चंडीगढ़: हरियाणा में कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस शासित राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने के बाद हरियाणा के कर्मचारी भी सरकार पर इसे लागू करने का दबाव बनाये हुए हैं. 20 फरवरी को हुई मीटिंग में सरकार ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए एक कमेटी भी बनाने का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में हरियाणा सरकार की तीन सदस्यीय कमेटी के साथ आज फिर कर्मचारियों की बैठक है.
कमेटी के साथ पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल आज फिर तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को कैसे लागू किया जा सकता है और सरकार उसको लेकर आने वाले दिनों में क्या कदम उठा सकती है इस पर विस्तार से बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार ने गठित की कमेटी
हरियाणा सचिवालय में चल रही इस बैठक में पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रतिनिधि भी अधिकारियों के साथ पहुंचे हैं. इस बैठक में हरियाणा सरकार के कई आला अधिकारी भी मौजूद हैं. हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों पंचकूला में कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया था.
इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए थे. वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर कर्मचारियों के साथ है. यही वजहा है कि मामला अब राजनीतिक भी हो गया है और सरकार दबाव में आ गई है. बढ़ते विरोध को देखते हुए सरकार सरकार ने कमेटी के गठन का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें- विरोध कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल, सीएम ने दिया बातचीत का न्योता