चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा विधानसभा में जगह की कमी के चलते अब हरियाणा की अलग विधानसभा होने का मुद्दा उठने लगा है. इसी मुद्दों पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (gyanchand gupta Lok Sabha Speaker Om Birla meeting) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो लोकसभा अध्यक्ष से हरियाणा के लिए अगल विधान भवन की मांग करेंगे.
दरअसल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता दिल्ली के दौरे पर हैं. इस दौरान वो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करेंगे. दिल्ली दौरे पर जाने से पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कई राज्यों में दूसरी विधानसभाओं का निर्माण हो चुका है, उसी तर्ज पर हरियाणा के लिए एक नई विधानसभा (Haryana separate assembly issue) विकसित की जानी चाहिए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा की बनेगी अलग विधानसभा ! स्पीकर ने खत लिखकर प्रस्तावित परिसीमन का दिया हवाला
उन्होंने कहा कि 2026 में प्रस्तावित परिसीमन के हिसाब से हरियाणा में विधायकों की संख्या 126 के करीब हो जाएगी, ऐसे में हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में ही अलग विधानसभा होनी चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने से पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष केंद्रीय श्रम और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी शिष्टाचार मुलाकात की. ज्ञानचंद गुप्ता ने केंद्र में मंत्री बनने पर भूपेंद्र यादव को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़िए: Haryana Lockdown Update: फिर बढ़ा लॉकडाउन, इस बार बदल गए हैं ये नियम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सेवारत करीब 350 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं है. इस कारण से एक कमरे में 3 से 4 शाखाओं को समयोजित करना पड़ा है. दो प्रदेशों का साझा विधान भवन होने के कारण पार्किंग समस्या भी परेशानी का सबब बन चुकी है. सत्र के दिनों में ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. इसके साथ ही प्रवेश द्वारों का मसला भी कई बार सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी बन जाता है.