ETV Bharat / state

बजट सत्र: हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर चाचा भतीजे में हुआ विवाद, अभय चौटाला दो दिन के लिए निष्कासित - हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट

हरियाणा बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. विपक्षी पार्टियों के साथ ही इनेलो विधायक अभय चौटाला और उनके भतीजे दुष्यंत चौटाला के बीच हिसार एयरपोर्ट की जमीन विवाद को लेकर नोंकझोंक हो गई. अभय चौटाला को सदन से दो दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

Haryana Budget 2023
Haryana Budget 2023
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र 2023 के दूसरे दिन चाचा और भतीजे के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई. सदन में उस वक्त हंगामा हो गया, जब इनेलो विधायक अभय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अभय चौटाला को सदन से दो दिनों के लिए बाहर कर दिया गया है. सदन में अभय चौटाला ने कहा कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात चल रही है. इसको लेकर स्थानीय नेताओं ने बहुत से पोस्टर छपवाए. उसकी पोल लोकसभा में खुल गई.

अभय चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर भूमाफिया खड़ा हो गया. लोगों से सस्ते दामों पर जमीन खरीदी गई. सत्ता में बैठे लोगों ने अपने नाम पर अपनी कंपनी के नाम पर सस्ते दामों पर जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाई. अभय चौटाला ने कहा कि करोड़ों रुपये एकड़ की जमीन को 32 किलोमीटर की दूरी पर खड़ा कर दिया गया और एक नया रास्ता निकाल दिया गया. अभय ने कहा कि 12 से 14 गांवों के लोगों के सामने अब समस्या खड़ी हो गई. अभय ने चौटाला ने कहा कि दो वर्षों तक पंचयात के चुनाव नहीं करवाए गए और दो वर्षों तक विकास के पैसे को खर्च करने की जगह डकारने का काम किया गया.

उन्होंने कहा कि जींद में महिला व पुरुष सरपंच भी शामिल थे जो विरोध कर रहे थे. वहीं अभय चौटाला की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जमीन सस्ते में ली. 7200 एकड़ जमीन सरकार ने ली. एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के लिए वॉल बनानी थी. इसपर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गलत तथ्य पेश किए गए हैं. इन आरोपों को सदन से निकाला जाए. दुष्यंत ने कहा दीवार के आसपास की जमीन वन विभाग की है. एयरपोर्ट के रनवे के साथ जो सड़क बनी है वो फॉरेस्ट की है. इस पर स्पीकर ने कहा गलत जानकारी ना दी जाए, एफिडेविट दे.

यह भी पढ़ें-नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह के डॉक्टरों को विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा- सीएम मनोहर लाल

इनेलो विधायक अभय चौटाला के खिलाफ प्रवीलेज मोशन लाया गया. इनेलो विधायक अभय चौटाला की तरफ से हिसार एयरपोर्ट के आस पास भूमाफिया खड़े करने का आरोप लगाया था. एयरपोर्ट के आसपास की जमीन सस्ते दामों पर लेकर अपने और अपनी कंपनियों के नाम रजिस्ट्री करने के दुष्यंत व अन्य लोगों पर आरोप लगाने के मामले में अभय पर प्रिविलेज मोशन लाया गया.

हाउस में गलत जानकारी देने और गलत आरोप लगाने को लेकर प्रिविलेज मोशन लाया गया. जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने प्रवीलेज मोशन पढ़ा. सदन में अभय चौटाला की स्पीकर के साथ तीखी बहस हो गई. स्पीकर ने कहा मैंने नेम किया है आप बाहर जाओ. अभय चौटाला ने कहा आप मेरे को सम्मान के साथ बोलें. स्पीकर ने नेम करके अभय चौटाला को सदन की कार्यवाही से बाहर किया. डिप्टी सीएम समेत 15 से अधिक विधानसभा के सदस्यों ने प्रिविलेज मोशन का समर्थन किया. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र 2023 के दूसरे दिन चाचा और भतीजे के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई. सदन में उस वक्त हंगामा हो गया, जब इनेलो विधायक अभय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अभय चौटाला को सदन से दो दिनों के लिए बाहर कर दिया गया है. सदन में अभय चौटाला ने कहा कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात चल रही है. इसको लेकर स्थानीय नेताओं ने बहुत से पोस्टर छपवाए. उसकी पोल लोकसभा में खुल गई.

अभय चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर भूमाफिया खड़ा हो गया. लोगों से सस्ते दामों पर जमीन खरीदी गई. सत्ता में बैठे लोगों ने अपने नाम पर अपनी कंपनी के नाम पर सस्ते दामों पर जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाई. अभय चौटाला ने कहा कि करोड़ों रुपये एकड़ की जमीन को 32 किलोमीटर की दूरी पर खड़ा कर दिया गया और एक नया रास्ता निकाल दिया गया. अभय ने कहा कि 12 से 14 गांवों के लोगों के सामने अब समस्या खड़ी हो गई. अभय ने चौटाला ने कहा कि दो वर्षों तक पंचयात के चुनाव नहीं करवाए गए और दो वर्षों तक विकास के पैसे को खर्च करने की जगह डकारने का काम किया गया.

उन्होंने कहा कि जींद में महिला व पुरुष सरपंच भी शामिल थे जो विरोध कर रहे थे. वहीं अभय चौटाला की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जमीन सस्ते में ली. 7200 एकड़ जमीन सरकार ने ली. एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के लिए वॉल बनानी थी. इसपर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गलत तथ्य पेश किए गए हैं. इन आरोपों को सदन से निकाला जाए. दुष्यंत ने कहा दीवार के आसपास की जमीन वन विभाग की है. एयरपोर्ट के रनवे के साथ जो सड़क बनी है वो फॉरेस्ट की है. इस पर स्पीकर ने कहा गलत जानकारी ना दी जाए, एफिडेविट दे.

यह भी पढ़ें-नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह के डॉक्टरों को विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा- सीएम मनोहर लाल

इनेलो विधायक अभय चौटाला के खिलाफ प्रवीलेज मोशन लाया गया. इनेलो विधायक अभय चौटाला की तरफ से हिसार एयरपोर्ट के आस पास भूमाफिया खड़े करने का आरोप लगाया था. एयरपोर्ट के आसपास की जमीन सस्ते दामों पर लेकर अपने और अपनी कंपनियों के नाम रजिस्ट्री करने के दुष्यंत व अन्य लोगों पर आरोप लगाने के मामले में अभय पर प्रिविलेज मोशन लाया गया.

हाउस में गलत जानकारी देने और गलत आरोप लगाने को लेकर प्रिविलेज मोशन लाया गया. जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने प्रवीलेज मोशन पढ़ा. सदन में अभय चौटाला की स्पीकर के साथ तीखी बहस हो गई. स्पीकर ने कहा मैंने नेम किया है आप बाहर जाओ. अभय चौटाला ने कहा आप मेरे को सम्मान के साथ बोलें. स्पीकर ने नेम करके अभय चौटाला को सदन की कार्यवाही से बाहर किया. डिप्टी सीएम समेत 15 से अधिक विधानसभा के सदस्यों ने प्रिविलेज मोशन का समर्थन किया. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.