ETV Bharat / state

2024 के चुनावी रंग में हरियाणा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने बनाई रणनीति

लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सूबे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए दमखम लगा रही है, तो दूसरी तरफ दो प्लान से सत्ता से दूर कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही. जानें बाकि पार्टियों की भी रणनीति.

haryana assembly election 2024
haryana assembly election 2024
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:33 AM IST

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने बनाई रणनीति

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. हालांकि चुनाव में अभी करीब डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन हरियाणा के रानजीतिक दलों ने अभी से हमवर्क करना शुरू कर दिया है. अभी से ही चुनावी शोर हरियाणा की फिजाओं में गूंजने लग गया है. क्या सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और जेजेपी. क्या विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, इनेलो और आप. यहां तक कि एनसीपी भी इस अखाड़े में उतर चुका है.

बीजेपी का 2024 का रोड मैप: हरियाणा की सत्ता पर विराजमान बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष ओपी धनखड़ जनता दरबार में हजरियां भरने में जुटे गए हैं. वहीं वो केंद्रीय नेता के बहाने हरियाणा में चुनावी रंग को और गहरा करने में जुटने वाले हैं. इसी के तहत सबसे पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह गोहाना में 29 जनवरी को रैली करेंगे. यहां वो संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

पार्टी नेताओं के मुताबिक आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम संगठन के और होने वाले हैं. हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना चिरायु के लाभार्थियों तक भी पहुंचने का पार्टी का कार्यक्रम है. पार्टी ने हरियाणा में 4 लाख पन्ना प्रमुख बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक सबकी कार्यशाला करने का भी लक्ष्य तैयार किया गया है. साथ ही संत रविदास की जयंती 3 फरवरी को हरियाणा में पार्टी बड़े पैमाने पर मना रही है और तीन बड़े कार्यक्रम अलग-अलग जगह रखे गए हैं. यानी पार्टी आने वाले दिनों में कई बड़े कार्यक्रम करके लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है.

जननायक जनता पार्टी का चुनावी प्लान: हरियाणा की सत्ता में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों की लगातार मंत्रणा चल रही है और संगठन की बैठक लगातार हो रही हैं. पार्टी के नेता भी खुद लोगों के बीच जाकर चुनावों से पहले माहौल को भांप रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी और जेजेपी मार्च महीने में एक संयुक्त रैली करने की भी तैयारी कर रही है.

इसके सहारे दोनों दल जनता के बीच संदेश देने का कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनाव में दोनों मजबूत साझेदार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. पार्टी के नेता भी इस बात के संकेत अक्सर देते रहते हैं कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन जारी रहेगा. यानी 2024 में भी ये दोनों मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. फरवरी में पार्टी की जनरल बॉडी की बैठक भी होगी. जिसके बाद जेजेपी चुनावी गेयर में दिखाई देगी.

सत्ता में वापसी के लिए दम लगा रही कांग्रेस: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है. पिछले दो चुनावों से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सहारे जहां पार्टी जमीनी स्तर पर खुद की छाप छोड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं सरकार की नीतियों पर सवाल उठाकर भी पार्टी जनता का मूड अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रही है.

पार्टी के नेता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसके लिए पार्टी की 25 जनवरी को बैठक भी होने वाली है. हरियाणा कांग्रेस इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेना चाहती. यानी कांग्रेस 2024 में माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए जमीनी स्तर पर पूरी ताकत झोंक रही है.

इनेलो का चुनावी प्लान: इंडियन नेशनल लोकदल लंबे समय से हरियाणा की सत्ता में वापस आने के लिए छटपटा रही है. वर्तमान में एक विधायक वाली पार्टी फिर से खुद को हरियाणा की एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी बनने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है. इसके लिए पार्टी जहां हाईटेक मोड में काम करने जा रही है. पार्टी ने YOUTH INLD नाम से ऐप भी लॉन्च किया है. इनेलो की युवा कार्यकारिणी भी इसी ऐप के माध्यम से गठित की जाएगी. पार्टी की परिवर्तन पद यात्रा की सभी डिटेल्स भी इसी ऐप पर होगी. जितने भी इनेलो के सेल बने हुए हैं. उन सब की डिटेल भी इस ऐप में सांझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नगर निगम F&CC पद के लिए नामांकन, 28 को होगी चंडीगढ़ नगर निगम की पहली जनरल हाउस मीटिंग

पार्टी के विधायक अभय चौटाला फरवरी में हरियाणा की अपनी परिवर्तन पद यात्रा को शुरू करने जा रहे हैं. अभय चौटाला की ये इनेलो परिवर्तन पद यात्रा हरियाणा के विधानसभा चुनाव से करीब 20 महीने पहले शुरू हो रही है. ये इनेलो परिवर्तन पद यात्रा 20 फरवरी से शुरू होगी और सितंबर तक पूरे हरियाणा का सफर तय करेगी. ये परिवर्तन पदयत्रा 7 महीने चलेगी. एक विधायक वाली पार्टी रह गई इंडियन नेशनल लोकदल की इस परिवर्तन पदयात्रा को प्रदेश की मजबूत पार्टी बनने की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी में उथल पुथल हुई. जिसके बाद जननायक जनता पार्टी बनी थी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भी 2024 के रण की तैयारी: इधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी भी चुनावी समर में कूदने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार की और पार्टी हरियाणा में खुद को साबित करने के लिए अभी से मैदान में जुट गई है. पार्टी हरियाणा में महाराष्ट्र मॉडल की बात कहकर लोगों के बीच जाने की तैयारी में है. इसके लिए अभी से पार्टी के नेताओं ने अपने वादों और दावों का पिटारा भी खोलना शुरू कर दिया है. वहीं 19 मार्च को करनाल की नई अनाज मंडी में राष्ट्रवादी महासम्मेलन करने की भी पार्टी की तैयारी है. जिसमें शरद पवार मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. पार्टी का दावा है कि ये एक रिकॉर्ड जनसभा होगी.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने बनाई रणनीति

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. हालांकि चुनाव में अभी करीब डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन हरियाणा के रानजीतिक दलों ने अभी से हमवर्क करना शुरू कर दिया है. अभी से ही चुनावी शोर हरियाणा की फिजाओं में गूंजने लग गया है. क्या सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और जेजेपी. क्या विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, इनेलो और आप. यहां तक कि एनसीपी भी इस अखाड़े में उतर चुका है.

बीजेपी का 2024 का रोड मैप: हरियाणा की सत्ता पर विराजमान बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष ओपी धनखड़ जनता दरबार में हजरियां भरने में जुटे गए हैं. वहीं वो केंद्रीय नेता के बहाने हरियाणा में चुनावी रंग को और गहरा करने में जुटने वाले हैं. इसी के तहत सबसे पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह गोहाना में 29 जनवरी को रैली करेंगे. यहां वो संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

पार्टी नेताओं के मुताबिक आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम संगठन के और होने वाले हैं. हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना चिरायु के लाभार्थियों तक भी पहुंचने का पार्टी का कार्यक्रम है. पार्टी ने हरियाणा में 4 लाख पन्ना प्रमुख बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक सबकी कार्यशाला करने का भी लक्ष्य तैयार किया गया है. साथ ही संत रविदास की जयंती 3 फरवरी को हरियाणा में पार्टी बड़े पैमाने पर मना रही है और तीन बड़े कार्यक्रम अलग-अलग जगह रखे गए हैं. यानी पार्टी आने वाले दिनों में कई बड़े कार्यक्रम करके लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है.

जननायक जनता पार्टी का चुनावी प्लान: हरियाणा की सत्ता में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों की लगातार मंत्रणा चल रही है और संगठन की बैठक लगातार हो रही हैं. पार्टी के नेता भी खुद लोगों के बीच जाकर चुनावों से पहले माहौल को भांप रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी और जेजेपी मार्च महीने में एक संयुक्त रैली करने की भी तैयारी कर रही है.

इसके सहारे दोनों दल जनता के बीच संदेश देने का कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनाव में दोनों मजबूत साझेदार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. पार्टी के नेता भी इस बात के संकेत अक्सर देते रहते हैं कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन जारी रहेगा. यानी 2024 में भी ये दोनों मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. फरवरी में पार्टी की जनरल बॉडी की बैठक भी होगी. जिसके बाद जेजेपी चुनावी गेयर में दिखाई देगी.

सत्ता में वापसी के लिए दम लगा रही कांग्रेस: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है. पिछले दो चुनावों से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सहारे जहां पार्टी जमीनी स्तर पर खुद की छाप छोड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं सरकार की नीतियों पर सवाल उठाकर भी पार्टी जनता का मूड अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रही है.

पार्टी के नेता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसके लिए पार्टी की 25 जनवरी को बैठक भी होने वाली है. हरियाणा कांग्रेस इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेना चाहती. यानी कांग्रेस 2024 में माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए जमीनी स्तर पर पूरी ताकत झोंक रही है.

इनेलो का चुनावी प्लान: इंडियन नेशनल लोकदल लंबे समय से हरियाणा की सत्ता में वापस आने के लिए छटपटा रही है. वर्तमान में एक विधायक वाली पार्टी फिर से खुद को हरियाणा की एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी बनने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है. इसके लिए पार्टी जहां हाईटेक मोड में काम करने जा रही है. पार्टी ने YOUTH INLD नाम से ऐप भी लॉन्च किया है. इनेलो की युवा कार्यकारिणी भी इसी ऐप के माध्यम से गठित की जाएगी. पार्टी की परिवर्तन पद यात्रा की सभी डिटेल्स भी इसी ऐप पर होगी. जितने भी इनेलो के सेल बने हुए हैं. उन सब की डिटेल भी इस ऐप में सांझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नगर निगम F&CC पद के लिए नामांकन, 28 को होगी चंडीगढ़ नगर निगम की पहली जनरल हाउस मीटिंग

पार्टी के विधायक अभय चौटाला फरवरी में हरियाणा की अपनी परिवर्तन पद यात्रा को शुरू करने जा रहे हैं. अभय चौटाला की ये इनेलो परिवर्तन पद यात्रा हरियाणा के विधानसभा चुनाव से करीब 20 महीने पहले शुरू हो रही है. ये इनेलो परिवर्तन पद यात्रा 20 फरवरी से शुरू होगी और सितंबर तक पूरे हरियाणा का सफर तय करेगी. ये परिवर्तन पदयत्रा 7 महीने चलेगी. एक विधायक वाली पार्टी रह गई इंडियन नेशनल लोकदल की इस परिवर्तन पदयात्रा को प्रदेश की मजबूत पार्टी बनने की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी में उथल पुथल हुई. जिसके बाद जननायक जनता पार्टी बनी थी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भी 2024 के रण की तैयारी: इधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी भी चुनावी समर में कूदने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार की और पार्टी हरियाणा में खुद को साबित करने के लिए अभी से मैदान में जुट गई है. पार्टी हरियाणा में महाराष्ट्र मॉडल की बात कहकर लोगों के बीच जाने की तैयारी में है. इसके लिए अभी से पार्टी के नेताओं ने अपने वादों और दावों का पिटारा भी खोलना शुरू कर दिया है. वहीं 19 मार्च को करनाल की नई अनाज मंडी में राष्ट्रवादी महासम्मेलन करने की भी पार्टी की तैयारी है. जिसमें शरद पवार मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. पार्टी का दावा है कि ये एक रिकॉर्ड जनसभा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.