वो इसी तरह के मामलों में संलिप्त था
  • दुष्यंत ने कहा पहले 7A से एनओसी नही ली जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने पारदर्शिता के चलते ये कदम उठाए है
  • सेल डीड का राजस्व प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है -- दुष्यंत चौटाला
  • दुष्यंत ने कहा जो दोषी है उनको बख्शा नहीं जाएगा
  • इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा 22 जिलों में तहसीलदार लगाकर उनको प्रदेश भर में अलग-अलग सब डिवीजन का चार्ज दे रखा है
  • अभय ने कहा जिन सब डिवीजन में उनको एडिशनल चार्ज दिया है क्या सरकार के पास अन्य तहसीलदार नहीं
  • अभय ने कहा करनाल में भी तहसीलदार और डीटीपी को विजिलेंस ने पकड़ा है
  • अभय चौटाला ने कहा सरकार को जो रिपोर्ट मिली है उसमें जिन तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है

16:31 March 15

बजट पर चर्चा करते हुए जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने उठाये गम्भीर सवाल

  • बेरोजगार युवाओं की आवाज मजबूत करते हुए कुंडू ने सरकार की नीयत और नीतियों पर किये कटाक्ष
  • उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में मात्र 598 करोड़ रुपये का प्रावधान अपर्याप्त
  • सरकार ने बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन देने का वादा किया था लेकिन किया इसके उलट, बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है - बलराज कुंडू
  • सरकार ने बुजुर्गों से किया वादा पूरा नहीं किया - बलराज कुंडू
  • OPS की मांग को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी सड़कों पर हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, जबकि 1 दिन का MLA भी पेंशन का हकदार हो जाता है
  • 35-35 साल सरकार की नीतियों को लागू करने में अपना जीवन लगाने वाले कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बन्द क्यों ?
  • सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं कई हजार पद - बलराज कुंडू
  • खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया- बलराज कुंडू
  • शिक्षा विभाग में 38 हजार से अधिक अध्यापकों के पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं
  • कई साल से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया : बलराज कुंडू
  • सरकार ने गरीबों को घर देने की बात कही थी लेकिन इसका कोई बंदोबस्त नहीं
  • बजट में सभी बातें हवा हवाई दिखी - बलराज कुंडू
  • बजट भाषण में सिर्फ लच्छेदार बातें सुनने को मिली तथ्य कुछ भी नहीं, विकास का कोई रोडमैप नजर नहीं आता
  • सोहना और पंचकूला में फ़िल्म सिटी बनाने के सपने दिखाए गए लेकिन वे हवा हवाई साबित हुए
  • हर जिले में मेडिकल कॉलेज की बातें भी कही लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला
  • स्कूलों में 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को टेबलेट देने की बात कही लेकिन हुआ कुछ नहीं
  • किसानों की आय दोगुना करने की बातें कही लेकिन परिणाम कुछ नहीं
  • मुझे खेद है कि बजट में सारी बातें सिर्फ हवा-हवाई निकली
  • गंभीर विषय है कि जल्द ही गेंहूँ की फसल आने वाली है उसकी प्रोक्योरमेंट के बंदोबस्त किए जाएं क्योंकि गोदामों में पुराना स्टॉक भरा पड़ा है

14:40 March 15

सदन में पानी की निकासी की समस्या का मुद्दा उठा

बजट प्रदेश के हित में - ईश्वर सिंह

SC-BC के बच्चों को लाभ दिया - ईश्वर सिंह

महिला दिवस के दिन बजट पेश किया गया - ईश्वर सिंह

बजट का मैं समर्थन करता हूं - ईश्वर सिंह

सदन में पानी की निकासी की समस्या का मुद्दा उठा

14:39 March 15

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन आज
  • महिलाओं के उत्थान के लिए काम होना चाहिए
  • महिलाओं के बिना समाज की समृद्धि असंभव है
  • किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा किसानों की अनदेखी ना हो
  • नीलोखेड़ी में बदहाल सड़क की उठी मांग
  • यह बजट एकमात्र घोषणा है आम आदमी के लिए नहीं है कुछ

12:57 March 15

रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का जवाब

दो शब्द ऐसे हुए हैं जिनमें परिवर्तन नहीं हुआ है- मुख्यमंत्री

60 हजार के लगभग जो रजिस्ट्रियां हैं उनमें 7A की अनदेखी हुई- मुख्यमंत्री

वैकैंट लैंड एग्रीकल्चर लैंड कब हुआ ?- मुख्यमंत्री

ऐसी शिकायतें हमें 2016 में मिली- मुख्यमंत्री

एग्रीकल्चर शब्द का मिसयूज तहसीलदार-अधिकारियों ने किया- मुख्यमंत्री

लोगों की शिकायतों के हिसाब से हमने निर्णय लिया- मुख्यमंत्री

वेकेंट और एग्रीकल्चर शब्द लिखने से कन्फ्यूजन चलता रहेगा- मुख्यमंत्री

इसे रोकने के लिए ही हमने 7A का नियम लगाया है- मुख्यमंत्री

जिनके लिए डेढ़ महीने तक रजिस्ट्री रोक के रखी गई- मुख्यमंत्री

हमने 2017 के सभी डाटा मांगा- मुख्यमंत्री

माना कि 60 हजार रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी है- मुख्यमंत्री

तहसील और सब तहसीलदार को हिदायतें भी दी है- मुख्यमंत्री

डीसी से पूछा कि कितने जिलों में से 7A एक की अनदेखी हुई है- मुख्यमंत्री

पुख्ता किसी ने हमें यह बताया नहीं, हमने खुद किया- मुख्यमंत्री

7A का उल्लंघन बहुत पहले से हो रहा है- मुख्यमंत्री

2010 से 2016 की इंक्वायरी करवाऊंगा- मुख्यमंत्री

सदन पब्लिक सेफ्टी ऑन हेल्थ का उठा मुद्दा

12:19 March 15

रजिस्ट्री मामले में विपक्ष का जोरदार हंगामा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया

  • फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन से 100 मीटर दूर अब हो सकेगी रजिस्ट्री
  • 48 घंटे के अंदर जमीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी शुरू
  • कई वर्ष पहले सरकार की अनुमति बिना अधिकारी ने लगाई थी रोक
  • अधिकारी के खिलाफ की जाएगी जांच
  • एक एकड़ से ज्यादा की जमीन की रजिस्ट्री पर लेनी होगी यूएलबी से अनुमति
  • एक एकड़ से कम की जमीन रजिस्ट्री हेतु यूएलबी तथा टाउन प्लानिंग से लेनी होगी परमिशन

विधानसभा में रजिस्ट्री घोटाले पर बलराज कुंडू के सरकार से तीखे सवाल

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सप्लीमेंट्री बोलते हुए कुंडू ने सरकार को रजिस्ट्री घोटाले पर जमकर घेरा

जून 2020 में रिपोर्ट आ गयी थी तो पौने 2 साल तक क्यों सोती रही सरकार- बलराज कुंडू

सरकार की या तो मिलीभगत है या फिर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं- कुंडू

सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं है, अधिकारियों की कमी का बहाना क्यों करती है सरकार- कुंडू

सरकार बताए कि नियम 7 ए के अंतर्गत बड़े पैमाने पर गलत रजिस्ट्रियां कैसे हो गयी- बलराज कुंडू

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दे रहे हैं कुंडू के सवालों का जवाब

विजिलेंस टीम अपनी कार्रवाई कर रही है- दुष्यंत

आप बताएं कि पैसे लेकर अधिकारियों ने झूठी एनओसी जारी कैसे कर दी- कुंडू

70 हजार के करीब फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां हुई और पौने 2 साल में आपकी सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की- कुंडू

आप 2024 में जाकर कार्रवाई करना चाहते हैं क्या ?- बलराज कुंडू

जांच के नाम पर सिर्फ दिखावा क्यों किया जा रहा है ?- कुंडू

सरकार अपनी जिम्मेदारी से ना भागे- बलराज कुंडू

आप NOC की बात करते हो जबकि असल घोटाला तो हुआ ही अवैध NOC बनाकर है- कुंडू

सदन में रजिस्ट्रियों के मामले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

अवैध रजिस्ट्रियों में केवल गरीब आदमी को परेशान किया जाता है- नीरज शर्मा

आरोपी को बचाने में लगे रहते हैं उच्च अधिकारी- नीरज शर्मा

अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर केवल तबादला होता है- नीरज शर्मा

सबका साथ-सबका विकास के साथ-साथ मेरे हल्के में तहसील बनवा दें- नीरज शर्मा

सरेआम 7A की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं- किरण चौधरी

जिनके ऊपर कार्रवाई होती है उन्हें प्रमोशन दे दी जाती है कुछ समय में- किरण चौधरी

कोरोना काल में बहुत सारी अवैध रजिस्ट्रियां हुई है- किरण चौधरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सदन में बड़ी घोषणा

7A का उल्लंघन करने वालों की जांच करेंगे- सीएम

2010 से अब तक 140 के करीब सभी तहसीलों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच होगी- सीएम

रजिस्ट्री मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब

प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है- मुख्यमंत्री

विपक्ष ने बचने का रास्ता निकाल लिया- मुख्यमंत्री

विपक्ष के सभी कारनामे निकालेंगे- मुख्यमंत्री

80 हजार कर्मचारियों को लगाया है- मुख्यमंत्री

10:51 March 15

सदन में वसंत नगर पालिका को परिषद बनाने का मुद्दा उठा

विधायक शमशेर गोगी ने उठाई मांग

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता बोले अभी ऐसा कोई विचार नहीं है

जींद बीजेपी विधायक ने पार्क विकसित करने की मांग उठाई

जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी तो संभव है- कमल गुप्ता

सदन में स्टोन क्रेशर का मुद्दा उठा

क्रेशर से प्रदूषण बढ़ रहा है- अभय यादव

क्रेशर से कई बीमारियां भी फैल रही हैं- अभय यादव

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दिया जवाब

हमने कई क्रेशरों को करवा दिया है बंद- कंवर पाल गुर्जर

मॉडल संस्कृति स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा भी उठा

स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति शुरू हो चुकी है- कंवरपाल गुर्जर

मॉडल संस्कृति स्कूलों को अलॉट करने की प्रक्रिया भी चल रही है- कंवरपाल गुर्जर

सदन में अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में लगा है- मुख्यमंत्री

कॉलोनियों के वैध होने पर ही एनओसी मिलेगी- मुख्यमंत्री

10:31 March 15

आज प्रश्नकाल के साथ हुई शुरूआत, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा

  • प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही
  • सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा
  • सदन में उठा कम्युनिटी सेंटर का मुद्दा
  • रामकुमार कश्यप ने उठाया शिक्षा का मुद्दा
  • जींद में गौशाला बनाने की उठी मांग
  • सदन में क्रेशर से होने वाली बीमारियों का मुद्दा भी उठा
  • क्रेशर से निकलने वाली धूल के कारण 3 गांव के लोग सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित
  • विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन
  • रजिस्ट्री मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
  • अभय चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया
  • बलराज कुंडू और नीरज शर्मा का प्रस्ताव भी शामिल
  • बजट पर आज भी चर्चा जारी रहेगी

09:33 March 15

HARYANA BUDGET SESSION 2022

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2022-23 जारी है. सदन में बजट पेश करने के बाद बजट पर चर्चा की जा रही है. जिसके चलते सोमवार को विपक्ष ने डाडम हादसे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. साथ ही कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट तक कर दिया. जिसके बाद सदन को मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.