चंडीगढ़: इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है तो वहीं पुलिस और डॉक्टर भी लोगों की सेवा और सुरक्षा में लगे हैं. ऐसे में कुछ आम लोग भी हैं जो कोरोना की इस लड़ाई में आगे आकर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. चंडीगढ़ की एक सामाजिक संस्था की ओर से हर रोज करीब 15 हजार गरीबों को भर पेट खाना खिलाया जा रहा है.
चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित गुरु का लंगर अस्पताल के कुछ लोगों ने आठ दिन गरीबों का पेट भरने की मुहीम छेड़ी है. इस अस्पताल की ओर से हर रोज 15 हजार लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. ये सारा खाना चंडीगढ़ सेक्टर 22 स्थित होटल सिटी हार्ट में बनाया जा रहा है. इस होटल के मालिक ने इन लोगों को इतना सारा खाना बनाने के लिए होटल में जगह दी है.
गुरु का लंगर अस्पताल के संचालक और समाजसेवी एचएस सब्बरवाल ने बताया शुरू में उनकी संस्था की ओर से एक हफ्ते पहले ये सेवा शुरू की गई थी. उस वक्त सिर्फ 1 हजार लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे खाने की मांग बढ़ती गई. उन्होंने उसे और ज्यादा बढ़ा दिया और आज संस्था की ओर से 15 हजार लोगों का खाना बनाया जा रहा है.
एचएस सब्बरवाल ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से भी उनके इस काम की सराहना की गई है. उन्होंने बताया कि वो पहले सिर्फ 4 नंबर कॉलोनी में खाना बांटा करते थे, लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से ही संस्था को और दूसरी कॉलोनियों में भी खाना बांटने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़िए: कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेटर हरियाणा में कितने हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट
इसके अलावा होटल सिटी हार्ट के मालिक सुभाष नारंग ने कहा कि ये लोग मानवता-भलाई के लिए पिछले काफी समय से काम करते आए हैं और अब जब देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है तब भी ये लोग हजारों लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. मुझे भी इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, इसलिए मैंने उन्हें खाना बनाने के लिए होटल में जगह दी है.