चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल (cm manohar lal) की अध्यक्षता में आज बीजेपी विधायक दल (bjp legislature party meeting) की बैठक होगी, बैठक में सरकार के कामकाज को लेकर मंथन किया जाएगा. साथ ही सीएम विधायकों से किसान आंदोलन को लेकर बनी परिस्थितियों पर फीडबैक लेंगे. प्रदेश में कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर किसानों द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. जहां भी कोई बीजेपी नेता, विधायक, मंत्री, किसी कार्यक्रम के लिए जाते हैं. किसान वहीं पहुंचकर विरोध करते हैं. जिसके चलते बीजेपी नेताओं को कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ता है.
माना जा रहा है कि किसानों के विरोध ने सरकार को किसान आंदोलन पर मंथन करने के लिए मजबूर कर दिया है. बैठक में सीएम किसानों के इसी विरोध के चलते फीडबैक लेंगे. जिससे किसान आंदोलन पर सरकार कोई ठोस रणनीति बना सके.
यह बैठक सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे हरियाणा निवास में होगी. विधायक दल की बैठक(legislature party meeting) में सरकार के कामकाज और प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर भी मंथन किया जाएगा.
बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे. बैठक में बीजेपी के साथ-साथ जेजेपी और सरकार को समर्थन देने वाले पांचों निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. बैठक में किसान आंदोलन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर चर्चा होगी.
बता दें कि कल ही बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी का गठन किया गया था. सांसदों, राज्यसभा सांसदों और प्रदेश के मंत्रियों समेत 28 नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है. वहीं 6 नेताओं को मार्गर्शक मंडल में जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन ने उड़ाई बीजेपी की नींद! मंगलवार को होगी विधायक दल की बैठक
आज चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. धनखड़ इस दौरान संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम ने की 19 सरकारी विभागों के चेयरमैन से चर्चा, फाइनेंशियल स्टेटस की ली जानकारी