चंडीगढ़: मंगलवार को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर (jaipal bhullar) के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया. जयपाल भुल्लर का बीती 13 जून को कोलकाता में कथित एनकाउंटर कर दिया गया था, लेकिन परिजनों को शक है कि जयपाल भुल्लर को पुलिस ने पहले पकड़ा, उसको टॉर्चर किया, उसके साथ मारपीट की और उसके बाद उसे जान से मार दिया गया.
गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता भूपेंद्र भुल्लर का कहना है कि जयपाल भुल्लर और उसके साथी का कोलकाता में एनकाउंटर किया गया. एनकाउंटर के बाद ना तो हमें बॉडी दिखाई गई और ना ही हमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दी गई. हमें पूरा यकीन है कि पुलिस ने इन दोनों लड़कों का एनकाउंटर नहीं किया, बल्कि इन्हें बहुत सी शारीरिक यातनाएं दी और बेरहमी से उनका मर्डर किया है.
ये भी पढे़ं- ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, नशे में दिया था वारदात को अंजाम
जयपाल भुल्लर ने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भी शव के दोबारा से पोस्टमार्टम के लिए निर्देश दिए. जिसके बाद हम बॉडी को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में लेकर आए हैं. जयपाल के पिता ने कहा कि हम इस वारदात के खिलाफ सबूत जुटाएंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट जाएंगे. क्योंकि ये एनकाउंटर नहीं है, ये मामला हत्या का है.
भूपेंद्र भुल्लर ने कहा कि इस मामले पर पंजाब के डीजीपी भी अलग-अलग बयान दे रहे हैं. उन्होंने पहले कहा था कि कोलकाता में एसटीएफ के साथ मिलकर हमारी टीम ने एनकाउंटर किया है, जबकि बाद में वो कहते हैं कि एनकाउंटर एसटीएफ ने किया है हमारी टीम वहां बाद में पहुंची. वो कई बार अपना बयान बदल चुके हैं.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर आत्महत्या मामला: परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में किया हंगामा