दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की ताजपोशी हो गई है. अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद वो पहली बार दिल्ली का दौरा करेंगे और अगले तीन-चार दिनों तक वे दिल्ली में ही रहेंगे. अपने दौरे के दौरान ओपी धनखड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
गृह मंत्री से मुलाकात के अलावा ओपी धनखड़ बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से भी मिलेंगे. प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद उनका ये दिल्ली का पहला दौरा होगा.
अपने इस दौरे के दौरान ओपी धनखड़ गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करेंगे और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. अभी हरियाणा में बीजेपी जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हुई है. उस पर भी बातचीत हो सकती है.
बता दें कि प्रदेश बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की गुरुवार को ताजपोशी कर दी गई थी. रोहतक के बीजेपी कार्यालय में उनकी ताजपोशी का कार्यक्रम रखा गया. ताजपोशी के बाद ओपी धनखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- जींद में बेरहम पिता ने 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी पार्टी है, जिसमें छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है. सरकार ने बीते पांच छह साल में भ्रष्टाचार को काफी हद तक खत्म कर दिया है.