चंडीगढ़: अपनी सहेली को पीजी छोड़ने जा रही युवती को चंडीगढ़ में कार सवार मनचलों द्वारा घेरने और छेड़खानी करने (eve teasing in chandigarh) का मामला सामने आया है. चंडीगढ़ सेक्टर-23 मार्केट रोड पर 2 दिसंबर की सुबह साढ़े तीन बजे कार सवार युवकों ने वरना कार में सवार एक युवती से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर पीछा कर जबरदस्ती गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया. आरोपियों ने जबरदस्ती दरवाजे खोलने की कोशिश की. जब गाड़ी का दरवाजा और गाड़ी का शीशा नहीं खुला तो युवती की कार का शीशा तोड़ दिया और चाबी निकालने की कोशिश की.
आरोपियों ने इस दौरान युवतियों की कार पर पत्थर भी मारे. किसी तरह पीड़ित व उसके दोस्तों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत सेक्टर-22 चौकी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोहाली में एक कंपनी में काम करती है.
2 दिसंबर की सुबह साढ़े तीन बजे वह अपनी एक दोस्त को सेक्टर-23 में पीजी में छोड़ने जा रही थी. पीड़िता अपनी कार में अन्य दो दोस्तों के साथ अपनी सहेली को छोड़ने उसके पीजी में जा रही थी. गाड़ी को पीड़िता का ही एक दोस्त चला रहा था. पीड़ित अपनी सहेली के साथ कार में पिछली सीट पर बैठी थी. एक दोस्त गाड़ी चला रहा था और दोस्त उसके साथ वाली सीट पर बैठा था.
इस दौरान एक अन्य कार सवार चार युवकों ने पीड़िता की गाड़ी को ओवरटेक किया और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर भद्दे कमेंट किए. जब उसने इग्नोर किया तो युवकों ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और उन्हें गाड़ी रोकने के लिया कहा. जब उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी तो सेक्टर-23 मार्केट रोड पर आरोपियों ने पीड़ित युवती की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर जबरदस्ती रोक ली. कार से चार युवक उतरे और जबरदस्ती गाड़ी के दरवाजे खोलने की कोशिश की और शीशों पर मुक्के मारते रहे.
ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: व्यक्ति की हत्या कर शव आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे फेंका, पुरानी रंजिश का है मामला
पीड़िता और उसके दोस्त घबरा गए, उन्होंने गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया. आरोपी युवकों ने कार की चाबी निकालने की कोशिश की और कहा बाहर आओ. गाड़ी चला रहे पीड़िता के दोस्त ने गाड़ी को पीछे किया तो उन्होंने कार का शीशा तोड़ दिया. एक आरोपी ने ईंट उठाकर फेंककर मारी. किसी तरह पीड़िता व उसके साथियों ने जान बचाई और पुलिस के पास पहुंचे. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पीड़िता व उसके दोस्त गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर सके. पुलिस ने घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें पूरी घटना कैद मिली. पुलिस कार सवार युवकों की तलाश कर रही है. सेक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुरिंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आई-20 कार सवार युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP