चंडीगढ़: सोमवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर महा संपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालों में राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हर देशवासी के कल्याण के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री की सोच है देश सबसे पहले, बाकी सब बाद में. इसी सोच के साथ देश को विश्व पटल पर आगे बढ़ाने के लिए वे अथक प्रयास कर रहे हैं और अमृत काल में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विकासशील देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को हम निश्चित रूप से साकार करने के लिए प्रयासरत है.
'मोदी इज द बॉस': सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इन 9 सालों में पीएम ने भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाने के लिए दुनिया में कई देशों का दौरा किया. जिसके तहत भारत की संस्कृति और विरासत की जो झलक दिखाई है, उससे हर भारतीय को गौरव की अनुभूति हुई है. आज वैश्विक स्तर पर भारत की जो पहचान बनी है, उससे जनता को भी फायदा हो रहा है. दुनिया में पीएम के बढ़ते कद को देखकर अब तो बड़े देशों के नेता भी कहने लगे हैं कि मोदी इज द बॉस.
'चुनौतियों को अवसर में बदलते हैं पीएम मोदी': मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राजनीतिज्ञ की बजाय एक स्टेट्समैन हैं, जो भविष्य की सोचते हैं. प्रधानमंत्री ने भारत की सदियों पुरानी विरासत योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनौतियों से घबराते नहीं है, चुनौतियों को अवसर में बदल कर कार्यों को सफल बनाते हैं. प्रधानमंत्री ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी है और चुनौतियों से न घबराकर उसे अवसर में बदलने की उनकी यही सोच हर भारतवासी को प्रेरित करती है.
'PM ने सपनों को किया साकार': वहीं, इस अवसर पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि इन 9 सालों में सभी ने देखा है कि पीएम के गतिशील नेतृत्व में भारत कैसे बदला है. ओपी धनखड़ ने कहा कि उन्होंने जो सपने युवावस्था में देखे थे. वो अब हकीकत में बदल रहे हैं. इस बात की उनको बेहद खुशी है. अनुच्छेद 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण ऐसे सपने हैं, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में साकार हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ये सच है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार, जेजेपी सहयोगी- दिग्विजय चौटाला
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना: इस दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में अन्य सभी बुरे दशकों में से कांग्रेस का कार्यकाल वास्तव में भारत और भारतीयों के लिए सबसे खराब दशक था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को इंडियाज लॉस्ट डिकेड कहा जा सकता है. 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स, कोयला घोटाला आदि यूपीए के दशक के मील के पत्थर थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक विचारधारा, फूट डालो और शासन करो की नीति और भ्रष्टाचार के कारण ही वर्ष 2014 में भारत के नागरिकों ने बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत दिया.
'भारत का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा': वहीं, कार्यक्रम में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि ये 9 साल सबसे यादगार हैं. भारत का स्वाभिमान और सम्मान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है. इसे इन 9 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नए संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल गांधी