नई दिल्ली: मंगलवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दिल्ली पहुंच कर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने उपराष्ट्रपति को हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के लिए न्योता दिया. बता दें कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष सत्र की तैयारी कर रहे हैं.
विधानसभा स्पीकर को उपराष्ट्रपति से समय मिलने पर तय हरियाणा में विशेष सत्र की तारीख तय होगी. जानकारी ये भी है कि ये सत्र नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है. इस विशेष सत्र में विधायकों का रोल और पब्लिक पर्स यानी पब्लिक का पैसा कहां किस हिसाब से खर्च हो, दो अहम विषय रहेंगे.
यह भी पढ़ें- 1 नवंबर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, ये हैं शर्तें