चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हाल ही में नई कार्यकारणी की घोषणा की गई थी. इसके बाद अब संगठन में विस्तार किया है. हरियाणा भाजपा की तरफ से विभिन्न मोर्चों के प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. इसके साथ सभी जिलों में भी प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं.
![Haryana BJP expanded organization](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-bjp-new-appointments-pic-7203394_14052021104646_1405f_1620969406_658.jpg)
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के आदेशों पर नई नियुक्तियां की गई हैं. इसमें सांसद सुनीता दुग्गल को अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को पिछड़ा वर्ग मोर्चा जबकि पानीपत से विधायक महिपाल ढांडा को किसान मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है.
![Haryana BJP expanded organization](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-bjp-new-appointments-pic-7203394_14052021104646_1405f_1620969406_897.jpg)
वहीं पूर्व विधायक संतोष यादव को महिला मोर्चा और वरुण चौधरी को युवा मोर्चा का प्रभारी जबकि राजीव जैन को अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रभारी नियुक्त किया है. बीजेपी की तरफ से 22 जिलों में नेताओं को संगठनात्मक जिला प्रभारियों का दायित्व सौंपा गया है. इसमें 2 मौजूदा विधायकों को भी अलग-अलग 2 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन के लिए पुलिस पीसीआर को भी कर सकते हैं फोन, ऐसे करें ऑर्डर
वहीं विधायक घनश्यामदास अरोड़ा को अंबाला, भगवान दास कबीरपंथी को सोनीपत, दिनेश घिलौड़ को पलवल का जबकि प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश जरावता को फरीदाबाद का प्रभारी नियुक्त किया है.