राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन
- राज्यपाल महोदय ने सरकार की विकास की नीतियों और भविष्य के हरियाणा के बारे में बताया
- राज्य की भलाई के लिए सबके सुझावों का स्वागत, लेकिन विपक्ष रटी रटाई आलोचना न करे
- समाज के हर वर्ग के विकास के लिए सरकार अडिग
- हमारी सरकार में लोगों को काम के लिए किसी के आगे पीछे ना घूमना पड़े ये पद्धति बनाई
- कल आने वाले बजट में सदस्यों के सुझाव एवं कई समस्याओं का समाधान होगा
- पहले लगता था कि एनसीआर में आने से विकास के रास्ते खुलेंगे लेकिन एनसीआर में आने से कुछ प्रतिबंध भी लगने लगे
- राज्यों की मांग पर एनसीआर को 150 की बजाए 100 किलोमीटर करने की योजना
- आंगनवाड़ी वर्कर को आज 12,661 मामदेय मिलता है, केंद्र के साथ आनुपातिक राशि के हिसाब से हम 1800 की बजाय 9000 के करीब दे रहे हैं
- पहले आंगनवाड़ी वर्कर्स मान गए लेकिन फिर राजनीति बीच में आ गई, आज भी ज्यादातर आंगनवाड़ी वर्कर काम पर
- 2014 में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे जिनमें 700 सीटें थी आज मेडिकल कॉलेज की 1685 सीटें
- रबी की सामान्य गिरदावरी हो चुकी और स्पेशल गिरदावरी 15 मार्च तक हो जाएगी
- CMIE की बेरोजगारी रिपोर्ट को विपक्ष आधार बनाता है, इस एजेंसी के किसी डाटा का कोई आधार नहीं, दिसंबर में उसने 34 फीसदी बेरोजगारी बताई और जनवरी में उसने 25 फीसदी के पास बेरोजगारी बताई
- परिवार पहचान पत्र में 67 लाख परिवारों के पौने तीन करोड़ लोगों ने अपना व्यवसाय बताया, जिसके आधार पर 5 फीसदी के आसपास बेरोजगारी
- HREX में भी आठ लाख के आसपास बेरोजगार बताए जो 5 फीसदी के आसपास
- BBMB में केंद्र सरकार ने परिवर्तन किया, मैंने खुद 10 नंवबर 2020 को पत्र लिखा, 19 अप्रैल को फिर हमने लिखा जिसका जवाब आया कि हम कार्रवाई करेंगे
- फैसला होने के बाद भी हमने गृहमंत्री को पत्र लिखा
- NGT के स्टैंड से एनसीआर में 10 साल पुराने पेट्रोल,15 साल पुराने डीजल वाहन बंद हुए लेकिन ट्रैक्टर को इससे निकालने के लिए इसी सत्र में बिल लाएंगे और 2025 तक छूट देंगे
- खेतों के झगड़े खत्म करने के लिए लार्ज स्केल पर मैपिंग
- प्रोपर्टी आईडी की समस्या दूर करेंगे
- 1975 में डोमिसाइल के लिए 3 वर्ष की शर्त थी, 1991 में इसमें संशोधन हुआ
- उधोगपतियों से हमने इस विषय पर चर्चा की, हरियाणा का कोई भी व्यक्ति a, b, c या d कैटेगरी का रोजगार देने पर सबसिडी दे रहें, पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर ये शर्त बदली
- यूक्रेन से 1800 में से 1480 सकुशल वापस आ चुके
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटर्नशिप का आश्वासन दिया
- आज विदेशों में भारत के 11 लाख के करीब छात्र
- क्लास 3,4 के लिए इंटरव्यू खत्म किया
- ग्रुप सी में भी अब 2 पेपर कराएंगे, पहला क्वालीफाई और दूसरा मेन टेस्ट रखेंगे