ETV Bharat / state

पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, पति संग शेयर की फोटो - haryana news today

राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया.

Geeta Phogat Delivers Baby Boy
Geeta Phogat Delivers Baby Boy
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता फोगाट ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है.

गीता ने फोटो के साथ लिखा, "हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता."

  • HELLO BOY !! WELCOME TO THE WORLD 🥰🤗 He is here 🤗 we are so much in love ❤️ 👶🏻 please give him your love and blessings 🙏😇 he made our life perfect now 🙏👪
    Nothing can be described the feelings of watching your own baby be born 😍

    Date - 24-12-2019 pic.twitter.com/9KAc3Ew15c

    — geeta phogat (@geeta_phogat) December 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैट पर वापसी करेंगी गीता फोगाट

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद वो मैट पर वापसी करेंगी.

ये भी पढे़ं:- पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की तस्वीर

अब देखना है कि गीता कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैं. गीता ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था कि वो मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी.

गीता ने कहा था, "मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं."

नई दिल्ली/चंडीगढ़: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता फोगाट ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है.

गीता ने फोटो के साथ लिखा, "हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता."

  • HELLO BOY !! WELCOME TO THE WORLD 🥰🤗 He is here 🤗 we are so much in love ❤️ 👶🏻 please give him your love and blessings 🙏😇 he made our life perfect now 🙏👪
    Nothing can be described the feelings of watching your own baby be born 😍

    Date - 24-12-2019 pic.twitter.com/9KAc3Ew15c

    — geeta phogat (@geeta_phogat) December 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैट पर वापसी करेंगी गीता फोगाट

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद वो मैट पर वापसी करेंगी.

ये भी पढे़ं:- पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की तस्वीर

अब देखना है कि गीता कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैं. गीता ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था कि वो मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी.

गीता ने कहा था, "मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं."

Intro:Body:

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. 



ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है.



गीता ने फोटो के साथ लिखा, "हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता."



रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद वह मैट पर वापसी करेंगी.



अब देखना है कि गीता कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैं. गीता ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था कि वह मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी.



गीता ने कहा था, "मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.