ETV Bharat / state

हरियाणा में इस साल जून में सड़क हादसों में आई भारी कमी

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:05 PM IST

राज्य में सड़क हादसों में पिछले साल जून के मुकाबले इस साल 17.64 फीसदी की कमी आई है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी 20.04 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई.

graph of road accidents 18% decreased in haryana
हरियाणा में जून माह में सड़क हादसों में आई 18 फीसदी तक गिरावट

चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार ध्यान दे रही है. जिसके अब बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. राज्य में हुए सड़क हादसों में पिछले साल जून के मुकाबले इस साल 17.64 फीसदी की कमी आई है. जून 2020 में सड़क हादसे घटकर 733 रह गए. जबकि 2019 में ये आंकड़ा 890 था. जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिपोर्ट हुए, तो वहीं 2020 में ये संख्या घटकर 24 रह गई.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस साल जहां सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की संख्या में 15.30 फीसदी कमी हुई है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी 20.04 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई. उन्होंने कहा कि विगत छः माह में जनवरी से जून 2020 के बीच सड़क दुर्घटनाओं, मृत्युदर और हादसों में घायल लोगों की संख्या में भी क्रमशः 26.71 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत और 26.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

सड़क सुरक्षा कानून का किया जा रहा सही क्रियान्वयन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 24 मार्च से 31 मई तक कोविड-19 लॉकडाउन ने भी सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने में योगदान दिया, लेकिन जून माह के साथ-साथ 2020 के पहले छः महीनों के तुलनात्मक आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि हम सड़क और यातायात सुरक्षा के मामले में एक सुरक्षित लेन में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. विर्क ने कहा कि सड़क हादसों में लगातार आ रही गिरावट पुलिस द्वारा की जा रही उचित मॉनिटरिंग, सड़क सुरक्षा कानून का सही क्रियान्वयन और हमारी फील्ड इकाइयों द्वारा क्विक रिस्पांस के कारण संभव हो पाया है.

सड़क हादसों में होने वाली मौतों में आई कमी

आधिकारिक आंकड़ों को साझा करते हुए, उन्होंने बताया कि इस साल जून माह में सड़क हादसों की संख्या 157 की गिरावट के साथ 733 देखी गई. जबकि 2019 में यह आंकडा 890 था. इसी प्रकार, सड़क हादसों में होने वाली मृत्युदर भी अपेक्षाकृत कम रही. पिछले साल जून में 429 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए. वहीं इस साल यह आंकड़ा 86 की गिरावट के साथ 343 दर्ज किया गया. इसी प्रकार, सड़क हादसों में घायलो की संख्या में भी 114 मामलों की गिरावट आई. जून 2019 में घायल हुए 745 व्यक्यिों की तुलना में इस साल जून में 631 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.

जागरूकता से और कम होंगे सड़क हादसे

विर्क ने कहा कि हम विभिन्न सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के परामर्श से तकनीक आधारित उन्नत सुरक्षा उपायों के साथ भविष्य में सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर पर लाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसके अतिरिक्त, हमारी पुलिस टीमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती से रोक लगा रही हैं, जो दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें: जींद में बेरहम पिता ने 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक

चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार ध्यान दे रही है. जिसके अब बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. राज्य में हुए सड़क हादसों में पिछले साल जून के मुकाबले इस साल 17.64 फीसदी की कमी आई है. जून 2020 में सड़क हादसे घटकर 733 रह गए. जबकि 2019 में ये आंकड़ा 890 था. जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिपोर्ट हुए, तो वहीं 2020 में ये संख्या घटकर 24 रह गई.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस साल जहां सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की संख्या में 15.30 फीसदी कमी हुई है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी 20.04 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई. उन्होंने कहा कि विगत छः माह में जनवरी से जून 2020 के बीच सड़क दुर्घटनाओं, मृत्युदर और हादसों में घायल लोगों की संख्या में भी क्रमशः 26.71 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत और 26.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

सड़क सुरक्षा कानून का किया जा रहा सही क्रियान्वयन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 24 मार्च से 31 मई तक कोविड-19 लॉकडाउन ने भी सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने में योगदान दिया, लेकिन जून माह के साथ-साथ 2020 के पहले छः महीनों के तुलनात्मक आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि हम सड़क और यातायात सुरक्षा के मामले में एक सुरक्षित लेन में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. विर्क ने कहा कि सड़क हादसों में लगातार आ रही गिरावट पुलिस द्वारा की जा रही उचित मॉनिटरिंग, सड़क सुरक्षा कानून का सही क्रियान्वयन और हमारी फील्ड इकाइयों द्वारा क्विक रिस्पांस के कारण संभव हो पाया है.

सड़क हादसों में होने वाली मौतों में आई कमी

आधिकारिक आंकड़ों को साझा करते हुए, उन्होंने बताया कि इस साल जून माह में सड़क हादसों की संख्या 157 की गिरावट के साथ 733 देखी गई. जबकि 2019 में यह आंकडा 890 था. इसी प्रकार, सड़क हादसों में होने वाली मृत्युदर भी अपेक्षाकृत कम रही. पिछले साल जून में 429 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए. वहीं इस साल यह आंकड़ा 86 की गिरावट के साथ 343 दर्ज किया गया. इसी प्रकार, सड़क हादसों में घायलो की संख्या में भी 114 मामलों की गिरावट आई. जून 2019 में घायल हुए 745 व्यक्यिों की तुलना में इस साल जून में 631 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.

जागरूकता से और कम होंगे सड़क हादसे

विर्क ने कहा कि हम विभिन्न सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के परामर्श से तकनीक आधारित उन्नत सुरक्षा उपायों के साथ भविष्य में सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर पर लाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसके अतिरिक्त, हमारी पुलिस टीमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती से रोक लगा रही हैं, जो दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें: जींद में बेरहम पिता ने 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.