ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने 2854 किसानों को जारी किए ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन - दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दो महीने में 2854 किसानों को ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी किए हैं. जबकि आने वाले 15 दिन में 2014 अन्य ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Haryana Bijli Vitran Nigam
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:26 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के दोनों बिजली वितरण निगम यानी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दो महीने में 2854 किसानों को ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी किए हैं. जबकि आने वाले 15 दिन में 2014 अन्य ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ये बिजली कनेक्शन 20 बीएचपी तक के ट्यूबवेल के लिए जारी किए गए हैं.

धान के सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर किसानों को बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं. किसानों पर अधिक बोझ ना पड़े इसके लिए निगमों द्वारा एनर्जी एफिशिएंट मोटर पंप सेट कम दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी जिलों में 'कोविड कवच एलिसा' से करवाया जाएगा सेरो सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री

गौरतलब है कि कुल 84537 आवेदनों में से 12075 आवेदकों द्वारा मोटर और पंप सेट की कीमत जमा करवा दी गई है. 9039 आवेदकों द्वारा बिजली कनेक्शन की अनुमानित राशि जमा करवा दी गई है. निगमों द्वारा 4868 फाइव स्टार एनर्जी एफिशिएंट मोटरों का प्रबंध कर के कनेक्शन जारी करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पिछले दो महीने में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 2854 किसानों को बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के दोनों बिजली वितरण निगम यानी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दो महीने में 2854 किसानों को ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी किए हैं. जबकि आने वाले 15 दिन में 2014 अन्य ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ये बिजली कनेक्शन 20 बीएचपी तक के ट्यूबवेल के लिए जारी किए गए हैं.

धान के सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर किसानों को बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं. किसानों पर अधिक बोझ ना पड़े इसके लिए निगमों द्वारा एनर्जी एफिशिएंट मोटर पंप सेट कम दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी जिलों में 'कोविड कवच एलिसा' से करवाया जाएगा सेरो सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री

गौरतलब है कि कुल 84537 आवेदनों में से 12075 आवेदकों द्वारा मोटर और पंप सेट की कीमत जमा करवा दी गई है. 9039 आवेदकों द्वारा बिजली कनेक्शन की अनुमानित राशि जमा करवा दी गई है. निगमों द्वारा 4868 फाइव स्टार एनर्जी एफिशिएंट मोटरों का प्रबंध कर के कनेक्शन जारी करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पिछले दो महीने में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 2854 किसानों को बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.