चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर निर्णय लिया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2022 (Republic day 2022) के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को जिला पदाधिकारियों द्वारा उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय से गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के आयोजन के संबंध में सभी मण्डलायुक्तों, जिला उपायुक्तों तथा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) को दिशा-निर्देश (Haryana republic day guidelines) जारी किये हैं.
जारी निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते समय कुछ निवारक उपायों का पालन करना आवश्यक है. जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, समूचित सेनेटाइजेशन रखना , उचित स्वच्छता, बड़ी सभाओं से बचना, कमजोर व्यक्तियों का बचाव करना तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों और स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का पालन करना आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में सम्राट मिहिरभोज गुरुकुल विद्यापीठ का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री
ये भी निर्देश दिये गये हैं कि सभी कार्यक्रमों को इस तरह से आयोजित किया जाना चाहिए कि लोगों को बड़ी सभाओं से बचाया जा सके और प्रौद्योगिकी का उपयुक्त इस्तेमाल करके इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाये. आयोजित कार्यक्रम बड़े पैमाने पर उन लोगों को जो भाग लेने में सक्षम नहीं है उन तक पहुंचने के लिए वेब-कास्ट किये जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त कोई पीटी शो नहीं होगा. कमजोर व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इन गतिविधियों से दूर रखा जाए.
मार्च पास्ट में गृह मंत्रालय एवं हरियाणा राज्य द्वारा जारी किए कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. इसके अतिरिक्त आपदा प्रबन्धन विभाग, हरियाणा द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की भी पालना की जाए. निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने बारे में गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से कोरोना महामारी कोविड-19 के मद्देनजर जारी होने वाले दिशा निर्देशों की पालना की जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP