ETV Bharat / state

हरियाणा में 3 लाख सालाना आय वाले परिवार कैसे उठाएं आयुष्मान भारत योजना का लाभ, यहां जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया - आयुष्मान भारत योजना की शर्तें

हरियाणा में अब 38 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना में 3 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों को भी शामिल किया गया है. आइये आपको बताते है कि नए शामिल किए गये लोग कैसे इस योजना का लाभ उठाएं.

Haryana Ayushman Bharat Scheme
आयुष्मान भारत योजना
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 5:08 PM IST

करनाल: हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त से पहले आयुष्मान भारत योजना में कुछ बदलाव किए थे. पहले हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता था. लेकिन हरियाणा सरकार ने बदलाव करते हुए घोषणा की थी कि जिन परिवारों की इनकम 3 लाख रुपये तक है वो परिवार भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने लॉंच किया आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तारीकरण पोर्टल, 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार करेंगे पंजीकरण

मौजूदा समय में हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का लाभ करीब 30 लाख परिवार ले रहे थे. लेकिन योजना में बदलाव करने के बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए 8 लाख परिवार को और जोड़ा गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं. जिस परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक है, उनको इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रीमियम के तौर पर 1500 रुपये सालाना भरना होगा. इस योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवार का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है. अब तक इस योजना में हरियाणा सरकार लाभार्थी परिवारों के इलाज पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

Haryana Ayushman Bharat Scheme
हरियाणा के 1290 अस्पतालों में योजना का लाभ.

हरियाणा के 1290 अस्पताल में मुफ्त इलाज: आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 38 लाख परिवार ले सकते हैं. इस योजना के तहत प्रदेश के 38 लाख परिवार 1290 सरकारी व निजी अस्पताल से मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत हार्ट अटैक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के साथ अन्य करीब 1500 बीमारियों के इलाज को भी कवर किया जा सकता है. जिसमें करीब 715 सरकारी अस्पताल और 575 निजी अस्पताल सूची में शामिल किए गए हैं. इस मामले में आने वाले लाखों परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, 3 लाख सालाना आय वाले भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 15 अगस्त से शुरू होगा पोर्टल

30 सितंबर तक करें आवेदन: हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान योजना में लाभार्थी परिवार के लिए 1 लाख 80 हजार सालाना से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना तक की गई है. जिसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा नए लाभार्थियों के लिए पोर्टल खोल दिए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल को 15 अगस्त से खोला गया है. जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए 1500 रुपये प्रीमियम राशि के तौर पर भरकर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना कार्ड बनवा सकते हैं. बता दें कि 1500 रुपये प्रीमियम राशि 3 लाख तक की आय वाले परिवार को हर साल प्रीमियम के तौर पर देनी होगी.

Haryana Ayushman Bharat Scheme
3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ.

योजना का लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी: आयुष्मान भारत योजना के लिए हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त से पोर्टल शुरू कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान भारत पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आयुष्मान योजना कार्ड बना सकेंगे. आवेदन के लिए 1500 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करके कार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा, लाभार्थी के सदस्यों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, फोटो और सालाना इनकम सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा. जिसके बाद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मानवाधिकार दिवस पर CM ने दिया स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार, चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित

लाभार्थियों के लिए शर्ते व नियम: इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और वंचित वर्ग के परिवारों को इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. जिसके साथ वह निजी और सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कर सकते हैं. योजना का लाभ लेने वाले परिवार में कसी वयस्क का न होना, लाभार्थी परिवार में कोई दिव्यांग हो या परिवार की मुखिया महिला हो या वह व्यक्ति भूमिहीन हो. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या मजदूरी करने वाले हों. जो भी परिवार उपरोक्त शर्तों के दायरे में आते हैं, केवल वही आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे.

करनाल: हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त से पहले आयुष्मान भारत योजना में कुछ बदलाव किए थे. पहले हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता था. लेकिन हरियाणा सरकार ने बदलाव करते हुए घोषणा की थी कि जिन परिवारों की इनकम 3 लाख रुपये तक है वो परिवार भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने लॉंच किया आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तारीकरण पोर्टल, 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार करेंगे पंजीकरण

मौजूदा समय में हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का लाभ करीब 30 लाख परिवार ले रहे थे. लेकिन योजना में बदलाव करने के बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए 8 लाख परिवार को और जोड़ा गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं. जिस परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक है, उनको इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रीमियम के तौर पर 1500 रुपये सालाना भरना होगा. इस योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवार का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है. अब तक इस योजना में हरियाणा सरकार लाभार्थी परिवारों के इलाज पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

Haryana Ayushman Bharat Scheme
हरियाणा के 1290 अस्पतालों में योजना का लाभ.

हरियाणा के 1290 अस्पताल में मुफ्त इलाज: आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 38 लाख परिवार ले सकते हैं. इस योजना के तहत प्रदेश के 38 लाख परिवार 1290 सरकारी व निजी अस्पताल से मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत हार्ट अटैक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के साथ अन्य करीब 1500 बीमारियों के इलाज को भी कवर किया जा सकता है. जिसमें करीब 715 सरकारी अस्पताल और 575 निजी अस्पताल सूची में शामिल किए गए हैं. इस मामले में आने वाले लाखों परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, 3 लाख सालाना आय वाले भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 15 अगस्त से शुरू होगा पोर्टल

30 सितंबर तक करें आवेदन: हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान योजना में लाभार्थी परिवार के लिए 1 लाख 80 हजार सालाना से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना तक की गई है. जिसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा नए लाभार्थियों के लिए पोर्टल खोल दिए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल को 15 अगस्त से खोला गया है. जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए 1500 रुपये प्रीमियम राशि के तौर पर भरकर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना कार्ड बनवा सकते हैं. बता दें कि 1500 रुपये प्रीमियम राशि 3 लाख तक की आय वाले परिवार को हर साल प्रीमियम के तौर पर देनी होगी.

Haryana Ayushman Bharat Scheme
3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ.

योजना का लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी: आयुष्मान भारत योजना के लिए हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त से पोर्टल शुरू कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान भारत पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आयुष्मान योजना कार्ड बना सकेंगे. आवेदन के लिए 1500 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करके कार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा, लाभार्थी के सदस्यों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, फोटो और सालाना इनकम सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा. जिसके बाद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मानवाधिकार दिवस पर CM ने दिया स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार, चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित

लाभार्थियों के लिए शर्ते व नियम: इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और वंचित वर्ग के परिवारों को इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. जिसके साथ वह निजी और सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कर सकते हैं. योजना का लाभ लेने वाले परिवार में कसी वयस्क का न होना, लाभार्थी परिवार में कोई दिव्यांग हो या परिवार की मुखिया महिला हो या वह व्यक्ति भूमिहीन हो. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या मजदूरी करने वाले हों. जो भी परिवार उपरोक्त शर्तों के दायरे में आते हैं, केवल वही आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.