चंडीगढ़: हरियाणा में सोने- चांदी के दाम जारी हो गए हैं. मंगलवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी आई है. सर्राफा बाजार में ताजा जारी दामों के मुताबिक हरियाणा में सोने की कीमत में आज (Gold Rate in Haryana) 200 रुपये की कमी आई है. वहीं चांदी की कीमत में (Silver Price in haryana) में 1100 सौ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 48, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि सोमवार को सोना 48,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर बात चांदी की करें तो हरियाणा में मंगलवार को चांदी के दाम में 1100 रुपये की बढ़ोत्तरी आई है. मंगलवार को चांदी की कीमत 63,300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई हैं. जबकि सोमवार को एक किलो चांदी का दाम 62200 था. अगर आप गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपको 22 कैरेट सोना 46,400 के रेट से मिलेगा. ये सोमवार को 46 हजार 300 पर बंद हुआ था.
24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और इसलिए यह मंहगा होता है. जबकि 22 कैरेट वाले सोना लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
ये पढ़ें- Budget 2022 : वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण, आम बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस की उम्मीद
शादी ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की काफी खरीददारी की जाती है. ऐसे में शुद्ध सोने की खरीददारी के लिए हॉलमार्क का निशान जरूर देखें. बता दें सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग ज्वैलरी के लिए 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें- budget expectations : मनरेगा जैसी योजनाओं की घोषणा की उम्मीद, रियल एस्टेट को भी मदद की आस