ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र की कार्यवाही स्थगित, नशा, भर्ती और भ्रष्टाचार कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से देश भर में चर्चाएं तेज हैं. आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भारत माता की जय के नारे लगे. इनलो पार्टी ने धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया है. साथ ही नशा, भर्ती और भ्रष्टाचार जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई

विधानसभा सत्र
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 8:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र में बीजेपी विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र का मामला

अभय चौटाला ने उठाया सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र का मामला. चौटाला ने कहा कि 2014 में 1500 से 2000 मरीज थे मगर आज 30 हजार से ज्यादा मरीज हैं. रोजाना करीब 100 युवा वहां पहुंच रहे हैं लेकिन वहां मनोचिकित्सक एक है. मरीज की जांच नहीं हो पाती है.

कालांवाली में 2013 में नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया था, वहां रोजाना करीब 200 मरीज आते हैं, लेकिन वहां केवल 15 बेड हैं. कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा, सरकार ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है. रामामंडी के कर्मचारी नशामुक्ति केंद्र चला रहे हैं. यमुनानगर में नशामुक्ति केंद्र की बिल्डिंग गिर चुकी है. बिना बिल्डिंग के नशामुक्ति केंद्र चल रहा है.

एमजी रोड पर बिकता है नशा, नाइजीरियन युवक पुलिस की मौजूदगी में स्मैक बेचते हैं. युवाओ को नशे के जाल में फंसाया जाता है. हरियाणा में रिक्शा चालक, स्कूल की बसों में लगे ड्राइवर और कंडक्टर नशे की जद में हैं.

राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने दी जानकरी

2014 में हरियाणा पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 1020 मामले दर्ज किए है और 1287 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
37.922 किलोग्राम अफीम , 97.3 किलोग्राम चरस , 20691.3 किलोग्राम पोस्त भुक्की, 4.2 किलोग्राम स्मैक, 1145.025 किलोग्राम गांजा और 0.374 किलो हेरोइन बरामद किए.

वर्ष 2018 के दौरान हरियाणा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2587 मामले दर्ज किए, 3294 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 105.69 किलोग्राम अफीम, 427.80 किलोग्राम चरस, 10937.52 किलोग्राम पोस्त भुक्की, 21.12 किलोग्राम स्मैक, 5612.14 किलोग्राम गांजा और 15.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

30 जून 2019 तक हरियाणा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1150 मामले दर्ज किए है, 1428 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और 234.81 किलोग्राम अफीम, 115.97 किलो चरस, 11241.86 चुरा पोस्त, 6.68 किलोग्राम स्मैक, 2736.96 किलोग्राम गांजा ओर 9.019 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है.

राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने ड्रग्स पर सरकार की तरफ से दिया जवाब

राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार ने ड्रग्स को लेकर सराहनीय कदम उठाए हैं. सीएम ने 2018 में उत्तरी राज्यों के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया है.

चंडीगढ़ में सभी लोगों को आमंत्रित करके इस विषय को गंभीरता से लिया. पंचकूला में अन्तर्राजीय ड्रग सचिवालय की स्थापना है. प्रदेश सरकार ड्रग्स और संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए हरकोका जैसा कानून लाने का काम कर रही है.

अभी तक हरियाणा में 71 लाइसेंस जारी किए, जिसमें से 10 नशा मुक्ति केंद्र सरकारी अस्पतालों में चल रहे हैं. 3 मेडिकल कॉलेज में और इसके इलावा जिला रेड क्रोस सोसाइटी (3) और जिला बाल कल्याण परिषद (3) सहित 41 गैर सरकारी संगठनों की तरफ से चलाए जा रहे हैं.

इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाइसेंस प्राप्त 17 मनोरोग नर्सिंग होम भी नशामुक्ति सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजीकृत हैं.

नैना चौटाला ने उठाया ड्रग्स का मुद्दा

नैना चौटाला ने कहा मेरा हल्का डबवाली ड्रग्स से प्रभावित. बीच रास्ते मे लड़के-लड़कियां नशे में झूमते हैं. एक मां होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि प्रदेश को नशा मुक्त कर युवाओं को इससे बचाया जाए. बॉर्डर एरिया में नाकेबंदी होती है लेकिन खेतों के जरिए चिट्टा साईकिल से सप्लाई हो रहा है. इसे सिर्फ मुख्यमंत्री रोक सकते हैं.

चुनाव में वोट के लिए होता है शराब का प्रयोग

पलवल विधायक करण दलाल ने कहा कि चुनाव के दौरान वोट के लिए शराब का प्रयोग किया जाता है. इसमें सख्त कानून बनाना चाहिए, चुनाव के दौरान शराब बांटने पर जो पकड़ा जाए वो डिसक्वालीफाई किया जाए.

अनाथ बच्चों को पुलिस भर्ती में 5 अंक मिलने का मुद्दा

निर्दलीय विधायक जय प्रकाश ने उठाया पुलिस की भर्ती में अनाथ और विधवा मां के बच्चों को 5 अतिरिक्त अंक न मिलने का मुद्दा

सीएम मनोहर लाल ने दिया जवाब

कहा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा की गई ग्रुप डी और पुलिस की भर्तियां होने के बाद ये मामला सामने आया है. नियमों मे सिर्फ अनाथ शब्द लिखा था, फादर लेस शब्द नहीं. इसी के चलते फादर लेस बच्चों को इसका लाभ नहीं मिला. लेकिन अब हमने कैबिनेट में इसमे सुधार किया है. आगे आने वाले समय में फादर लेस को भी इसका लाभ मिलेगा.

ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा

ड्रग्स के मुद्दे को लेकर अभय चौटाला एवं इनेलो विधायको की तरफ से दिए गए ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा शुरू.

स्पीकर ने इस मुद्दे पर दिया 2 घंटे का समय

कांग्रेस ने उठाया घोटाले का मुद्दा

कांग्रेस विधायक उदयभान ने उठाया होडल में घोटला का मुद्दा कहा 307 कनाल 3 मरला जमीन दान में दी गई थी. दान की गई जमीन 1979 में कॉलेज ने टेक ओवर की थी. इसमें से 93 कनाल किशोरी महाविधायल के नाम करवाया गया. 176 कनाल व

चार मरले को 1999 में अपने नाम करवाया. अंगवा पट्टी होडल की चरहगाह की जमीन को ब्रिज मोहन ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर करवाया और फिर 2010 को फिर इस ट्रांसफर करवाया.

इस मामले पर हर्ष कुमार या रेवेन्यु के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए. कन्या महाविद्यालय में बच्चियों से भारी डोनेशन लिया जा रहा है. उदयभान ने की इसमे सीबीआई या विजिलेंस जांच की मांग की है.

किरण चौधरी के बयान पर तीखी बहस

मनीष ग्रोवर ने कहा कि ये अपनी सरकार में प्रदेश को लूटते रहे और मुझ पर निशाना साध रहे हैं.

किरण चौधरी के बयान पर रामबिलास शर्मा ने कहा हिमालय और ताजमहल आपने बनाया. धारा 370 आपने लगाई और हमने हटाई. शर्मा ने कहा 2010 में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र छुपाने में 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

एचपीएससी में भ्रष्टाचार

निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने एचपीएससी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जय प्रकाश ने कहा कि पंजाब के कर्मचारियों से ज्यादा वेतन देने की बात की जा रही है, मगर हरियाणा में 19 हजार 900 क्लर्को का पे स्केल है और ग्रुप डी में 16 हजार पे स्केल है.

नैना चौटाला ने उठाया लेडी डॉक्टर का मुद्दा

सदन में नैना चौटाला ने डबवाली में लेडी डॉक्टर नहीं होने के सवाल सरकार को घेरा, कहा महिलाओं को प्रसव के लिए भठिंडा या सिरसा जाना पड़ता है.

सवाल पर सदन में नोक-झोंक, कांग्रेस विधायक शकुंतला ने कहा कि इसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए. साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि मामला स्पीकर पर छोड़ दें. मामला विवाद मे उलझा.

आयुष्मान भारत योजना

अंबाला से बीजेपी विधायक ने उठाया आयुष्मान भारत योजना का मामला, 2011 की जनगणना के आधार पर कार्ड बने हैं, 2019 होने पर काफी लोग इसमें शामिल नहीं हो पाए हैं.

मंत्री अनिल विज का जवाब- केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना है, इसके योजना के तहत गरीब लोगों के परिवार को 5 लाख का इलाज मुफ्त हो रहा है. भारत सरकार ने इस योजना के लाभ में हरियाणा को 1 नंबर माना है. इस योजना की जल्द गणना होगी. जो लोग गलत तरीके से जोड़े गए हैं. उनको इसमें हटाया जाएगा.

सदन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी सरकार यह प्रस्ताव लाई है, हम इसका समर्थन कर सकते हैं लेकिन पहले यह तो बताएं कितने वादे सरकार ने आने से पहले और आकर किए थे. अब तक एक भी क्यों नहीं पूरा किया

सीएम मनोहर लाल का बयान

हमारी सामान्य गतिविधियों से बड़ा है धारा 370 पर लिया गया फैसला है. इसलिए उसको प्रश्नकाल में सबसे पहले गया.

किरण चौधरी का पलटवार

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए अपने खून का बलिदान दिया है. जिसका भाजपा ने विरोध किया. सदन में किरण चौधरी और कृषि मंत्री ओपी धनकड़ के बीच हुई तीखी नोकझोंक.

भारत विभाजन की जिम्मेदार कांग्रेस

ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने और पाकिस्तान बनाने की जिम्मेदार कांग्रेस है.

सीएम मनोहर के धारा 370 पर लाए गए आभार प्रस्ताव को किया पास

कांग्रेस विधायक ने उठाया ओवरलोडिंगा का मुद्दा

रामबिलास शर्मा ने बताया धारा 384 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था. आईपीएस अधिकारी को जांच सौंपी गई है. कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस की तफ्तीश जारी है.

कर्ण दलाल ने कहा इस मामले में बड़े लोग शामिल हैं. इसमे आईपीएस अधिकारी क्या जांच कर सकते है? मामले की ज्यूडिशियल जांच होनी चाहिए.

रामबिलास शर्मा ने कहा कि किसी व्यक्ति को बचाने का प्रयास नहीं किया जाएगा. कोई भी बड़ा या छोटा व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. रामबिलश शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री की चक्की चलती धीरे है, मगर पीसती बारीक है.

विपक्ष इस प्रस्ताव की कॉपी देने की मांग पर अड़ा

धारा 370 हटाने के पक्ष में संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रस्ताव पेश किया.

धारा 370 हटाने पर विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सभी को बधाई दी और मिठाई बांटने की बात कही. स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने बताया ऐतिहासिक फैसला.

संसदीय कार्य मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि आज के दिन से भारत ने पूरी दुनिया को भारत की मजबूती होने का संदेश दिया है. बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल, आम आदमी पार्टी और शिव सेना ने भी समर्थन किया. यह देश की एकता और अखंडता से जुड़ा मुद्दा था.

इनेलो ने धारा 370 खत्म करने का समर्थन किया है. साथ ही अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तरह कई राज्य हैं जहां पर बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकता. सरकार को उन राज्यों में एसा प्रावधान लाना चाहिए.

कांग्रेस विधायक करण दलाल ने मुख्यमंत्री निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को धारा 370 पर कार्रवाई केंद्र सरकार ने की है. इसको उनको पूरी जानकारी नहीं है.

धारा 370 को हटाए जाने से कांग्रेसी क्या खुश है?- अनिल विज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी सरकार यह प्रस्ताव लाई है, हम इसका समर्थन कर सकते हैं लेकिन पहले यह तो बताएं कितने वादे सरकार ने आने से पहले और आकर किए थे. अब तक एक भी क्यों नहीं पूरा किया

भारत माता की जय के नारे

इसके बाद सदन में मंत्रियों और विधायकों ने नारेबाजी की. भारत माता की जय, कश्मीर हमारा है के नारे लगाए.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र में बीजेपी विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र का मामला

अभय चौटाला ने उठाया सिरसा में नशा मुक्ति केंद्र का मामला. चौटाला ने कहा कि 2014 में 1500 से 2000 मरीज थे मगर आज 30 हजार से ज्यादा मरीज हैं. रोजाना करीब 100 युवा वहां पहुंच रहे हैं लेकिन वहां मनोचिकित्सक एक है. मरीज की जांच नहीं हो पाती है.

कालांवाली में 2013 में नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया था, वहां रोजाना करीब 200 मरीज आते हैं, लेकिन वहां केवल 15 बेड हैं. कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा, सरकार ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है. रामामंडी के कर्मचारी नशामुक्ति केंद्र चला रहे हैं. यमुनानगर में नशामुक्ति केंद्र की बिल्डिंग गिर चुकी है. बिना बिल्डिंग के नशामुक्ति केंद्र चल रहा है.

एमजी रोड पर बिकता है नशा, नाइजीरियन युवक पुलिस की मौजूदगी में स्मैक बेचते हैं. युवाओ को नशे के जाल में फंसाया जाता है. हरियाणा में रिक्शा चालक, स्कूल की बसों में लगे ड्राइवर और कंडक्टर नशे की जद में हैं.

राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने दी जानकरी

2014 में हरियाणा पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 1020 मामले दर्ज किए है और 1287 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
37.922 किलोग्राम अफीम , 97.3 किलोग्राम चरस , 20691.3 किलोग्राम पोस्त भुक्की, 4.2 किलोग्राम स्मैक, 1145.025 किलोग्राम गांजा और 0.374 किलो हेरोइन बरामद किए.

वर्ष 2018 के दौरान हरियाणा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2587 मामले दर्ज किए, 3294 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 105.69 किलोग्राम अफीम, 427.80 किलोग्राम चरस, 10937.52 किलोग्राम पोस्त भुक्की, 21.12 किलोग्राम स्मैक, 5612.14 किलोग्राम गांजा और 15.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

30 जून 2019 तक हरियाणा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1150 मामले दर्ज किए है, 1428 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और 234.81 किलोग्राम अफीम, 115.97 किलो चरस, 11241.86 चुरा पोस्त, 6.68 किलोग्राम स्मैक, 2736.96 किलोग्राम गांजा ओर 9.019 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है.

राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने ड्रग्स पर सरकार की तरफ से दिया जवाब

राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार ने ड्रग्स को लेकर सराहनीय कदम उठाए हैं. सीएम ने 2018 में उत्तरी राज्यों के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया है.

चंडीगढ़ में सभी लोगों को आमंत्रित करके इस विषय को गंभीरता से लिया. पंचकूला में अन्तर्राजीय ड्रग सचिवालय की स्थापना है. प्रदेश सरकार ड्रग्स और संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए हरकोका जैसा कानून लाने का काम कर रही है.

अभी तक हरियाणा में 71 लाइसेंस जारी किए, जिसमें से 10 नशा मुक्ति केंद्र सरकारी अस्पतालों में चल रहे हैं. 3 मेडिकल कॉलेज में और इसके इलावा जिला रेड क्रोस सोसाइटी (3) और जिला बाल कल्याण परिषद (3) सहित 41 गैर सरकारी संगठनों की तरफ से चलाए जा रहे हैं.

इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाइसेंस प्राप्त 17 मनोरोग नर्सिंग होम भी नशामुक्ति सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजीकृत हैं.

नैना चौटाला ने उठाया ड्रग्स का मुद्दा

नैना चौटाला ने कहा मेरा हल्का डबवाली ड्रग्स से प्रभावित. बीच रास्ते मे लड़के-लड़कियां नशे में झूमते हैं. एक मां होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि प्रदेश को नशा मुक्त कर युवाओं को इससे बचाया जाए. बॉर्डर एरिया में नाकेबंदी होती है लेकिन खेतों के जरिए चिट्टा साईकिल से सप्लाई हो रहा है. इसे सिर्फ मुख्यमंत्री रोक सकते हैं.

चुनाव में वोट के लिए होता है शराब का प्रयोग

पलवल विधायक करण दलाल ने कहा कि चुनाव के दौरान वोट के लिए शराब का प्रयोग किया जाता है. इसमें सख्त कानून बनाना चाहिए, चुनाव के दौरान शराब बांटने पर जो पकड़ा जाए वो डिसक्वालीफाई किया जाए.

अनाथ बच्चों को पुलिस भर्ती में 5 अंक मिलने का मुद्दा

निर्दलीय विधायक जय प्रकाश ने उठाया पुलिस की भर्ती में अनाथ और विधवा मां के बच्चों को 5 अतिरिक्त अंक न मिलने का मुद्दा

सीएम मनोहर लाल ने दिया जवाब

कहा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा की गई ग्रुप डी और पुलिस की भर्तियां होने के बाद ये मामला सामने आया है. नियमों मे सिर्फ अनाथ शब्द लिखा था, फादर लेस शब्द नहीं. इसी के चलते फादर लेस बच्चों को इसका लाभ नहीं मिला. लेकिन अब हमने कैबिनेट में इसमे सुधार किया है. आगे आने वाले समय में फादर लेस को भी इसका लाभ मिलेगा.

ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा

ड्रग्स के मुद्दे को लेकर अभय चौटाला एवं इनेलो विधायको की तरफ से दिए गए ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा शुरू.

स्पीकर ने इस मुद्दे पर दिया 2 घंटे का समय

कांग्रेस ने उठाया घोटाले का मुद्दा

कांग्रेस विधायक उदयभान ने उठाया होडल में घोटला का मुद्दा कहा 307 कनाल 3 मरला जमीन दान में दी गई थी. दान की गई जमीन 1979 में कॉलेज ने टेक ओवर की थी. इसमें से 93 कनाल किशोरी महाविधायल के नाम करवाया गया. 176 कनाल व

चार मरले को 1999 में अपने नाम करवाया. अंगवा पट्टी होडल की चरहगाह की जमीन को ब्रिज मोहन ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर करवाया और फिर 2010 को फिर इस ट्रांसफर करवाया.

इस मामले पर हर्ष कुमार या रेवेन्यु के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए. कन्या महाविद्यालय में बच्चियों से भारी डोनेशन लिया जा रहा है. उदयभान ने की इसमे सीबीआई या विजिलेंस जांच की मांग की है.

किरण चौधरी के बयान पर तीखी बहस

मनीष ग्रोवर ने कहा कि ये अपनी सरकार में प्रदेश को लूटते रहे और मुझ पर निशाना साध रहे हैं.

किरण चौधरी के बयान पर रामबिलास शर्मा ने कहा हिमालय और ताजमहल आपने बनाया. धारा 370 आपने लगाई और हमने हटाई. शर्मा ने कहा 2010 में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र छुपाने में 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

एचपीएससी में भ्रष्टाचार

निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने एचपीएससी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जय प्रकाश ने कहा कि पंजाब के कर्मचारियों से ज्यादा वेतन देने की बात की जा रही है, मगर हरियाणा में 19 हजार 900 क्लर्को का पे स्केल है और ग्रुप डी में 16 हजार पे स्केल है.

नैना चौटाला ने उठाया लेडी डॉक्टर का मुद्दा

सदन में नैना चौटाला ने डबवाली में लेडी डॉक्टर नहीं होने के सवाल सरकार को घेरा, कहा महिलाओं को प्रसव के लिए भठिंडा या सिरसा जाना पड़ता है.

सवाल पर सदन में नोक-झोंक, कांग्रेस विधायक शकुंतला ने कहा कि इसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए. साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि मामला स्पीकर पर छोड़ दें. मामला विवाद मे उलझा.

आयुष्मान भारत योजना

अंबाला से बीजेपी विधायक ने उठाया आयुष्मान भारत योजना का मामला, 2011 की जनगणना के आधार पर कार्ड बने हैं, 2019 होने पर काफी लोग इसमें शामिल नहीं हो पाए हैं.

मंत्री अनिल विज का जवाब- केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना है, इसके योजना के तहत गरीब लोगों के परिवार को 5 लाख का इलाज मुफ्त हो रहा है. भारत सरकार ने इस योजना के लाभ में हरियाणा को 1 नंबर माना है. इस योजना की जल्द गणना होगी. जो लोग गलत तरीके से जोड़े गए हैं. उनको इसमें हटाया जाएगा.

सदन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी सरकार यह प्रस्ताव लाई है, हम इसका समर्थन कर सकते हैं लेकिन पहले यह तो बताएं कितने वादे सरकार ने आने से पहले और आकर किए थे. अब तक एक भी क्यों नहीं पूरा किया

सीएम मनोहर लाल का बयान

हमारी सामान्य गतिविधियों से बड़ा है धारा 370 पर लिया गया फैसला है. इसलिए उसको प्रश्नकाल में सबसे पहले गया.

किरण चौधरी का पलटवार

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए अपने खून का बलिदान दिया है. जिसका भाजपा ने विरोध किया. सदन में किरण चौधरी और कृषि मंत्री ओपी धनकड़ के बीच हुई तीखी नोकझोंक.

भारत विभाजन की जिम्मेदार कांग्रेस

ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने और पाकिस्तान बनाने की जिम्मेदार कांग्रेस है.

सीएम मनोहर के धारा 370 पर लाए गए आभार प्रस्ताव को किया पास

कांग्रेस विधायक ने उठाया ओवरलोडिंगा का मुद्दा

रामबिलास शर्मा ने बताया धारा 384 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था. आईपीएस अधिकारी को जांच सौंपी गई है. कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस की तफ्तीश जारी है.

कर्ण दलाल ने कहा इस मामले में बड़े लोग शामिल हैं. इसमे आईपीएस अधिकारी क्या जांच कर सकते है? मामले की ज्यूडिशियल जांच होनी चाहिए.

रामबिलास शर्मा ने कहा कि किसी व्यक्ति को बचाने का प्रयास नहीं किया जाएगा. कोई भी बड़ा या छोटा व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. रामबिलश शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री की चक्की चलती धीरे है, मगर पीसती बारीक है.

विपक्ष इस प्रस्ताव की कॉपी देने की मांग पर अड़ा

धारा 370 हटाने के पक्ष में संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रस्ताव पेश किया.

धारा 370 हटाने पर विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सभी को बधाई दी और मिठाई बांटने की बात कही. स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने बताया ऐतिहासिक फैसला.

संसदीय कार्य मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि आज के दिन से भारत ने पूरी दुनिया को भारत की मजबूती होने का संदेश दिया है. बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल, आम आदमी पार्टी और शिव सेना ने भी समर्थन किया. यह देश की एकता और अखंडता से जुड़ा मुद्दा था.

इनेलो ने धारा 370 खत्म करने का समर्थन किया है. साथ ही अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तरह कई राज्य हैं जहां पर बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकता. सरकार को उन राज्यों में एसा प्रावधान लाना चाहिए.

कांग्रेस विधायक करण दलाल ने मुख्यमंत्री निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को धारा 370 पर कार्रवाई केंद्र सरकार ने की है. इसको उनको पूरी जानकारी नहीं है.

धारा 370 को हटाए जाने से कांग्रेसी क्या खुश है?- अनिल विज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी सरकार यह प्रस्ताव लाई है, हम इसका समर्थन कर सकते हैं लेकिन पहले यह तो बताएं कितने वादे सरकार ने आने से पहले और आकर किए थे. अब तक एक भी क्यों नहीं पूरा किया

भारत माता की जय के नारे

इसके बाद सदन में मंत्रियों और विधायकों ने नारेबाजी की. भारत माता की जय, कश्मीर हमारा है के नारे लगाए.

Intro:चंडीगढ़, विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक व मंत्री सत्र में हिस्सा लेने पहुचे ।

किसानों रोजगार भ्रष्टाचार पानी सहित एसवाईएल जैसे अहम मुद्दों को लेकर विधानसभा का यह सत्र रह सकता है हंगामेदार ।

प्रश्नकाल के साथ विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हुई आरंभ



Body:चंडीगढ़, विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक व मंत्री सत्र में हिस्सा लेने पहुचे ।

किसानों रोजगार भ्रष्टाचार पानी सहित एसवाईएल जैसे अहम मुद्दों को लेकर विधानसभा का यह सत्र रह सकता है हंगामेदार ।

प्रश्नकाल के साथ विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हुई आरंभ



Conclusion:
Last Updated : Aug 5, 2019, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.