चंडीगढ़: रंजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की (Ranjeet singh Murder Case) है. हाईकोर्ट में दायर की गई इस याचिका में राम रहीम ने पंचकूला सीबीआई कोर्ट के द्वारा दिए गए उम्र कैद के फैसले को चुनौती दी है. बता दें कि रंजीत सिंह हत्या मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वर्तमान में राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. सोमवार को राम रहीम की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप था. रंजीत मर्डर मामला साल 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. दरअसल, सिरसा डेरे में एक साध्वी से कथित बलात्कार का आरोप सामने आने के बाद डेरा मैनेजर रंजीत सिंह के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मतभेद बढ़ गए थे.
ये भी पढ़ें- रंजीत मर्डर केस : राम रहीम को आजीवन कारावास
इसके बाद 10 जुलाई, 2002 को कुरुक्षेत्र जिले के खानपुर कोलियान गांव में उनके खेतों के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदिल, इंद्रसेन और अवतार भी आरोपी थे. बीती 18 अक्टूबर को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम समेत पांच दोषियों को इस मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP