ETV Bharat / state

Haryana Budget Session: सदन में हंगामे के बाद रघुवीर सिंह कादियान का निलंबन वापस

Haryana Budget Session 2022
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया ड्रेनेज समस्या के मुद्दे का जवाब
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 5:46 PM IST

17:43 March 07

राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

  • राज्यपाल महोदय ने सरकार की विकास की नीतियों और भविष्य के हरियाणा के बारे में बताया
  • राज्य की भलाई के लिए सबके सुझावों का स्वागत, लेकिन विपक्ष रटी रटाई आलोचना न करे
  • समाज के हर वर्ग के विकास के लिए सरकार अडिग
  • हमारी सरकार में लोगों को काम के लिए किसी के आगे पीछे ना घूमना पड़े ये पद्धति बनाई
  • कल आने वाले बजट में सदस्यों के सुझाव एवं कई समस्याओं का समाधान होगा
  • पहले लगता था कि एनसीआर में आने से विकास के रास्ते खुलेंगे लेकिन एनसीआर में आने से कुछ प्रतिबंध भी लगने लगे
  • राज्यों की मांग पर एनसीआर को 150 की बजाए 100 किलोमीटर करने की योजना
  • आंगनवाड़ी वर्कर को आज 12,661 मामदेय मिलता है, केंद्र के साथ आनुपातिक राशि के हिसाब से हम 1800 की बजाय 9000 के करीब दे रहे हैं
  • पहले आंगनवाड़ी वर्कर्स मान गए लेकिन फिर राजनीति बीच में आ गई, आज भी ज्यादातर आंगनवाड़ी वर्कर काम पर
  • 2014 में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे जिनमें 700 सीटें थी आज मेडिकल कॉलेज की 1685 सीटें
  • रबी की सामान्य गिरदावरी हो चुकी और स्पेशल गिरदावरी 15 मार्च तक हो जाएगी
  • CMIE की बेरोजगारी रिपोर्ट को विपक्ष आधार बनाता है, इस एजेंसी के किसी डाटा का कोई आधार नहीं, दिसंबर में उसने 34 फीसदी बेरोजगारी बताई और जनवरी में उसने 25 फीसदी के पास बेरोजगारी बताई
  • परिवार पहचान पत्र में 67 लाख परिवारों के पौने तीन करोड़ लोगों ने अपना व्यवसाय बताया, जिसके आधार पर 5 फीसदी के आसपास बेरोजगारी
  • HREX में भी आठ लाख के आसपास बेरोजगार बताए जो 5 फीसदी के आसपास
  • BBMB में केंद्र सरकार ने परिवर्तन किया, मैंने खुद 10 नंवबर 2020 को पत्र लिखा, 19 अप्रैल को फिर हमने लिखा जिसका जवाब आया कि हम कार्रवाई करेंगे
  • फैसला होने के बाद भी हमने गृहमंत्री को पत्र लिखा
  • NGT के स्टैंड से एनसीआर में 10 साल पुराने पेट्रोल,15 साल पुराने डीजल वाहन बंद हुए लेकिन ट्रैक्टर को इससे निकालने के लिए इसी सत्र में बिल लाएंगे और 2025 तक छूट देंगे
  • खेतों के झगड़े खत्म करने के लिए लार्ज स्केल पर मैपिंग
  • प्रोपर्टी आईडी की समस्या दूर करेंगे
  • 1975 में डोमिसाइल के लिए 3 वर्ष की शर्त थी, 1991 में इसमें संशोधन हुआ
  • उधोगपतियों से हमने इस विषय पर चर्चा की, हरियाणा का कोई भी व्यक्ति a, b, c या d कैटेगरी का रोजगार देने पर सबसिडी दे रहें, पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर ये शर्त बदली
  • यूक्रेन से 1800 में से 1480 सकुशल वापस आ चुके
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटर्नशिप का आश्वासन दिया
  • आज विदेशों में भारत के 11 लाख के करीब छात्र
  • क्लास 3,4 के लिए इंटरव्यू खत्म किया
  • ग्रुप सी में भी अब 2 पेपर कराएंगे, पहला क्वालीफाई और दूसरा मेन टेस्ट रखेंगे

13:58 March 07

हुड्डा के साथ सदन में पहुंचे विधायक रघुबीर कादियान

  • नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ विधायक रघुबीर कादियान सदन में पहुंचे
  • कांग्रेसी विधायक रघुवीर कादियान पहुंचे सदन में
  • डॉ रघुवीर सिंह कादियान का निलंबन वापस लिया गया रघुबीर सिंह कादियान ने सदन में आकर खेद जताया
  • रघुबीर कादियान ने धर्मांतरण विधेयक की कॉपी फाड़ी थी जिसके लिए उन्होंने सदन में खेद जताया.
  • विधानसभा की कार्यवाही में 45 मिनट के लिए भोजन अवकाश किया गया और सदन की कार्यवाही अब एक घंटा और बढ़ाई गई, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी एक घंटा कार्यवाही की अवधि बढ़ाने की मांग
  • संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेसी विधायक रघुवीर कादियान का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा
  • विधानसभा की कार्यवाही में 45 मिनट के लिए भोजन अवकाश किया गया और सदन की कार्यवाही अब एक घंटा और बढ़ाई गई.
  • नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी एक घंटा कार्यवाही की अवधि बढ़ाने की मांग

13:57 March 07

हरियाणा की 845 कालोनियां की जाएंगी नियमित

हरियाणा की 845 कालोनियां की जाएंगी नियमित- कमल गुप्ता

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान सदन को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार नगरपालिकाओं की सीमा में पडऩे वाली कम नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे वाली 845 कॉलोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगर एवं गांव आयोजना विभाग द्वारा रेजिडेंट वेलफैयर एसोसिएशन और डेवलपर्स से पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए थे. गुप्ता यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक राम कुमार गौतम द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत कराया कि हरियाणा प्रबंधन नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले नगरपालिका क्षेत्रों (विशेष प्रावधान) अधिनियम,2016 को 10 सितम्बर, 2021 को संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. संशोधन के अनुसार नई कॉलोनी में 31 मार्च,2015 से पहले 50 प्रतिशत प्लाटों पर निर्माण कार्य होने की शर्त को हटा दिया गया है.इसके अलावा, सभी कॉलोनियों को श्रेणीवार ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें 25 प्रतिशत तक निर्मित क्षेत्र वाली कॉलोनियां, 25 से 50 प्रतिशत के बीच, 50 से 75 प्रतिशत के बीच तथा 75 प्रतिशत से अधिक निर्मित वाली कॉलोनियां शामिल हैं.

13:11 March 07

हुड्डा ने सदन में उठाया रघुबीर कादयान के निष्कासन का मुद्दा

हुड्डा ने कहा यह हाउस का अधिकार है पर रघुबीर कादयान को जिन्होंने यह करने के लिए उतेजित किया उन्हें भी क्या निष्काषित किया गया.

  • सदन में नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उठाया रघुबीर कादयान के सत्र की अवधि तक के लिए निष्कासन करने का मामला
  • यह अलोकतांत्रिक , ऐसा क्या हुआ कि सदन के अध्यक्ष को यह क्यों करना पड़ा- हुड्डा
  • अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिया जवाब
  • सदन की गरिमा और मां मर्यादा साबसे ऊपर उसे कोई भंग करता है तो उसके लिए नियम है उनका निष्काशन हुआ वह नियम अनुसार हुआ.
  • ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा आपके कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए गए
  • सदन में तमाम हुडा सरकार के समय सदन में निष्काशन के फैसलों को पढ़ रहे विधानसभा अध्यक्ष
  • कोई बिल अगर सदन में आता है तो सदस्य का अधिकार है कि वो उस पर बोल सकता है आपने उनको इजाजत नही दी आपने उनके बोलने पर बाधा डाली
  • अध्यक्ष ने कहा मैन बोलने की इजाजत दी पर बिल फाड़ने की नही
  • हुड्डा ने कहा में फौजदारी का बकील रहा हूँ आपस मे कई बार कोर्ट में मर्डर भी हो जाते है प्रोवोकेशन होने पर वो बरी भी हो जाते है पर यहाँ ऐसा क्यों नही
  • उन्होंने माफी मांगी, उन्हें प्रोवोक किया गया बिल फाड़ने के लिए :- हुड्डा
  • सीएम ने कहा क्या रघुबीर कादयान ने मेरे बोलने के बाद बिल फाड़ा या पहले फाड़ा था
  • हुड्डा ने कहा कि अगर हाउस की कार्यवाही निकलवाईये अगर सीएम कर बोलने से पहले बिल फाड़ा तो में उनसे सदन में खेद प्रकट करवायउँगा
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप रिकार्ड निकलवा लीजिए
  • बात लंबी चौड़ी बहस की नही रही
  • राम कुमार गौतम ने कहा रघुबीर कादयान उम्र में तजुर्बे के सबसे बड़े उन्हें माफ कर देना चाहिए
  • सदन में हुड्डा और अध्यक्ष में तीखी बहस
  • सीएम ने कहा मैंने कुछ कहा बिल को समझाने के लिए कहा उसके बाद उसे वापिस भी लिया
  • अध्यक्ष ने कहा सदन की गरिमा के नियम
  • जब बिल सदन पटेल पर आ गया वह लीगल डॉक्यूमेंट है उसे फाड़ना सदन का अपमान
  • सदन की मर्यादा के लिए मैंने उनसे माफी मांगने को कहा
  • सदन की मां मर्यादा बना के रखना मेरा काम अगर न कर सकू मुझे यहां बैठेने का अधिकार नही
  • यह सत्ता पक्ष और बिपक्ष दोनों की भी जिम्मेवारी

13:10 March 07

हरियाणा विधानसभा कार्यवाही जारी

हरियाणा विधानसभा कार्यवाही जारी

  • सदन में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोनीपत नगर निगम में 30 से 40 साल पुराने सीवरेज और पीने के पाइप लाइनों को बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है या नही
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने दिया जवाब
  • ऐसी कोई पैमाना नही है समय के साथ पाइपलाइन पुरानी हो जाए तो उसे बदला जाता है लेकिन अमृत योजना के तहत इन परियोजनाओं पर काम हो रहा है
  • सुरेंद्र पंवार ने कहा उनके क्षेत्र में कई कॉलोनी की हालत ख़राब है और लोगों को काफ़ी दिक्कतें आ रही है
  • कॉलोनी के खराब हालत के कारण लड़को के रिश्ते नही हो रहे हैं
  • मंत्री कमल गुप्ता ने कहा अम्रत योजना के तहत काम जारी है औऱ जो सुरेंद्र पंवार ने जानकारी दी है उसको एग्जामिन करवा लेंगे

13:08 March 07

सदन में हुड्डा और स्पीकर में तीखी की बहस

  • स्पीकर ने हुड्डा को दिया जवाब
  • मैंने बोलने की इजाजत दी पर बिल फाड़ने की नहीं - स्पीकर
  • उन्हें प्रोवोक किया गया बिल फाड़ने के लिए- हुड्डा
  • सदन में हुड्डा और स्पीकर में तीखी की बहस
  • क्या उन्होंने ने मेरे बोलने के बाद बिल फाड़ आया पहले - मुख्यमंत्री
  • कांग्रेसी विधायक रघुबीर कादियान द्वारा धर्मांतरण विधेयक की प्रतियां फाड़नेपर सदन में हंगामा।
  • नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रघुवीर कादियान के निलंबन को ठहराया गलत
  • हुड्डा ने सदन में मुद्दा उठाया की रघुवीर कादियान ने बिल की प्रतियां सदन के नेता के बोलने से पहले या बोलने के बाद फाड़ी है
  • इस बात की जांच के देखी जाएगी वीडियो
  • सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्थगित

13:07 March 07

राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही है चर्चा

हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई जारी

  • सदन में प्रश्नकाल हो चुका है समाप्त
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही है चर्चा
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया विधायकों के निलंबन का मुद्दा
  • रघुवीर कादियान के निलंबन का भूपेंद्र सिंह ने उठाया मुद्दा
  • निष्कासन पूरी तरह अलोकतांत्रिक है भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • बिल में कुछ तो खामी होगी, जिसके कारण बिल फाड़ा - हुड्डा
  • बिल में नहीं है तो कोई खामी, मैं स्पष्टीकरण दे रहा हूं - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • लीगल डॉक्यूमेंट को सदन के अंदर फाड़ना गलत है - मुख्यमंत्री
  • सदन की मर्यादा मेरे लिए सर्वोपरि है - स्पीकर
  • आप के कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए गए हैं - स्पीकर
  • बिल पर बोलने का सदस्यों को अधिकार - हुड्डा
  • उनको इजाजत नहीं दी, आपने उनके बोलने पर बाधा डाली - हुड्डा

13:06 March 07

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया रघुवीर कादियान के निष्कासन का मुद्दा

  • नेता प्रतिरोध भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया रघुवीर कादियान के निष्कासन का मुद्दा
  • अलोकतांत्रिक ऐसा क्या हुआ कि अध्यक्ष को यह कहना पड़ा - हुड्डा
  • विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दिया जवाब
  • सदन की गरिमा और माँ, मर्यादा सबसे ऊपर - विधानसभा अध्यक्ष
  • उसे कोई भंग करता है तो उसके लिए नियम है - अध्यक्ष
  • उनका निष्कासन हुआ, वह नियम अनुसार हुआ - विधानसभा अध्यक्ष

12:24 March 07

बजट सत्र की कार्यवाही जारी

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में ड्रेनेज समस्या का मुद्दा गूंज उठा. बता दें कि 8 मार्च को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. प्रदेश की गठबंधन सरकार का अपना तीसरा बजट पेश करेगी.

प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्रवाई

  • सदन में पानी निकासी की समस्या का मुद्दा उठाया गया
  • कांग्रेस ने उठाया ड्रैनों की समस्या का मुद्दा
  • सदन में उठा पानी की निकासी का मुद्दा
  • कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने उठाया ड्रेन समस्या का मुद्दा
  • तीनों महकमों को इस काम की जिम्मेदारी दी जाए आफताब अहमद
  • कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया जवाब
  • CSSIR करनाल से परामर्श मांगा है - जेपी दलाल
  • सतही नलकूप योजना जल संसाधन विभाग तैयार कर रहा है - जेपी दलाल


प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्रवाई

  • सदन में उठा छात्रों को टैबलेट उपलब्ध करवाने का मुद्दा
  • विधायक वरुण चौधरी ने उठाया मुद्दा
  • आठ लाख बच्चों को टेबलेट देने का वायदा किया था वरुण चौधरी
  • अब पांच लाख संख्या हो गई है और इसका टेंडर क्यों नहीं किया गया - वरुण चौधरी
  • शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया जवाब
  • कोविड-19 जैसी महामारी के कारण देरी हुई - शिक्षा मंत्री
  • अगले सत्र के दौरान डाटा सहित टेबलेट उपलब्ध करवाएंगे - शिक्षा मंत्री

17:43 March 07

राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

  • राज्यपाल महोदय ने सरकार की विकास की नीतियों और भविष्य के हरियाणा के बारे में बताया
  • राज्य की भलाई के लिए सबके सुझावों का स्वागत, लेकिन विपक्ष रटी रटाई आलोचना न करे
  • समाज के हर वर्ग के विकास के लिए सरकार अडिग
  • हमारी सरकार में लोगों को काम के लिए किसी के आगे पीछे ना घूमना पड़े ये पद्धति बनाई
  • कल आने वाले बजट में सदस्यों के सुझाव एवं कई समस्याओं का समाधान होगा
  • पहले लगता था कि एनसीआर में आने से विकास के रास्ते खुलेंगे लेकिन एनसीआर में आने से कुछ प्रतिबंध भी लगने लगे
  • राज्यों की मांग पर एनसीआर को 150 की बजाए 100 किलोमीटर करने की योजना
  • आंगनवाड़ी वर्कर को आज 12,661 मामदेय मिलता है, केंद्र के साथ आनुपातिक राशि के हिसाब से हम 1800 की बजाय 9000 के करीब दे रहे हैं
  • पहले आंगनवाड़ी वर्कर्स मान गए लेकिन फिर राजनीति बीच में आ गई, आज भी ज्यादातर आंगनवाड़ी वर्कर काम पर
  • 2014 में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे जिनमें 700 सीटें थी आज मेडिकल कॉलेज की 1685 सीटें
  • रबी की सामान्य गिरदावरी हो चुकी और स्पेशल गिरदावरी 15 मार्च तक हो जाएगी
  • CMIE की बेरोजगारी रिपोर्ट को विपक्ष आधार बनाता है, इस एजेंसी के किसी डाटा का कोई आधार नहीं, दिसंबर में उसने 34 फीसदी बेरोजगारी बताई और जनवरी में उसने 25 फीसदी के पास बेरोजगारी बताई
  • परिवार पहचान पत्र में 67 लाख परिवारों के पौने तीन करोड़ लोगों ने अपना व्यवसाय बताया, जिसके आधार पर 5 फीसदी के आसपास बेरोजगारी
  • HREX में भी आठ लाख के आसपास बेरोजगार बताए जो 5 फीसदी के आसपास
  • BBMB में केंद्र सरकार ने परिवर्तन किया, मैंने खुद 10 नंवबर 2020 को पत्र लिखा, 19 अप्रैल को फिर हमने लिखा जिसका जवाब आया कि हम कार्रवाई करेंगे
  • फैसला होने के बाद भी हमने गृहमंत्री को पत्र लिखा
  • NGT के स्टैंड से एनसीआर में 10 साल पुराने पेट्रोल,15 साल पुराने डीजल वाहन बंद हुए लेकिन ट्रैक्टर को इससे निकालने के लिए इसी सत्र में बिल लाएंगे और 2025 तक छूट देंगे
  • खेतों के झगड़े खत्म करने के लिए लार्ज स्केल पर मैपिंग
  • प्रोपर्टी आईडी की समस्या दूर करेंगे
  • 1975 में डोमिसाइल के लिए 3 वर्ष की शर्त थी, 1991 में इसमें संशोधन हुआ
  • उधोगपतियों से हमने इस विषय पर चर्चा की, हरियाणा का कोई भी व्यक्ति a, b, c या d कैटेगरी का रोजगार देने पर सबसिडी दे रहें, पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर ये शर्त बदली
  • यूक्रेन से 1800 में से 1480 सकुशल वापस आ चुके
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटर्नशिप का आश्वासन दिया
  • आज विदेशों में भारत के 11 लाख के करीब छात्र
  • क्लास 3,4 के लिए इंटरव्यू खत्म किया
  • ग्रुप सी में भी अब 2 पेपर कराएंगे, पहला क्वालीफाई और दूसरा मेन टेस्ट रखेंगे

13:58 March 07

हुड्डा के साथ सदन में पहुंचे विधायक रघुबीर कादियान

  • नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ विधायक रघुबीर कादियान सदन में पहुंचे
  • कांग्रेसी विधायक रघुवीर कादियान पहुंचे सदन में
  • डॉ रघुवीर सिंह कादियान का निलंबन वापस लिया गया रघुबीर सिंह कादियान ने सदन में आकर खेद जताया
  • रघुबीर कादियान ने धर्मांतरण विधेयक की कॉपी फाड़ी थी जिसके लिए उन्होंने सदन में खेद जताया.
  • विधानसभा की कार्यवाही में 45 मिनट के लिए भोजन अवकाश किया गया और सदन की कार्यवाही अब एक घंटा और बढ़ाई गई, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी एक घंटा कार्यवाही की अवधि बढ़ाने की मांग
  • संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेसी विधायक रघुवीर कादियान का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा
  • विधानसभा की कार्यवाही में 45 मिनट के लिए भोजन अवकाश किया गया और सदन की कार्यवाही अब एक घंटा और बढ़ाई गई.
  • नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी एक घंटा कार्यवाही की अवधि बढ़ाने की मांग

13:57 March 07

हरियाणा की 845 कालोनियां की जाएंगी नियमित

हरियाणा की 845 कालोनियां की जाएंगी नियमित- कमल गुप्ता

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान सदन को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार नगरपालिकाओं की सीमा में पडऩे वाली कम नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे वाली 845 कॉलोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगर एवं गांव आयोजना विभाग द्वारा रेजिडेंट वेलफैयर एसोसिएशन और डेवलपर्स से पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए थे. गुप्ता यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक राम कुमार गौतम द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत कराया कि हरियाणा प्रबंधन नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले नगरपालिका क्षेत्रों (विशेष प्रावधान) अधिनियम,2016 को 10 सितम्बर, 2021 को संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. संशोधन के अनुसार नई कॉलोनी में 31 मार्च,2015 से पहले 50 प्रतिशत प्लाटों पर निर्माण कार्य होने की शर्त को हटा दिया गया है.इसके अलावा, सभी कॉलोनियों को श्रेणीवार ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें 25 प्रतिशत तक निर्मित क्षेत्र वाली कॉलोनियां, 25 से 50 प्रतिशत के बीच, 50 से 75 प्रतिशत के बीच तथा 75 प्रतिशत से अधिक निर्मित वाली कॉलोनियां शामिल हैं.

13:11 March 07

हुड्डा ने सदन में उठाया रघुबीर कादयान के निष्कासन का मुद्दा

हुड्डा ने कहा यह हाउस का अधिकार है पर रघुबीर कादयान को जिन्होंने यह करने के लिए उतेजित किया उन्हें भी क्या निष्काषित किया गया.

  • सदन में नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उठाया रघुबीर कादयान के सत्र की अवधि तक के लिए निष्कासन करने का मामला
  • यह अलोकतांत्रिक , ऐसा क्या हुआ कि सदन के अध्यक्ष को यह क्यों करना पड़ा- हुड्डा
  • अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिया जवाब
  • सदन की गरिमा और मां मर्यादा साबसे ऊपर उसे कोई भंग करता है तो उसके लिए नियम है उनका निष्काशन हुआ वह नियम अनुसार हुआ.
  • ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा आपके कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए गए
  • सदन में तमाम हुडा सरकार के समय सदन में निष्काशन के फैसलों को पढ़ रहे विधानसभा अध्यक्ष
  • कोई बिल अगर सदन में आता है तो सदस्य का अधिकार है कि वो उस पर बोल सकता है आपने उनको इजाजत नही दी आपने उनके बोलने पर बाधा डाली
  • अध्यक्ष ने कहा मैन बोलने की इजाजत दी पर बिल फाड़ने की नही
  • हुड्डा ने कहा में फौजदारी का बकील रहा हूँ आपस मे कई बार कोर्ट में मर्डर भी हो जाते है प्रोवोकेशन होने पर वो बरी भी हो जाते है पर यहाँ ऐसा क्यों नही
  • उन्होंने माफी मांगी, उन्हें प्रोवोक किया गया बिल फाड़ने के लिए :- हुड्डा
  • सीएम ने कहा क्या रघुबीर कादयान ने मेरे बोलने के बाद बिल फाड़ा या पहले फाड़ा था
  • हुड्डा ने कहा कि अगर हाउस की कार्यवाही निकलवाईये अगर सीएम कर बोलने से पहले बिल फाड़ा तो में उनसे सदन में खेद प्रकट करवायउँगा
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप रिकार्ड निकलवा लीजिए
  • बात लंबी चौड़ी बहस की नही रही
  • राम कुमार गौतम ने कहा रघुबीर कादयान उम्र में तजुर्बे के सबसे बड़े उन्हें माफ कर देना चाहिए
  • सदन में हुड्डा और अध्यक्ष में तीखी बहस
  • सीएम ने कहा मैंने कुछ कहा बिल को समझाने के लिए कहा उसके बाद उसे वापिस भी लिया
  • अध्यक्ष ने कहा सदन की गरिमा के नियम
  • जब बिल सदन पटेल पर आ गया वह लीगल डॉक्यूमेंट है उसे फाड़ना सदन का अपमान
  • सदन की मर्यादा के लिए मैंने उनसे माफी मांगने को कहा
  • सदन की मां मर्यादा बना के रखना मेरा काम अगर न कर सकू मुझे यहां बैठेने का अधिकार नही
  • यह सत्ता पक्ष और बिपक्ष दोनों की भी जिम्मेवारी

13:10 March 07

हरियाणा विधानसभा कार्यवाही जारी

हरियाणा विधानसभा कार्यवाही जारी

  • सदन में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोनीपत नगर निगम में 30 से 40 साल पुराने सीवरेज और पीने के पाइप लाइनों को बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है या नही
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने दिया जवाब
  • ऐसी कोई पैमाना नही है समय के साथ पाइपलाइन पुरानी हो जाए तो उसे बदला जाता है लेकिन अमृत योजना के तहत इन परियोजनाओं पर काम हो रहा है
  • सुरेंद्र पंवार ने कहा उनके क्षेत्र में कई कॉलोनी की हालत ख़राब है और लोगों को काफ़ी दिक्कतें आ रही है
  • कॉलोनी के खराब हालत के कारण लड़को के रिश्ते नही हो रहे हैं
  • मंत्री कमल गुप्ता ने कहा अम्रत योजना के तहत काम जारी है औऱ जो सुरेंद्र पंवार ने जानकारी दी है उसको एग्जामिन करवा लेंगे

13:08 March 07

सदन में हुड्डा और स्पीकर में तीखी की बहस

  • स्पीकर ने हुड्डा को दिया जवाब
  • मैंने बोलने की इजाजत दी पर बिल फाड़ने की नहीं - स्पीकर
  • उन्हें प्रोवोक किया गया बिल फाड़ने के लिए- हुड्डा
  • सदन में हुड्डा और स्पीकर में तीखी की बहस
  • क्या उन्होंने ने मेरे बोलने के बाद बिल फाड़ आया पहले - मुख्यमंत्री
  • कांग्रेसी विधायक रघुबीर कादियान द्वारा धर्मांतरण विधेयक की प्रतियां फाड़नेपर सदन में हंगामा।
  • नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रघुवीर कादियान के निलंबन को ठहराया गलत
  • हुड्डा ने सदन में मुद्दा उठाया की रघुवीर कादियान ने बिल की प्रतियां सदन के नेता के बोलने से पहले या बोलने के बाद फाड़ी है
  • इस बात की जांच के देखी जाएगी वीडियो
  • सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्थगित

13:07 March 07

राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही है चर्चा

हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई जारी

  • सदन में प्रश्नकाल हो चुका है समाप्त
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही है चर्चा
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया विधायकों के निलंबन का मुद्दा
  • रघुवीर कादियान के निलंबन का भूपेंद्र सिंह ने उठाया मुद्दा
  • निष्कासन पूरी तरह अलोकतांत्रिक है भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • बिल में कुछ तो खामी होगी, जिसके कारण बिल फाड़ा - हुड्डा
  • बिल में नहीं है तो कोई खामी, मैं स्पष्टीकरण दे रहा हूं - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • लीगल डॉक्यूमेंट को सदन के अंदर फाड़ना गलत है - मुख्यमंत्री
  • सदन की मर्यादा मेरे लिए सर्वोपरि है - स्पीकर
  • आप के कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए गए हैं - स्पीकर
  • बिल पर बोलने का सदस्यों को अधिकार - हुड्डा
  • उनको इजाजत नहीं दी, आपने उनके बोलने पर बाधा डाली - हुड्डा

13:06 March 07

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया रघुवीर कादियान के निष्कासन का मुद्दा

  • नेता प्रतिरोध भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया रघुवीर कादियान के निष्कासन का मुद्दा
  • अलोकतांत्रिक ऐसा क्या हुआ कि अध्यक्ष को यह कहना पड़ा - हुड्डा
  • विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दिया जवाब
  • सदन की गरिमा और माँ, मर्यादा सबसे ऊपर - विधानसभा अध्यक्ष
  • उसे कोई भंग करता है तो उसके लिए नियम है - अध्यक्ष
  • उनका निष्कासन हुआ, वह नियम अनुसार हुआ - विधानसभा अध्यक्ष

12:24 March 07

बजट सत्र की कार्यवाही जारी

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में ड्रेनेज समस्या का मुद्दा गूंज उठा. बता दें कि 8 मार्च को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. प्रदेश की गठबंधन सरकार का अपना तीसरा बजट पेश करेगी.

प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्रवाई

  • सदन में पानी निकासी की समस्या का मुद्दा उठाया गया
  • कांग्रेस ने उठाया ड्रैनों की समस्या का मुद्दा
  • सदन में उठा पानी की निकासी का मुद्दा
  • कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने उठाया ड्रेन समस्या का मुद्दा
  • तीनों महकमों को इस काम की जिम्मेदारी दी जाए आफताब अहमद
  • कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया जवाब
  • CSSIR करनाल से परामर्श मांगा है - जेपी दलाल
  • सतही नलकूप योजना जल संसाधन विभाग तैयार कर रहा है - जेपी दलाल


प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्रवाई

  • सदन में उठा छात्रों को टैबलेट उपलब्ध करवाने का मुद्दा
  • विधायक वरुण चौधरी ने उठाया मुद्दा
  • आठ लाख बच्चों को टेबलेट देने का वायदा किया था वरुण चौधरी
  • अब पांच लाख संख्या हो गई है और इसका टेंडर क्यों नहीं किया गया - वरुण चौधरी
  • शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया जवाब
  • कोविड-19 जैसी महामारी के कारण देरी हुई - शिक्षा मंत्री
  • अगले सत्र के दौरान डाटा सहित टेबलेट उपलब्ध करवाएंगे - शिक्षा मंत्री
Last Updated : Mar 7, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.