ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं- गीता भुक्कल - गीता भुक्कल हरियाणा सरकार पर निशाना

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सदन में बहुत से मुद्दों को उठाने का प्रयास किया. मगर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की आवाज को दबाने का काम किया.

Geeta Bhukkal ex education minister haryana
Geeta Bhukkal ex education minister haryana
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:46 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बजट सत्र का दूसरा दिन पूरा होने के बाद ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की. गीता भुक्कल ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरीके से निरस्त था. क्योंकि इसमें कृषि कानूनों की बात नहीं की गई थी और किसानों को लेकर कोई बात नहीं रखी गई.

सदन में राई स्पोर्ट्स स्कूल को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने का मुद्दा भी उठा. जिसमें चांसलर और वाइस चांसलर की नियुक्ति भी सरकार ने कर दी थी. मगर इस फैसले को सरकार ने वापस ले लिया. इसपर गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार ने इस फैसले के माध्यम से खिलाड़ियों को मायूस करने का काम किया है.

किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं- गीता भुक्कल

वहीं गीता भुक्कल ने किसान के मुद्दे पर कहा कि किसान आंदोलन के चलते कितनी ही महिलाएं विधवा हो गई हैं, कितनी ही महिलाओं ने अपने पति को खोया है, कई बच्चों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया, कई मां बाप ने अपने बेटे को खो दिया. ऐसे में सरकार को गंभीर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे को सुलझाकर उन्हें घर भेजने का काम करे केंद्र और हरियाणा सरकार- देवेंद्र बबली

गीता भुक्कल ने कहा कि कानून व्यवस्था, नकली शराब, शिक्षा के गिरते स्तर समेत कई अहम मुद्दों को लेकर प्रस्ताव सदन में दिए गए थे. जिनमें से बहुत से प्रस्तावों को खारिज कर दिया है. इसको लेकर आगामी समय में सरकार से जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर इन सभी मुद्दों को कांग्रेस मजबूती से उठाने का काम करेगी.

चंडीगढ़: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बजट सत्र का दूसरा दिन पूरा होने के बाद ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की. गीता भुक्कल ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरीके से निरस्त था. क्योंकि इसमें कृषि कानूनों की बात नहीं की गई थी और किसानों को लेकर कोई बात नहीं रखी गई.

सदन में राई स्पोर्ट्स स्कूल को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने का मुद्दा भी उठा. जिसमें चांसलर और वाइस चांसलर की नियुक्ति भी सरकार ने कर दी थी. मगर इस फैसले को सरकार ने वापस ले लिया. इसपर गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार ने इस फैसले के माध्यम से खिलाड़ियों को मायूस करने का काम किया है.

किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं- गीता भुक्कल

वहीं गीता भुक्कल ने किसान के मुद्दे पर कहा कि किसान आंदोलन के चलते कितनी ही महिलाएं विधवा हो गई हैं, कितनी ही महिलाओं ने अपने पति को खोया है, कई बच्चों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया, कई मां बाप ने अपने बेटे को खो दिया. ऐसे में सरकार को गंभीर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे को सुलझाकर उन्हें घर भेजने का काम करे केंद्र और हरियाणा सरकार- देवेंद्र बबली

गीता भुक्कल ने कहा कि कानून व्यवस्था, नकली शराब, शिक्षा के गिरते स्तर समेत कई अहम मुद्दों को लेकर प्रस्ताव सदन में दिए गए थे. जिनमें से बहुत से प्रस्तावों को खारिज कर दिया है. इसको लेकर आगामी समय में सरकार से जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर इन सभी मुद्दों को कांग्रेस मजबूती से उठाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.