चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी की ओर से नई नियुक्तियां (haryana bjp new appointments) की गई हैं. ये नियुक्तियां विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों और सहसंयोजकों की हुई है. इसके अलावा मीडिया प्रमुख, सह मीडिया प्रमुख और मीडिया संपर्क प्रमुखों की भी नियुक्तियां की गई हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इससे जुड़ा नियुक्ती पत्र भी जारी किया है. बता दें कि डॉक्टर संजय शर्मा को मीडिया प्रमुख बनाया गया है. इसके अलावा संजय आहुजा को सह मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं राजीव जैन को मीडिया संपर्क प्रमुख चुना गया है.
![haryana bjp new appointment list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20210611-wa0033_1106newsroom_1623414003_923.jpg)
ये भी पढ़िए: गृह मंत्री अमित शाह से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
बीजेपी नेता प्रवीण अत्रे, वीरेंद्र चौहान, सूरजपाल अम्मू, विजयपाल आहलूवालिया, रंजीता मेहरा और विधु रावल को बीजेपी प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा सांसद सुनीता दुग्गल, जवाहर यादव, वीरकुमार यादव, अभय सिंह यादव, असीम गोयल और हुकुम सिंह भाटी को पैनलिस्ट चुना गया है.
ये भी पढ़िए: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का हल्ला बोल, शहर-शहर विरोध प्रदर्शन