ETV Bharat / state

इस तारीख से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने की घोषणा - हरियाणा में 10वीं 12वीं की परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने दावा किया है ये परीक्षाएं नकल रहित हो, इसके लिए

haryana board of school education
haryana board of school education
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. हरियाणा में 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इन परीक्षाओं को सही ढंग से करवाने के लिए खास प्रबंध किए हैं. इन परीक्षाओं को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हमने जिला अधीक्षकों के साथ प्रशासन को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

जिसमें खासतौर पर परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ भाड़ को रोकने के साथ नकल पर नियंत्रण लगाई जा सके. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से ली जाने वाली 27 से 28 मार्च तक की इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1476 केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव ने जिला उपयोगिता और प्रशासन को परीक्षाओं को सुचारू रूप स करवाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही जो भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में अगर किसी तरीके की कोई मरम्मत कार्य जरूरी है तो वह भी किया जाए. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित प्रबंध किया जाए. वहीं पुलिस के पर्याप्त बंदोबस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकान बंद रखी जाए, ताकि किसी भी तरह की नकल करने की संभावना ना रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नकल करने वाले छात्रों की खैर नहीं, शिक्षा विभाग के इन सख्त नियमों से नहीं बच पाएंगे नकलची

इसी के साथ ही मीडिया का परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन की ओर से नकल और अन्य गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए 302 उड़न दस्ते भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. जिला स्तर पर भी छह कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं. शिक्षा बोर्ड कंट्रोल रूम के जरिए ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखेगा.

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. हरियाणा में 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इन परीक्षाओं को सही ढंग से करवाने के लिए खास प्रबंध किए हैं. इन परीक्षाओं को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हमने जिला अधीक्षकों के साथ प्रशासन को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

जिसमें खासतौर पर परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ भाड़ को रोकने के साथ नकल पर नियंत्रण लगाई जा सके. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से ली जाने वाली 27 से 28 मार्च तक की इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1476 केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव ने जिला उपयोगिता और प्रशासन को परीक्षाओं को सुचारू रूप स करवाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही जो भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में अगर किसी तरीके की कोई मरम्मत कार्य जरूरी है तो वह भी किया जाए. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित प्रबंध किया जाए. वहीं पुलिस के पर्याप्त बंदोबस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकान बंद रखी जाए, ताकि किसी भी तरह की नकल करने की संभावना ना रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नकल करने वाले छात्रों की खैर नहीं, शिक्षा विभाग के इन सख्त नियमों से नहीं बच पाएंगे नकलची

इसी के साथ ही मीडिया का परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन की ओर से नकल और अन्य गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए 302 उड़न दस्ते भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. जिला स्तर पर भी छह कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं. शिक्षा बोर्ड कंट्रोल रूम के जरिए ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.