गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के एक घर में अवैध तरीके से कैसीनो(casino) चलाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कैसीनो संचालक लॉकडाउन के दौरान लोगों घर में बुलाकर जुआ खिलवाता था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शनिवार को गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशांतलोक जैसे पॉश इलाके के एक घर में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है. इस दौरान शराब भी परोसी जाती है. पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम बनाई और रेड डाली. पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कैश भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने गुरुग्राम सेक्टर-29 थाना में मामला दर्ज कर लिया है.
ये पढ़ें- पानीपत: जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार, 1 लाख 18 हजार रुपये कैश बरामद
खबर अपडेट की जा रही है...