हरियाणा नगरीय अचल संपत्ति कर (सूची विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022
हरियाणा लघु नगर (कर-विधिमान्यकरण) निरसन, विधेयक 2022
हरियाणा नगर पालिका, (कर-विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022
इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर का मुद्दा गूंजी. कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से 6 मई से 14 मई, 2018 में इजराइल के दौरे पर गए एक शिष्टमंडल को लेकर सदन में सवाल पूछा कि 2018 में हरियाणा के कुछ आईपीएस अधिकारियों का एक दल इजराइल दौरे पर गया था, उसका क्या मकसद था? क्या उसने वहां इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से मुलाकात की थी और क्या उसने इजराइली कंपनी एनएसओ से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा था?
हरियाणा सरकार ने सदन में दिए गए जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में 13 सदस्य प्रतिनिधिमंडल मई 2018 में इजरायल और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर गया था. यह प्रतिनिधिमंडल हरियाणा में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए गया था. उन्होंने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ से कोई मुलाकात नहीं हुई थी. इस यात्रा पर करीबन 91 लाख रुपए खर्च हुए थे. हालांकि पेगासस की खरीद पर कोई जवाब नहीं दिया गया.