चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी चुनाव में जीत में कहीं कई कमी न रह जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी विधायकों को कई अहम निर्देश दिए.
सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक: आगामी चुनाव को लेकर सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में बीजेपी विधायकों के साथ बैठक हुई. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने बताया कि विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में सीएम ने विधायकों को दूसरे जिले की विधानसभा क्षेत्र या अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद करने के निर्देश दिए.
विधायकों को सोशल मीडिया पर अपडेट रहने के निर्देश: बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव होने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि आज के दौर में सोशल मीडिया एवं भूमिका निभाता है ऐसे में विधायकों के लिए माना जा सकता है. जवाहर यादव ने कहा कि विधायकों को सोशल मीडिया पर भी अपडेट होने के लिए कहा गया है. ताकि विधायक अपने सोशल मीडिया अकाउंट को वेरीफाई करके उसका इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Manohar Lal Meets Narendra Modi: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात, करीब 40 मिनट चली मीटिंग
विकास कार्यों की विधायकों से मांगी गई रिपोर्ट: इस बैठक में विधायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भी अपनी बातें रखी. मुख्यमंतरी के ओएसडी ने कहा कि बीजेपी विधायकों से सड़कों के विकास कार्यों के लिए डिमांड भी मांगी गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी तक 1500 के करीब कॉलोनियां अधिकृत की जाएंगी. इसको लेकर प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज: वहीं, इस मौके पर सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि मनोहर लाल समाधान हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा समस्या हैं. भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में फसल एमएसपी पर नहीं बिकती थी. किसानों से जमीनें सेक्शन 4 और 6 के नोटिस जारी करके ली जाती थी. मौजूदा सरकार में किसानों से जमीन नहीं छीनी गई और हर फसल का एमएसपी मिल रहा है. जवाहर यादव ने कहा कि मनोहर लाल सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर रैली करने का विचार है, लेकिन अभी कार्यक्रम को लेकर योजना तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: BJP Mission 2024: हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार, कांग्रेस की देशभक्ति से जनता वाकिफ- ओपी धनखड़