चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन मरीज बापूधाम और एक सेक्टर-33 से है. इन चार मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 191 पहुंच गई है. लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
बता दें कि 156 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई से 5 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इससे चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है, जबकि 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रशासन की ओर से अब तक 2420 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से 2206 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 22 रिपोर्ट आनी बाकी है. चंडीगढ़ में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिनमें से अधिकर बापूधाम कॉलोनी के निवासी हैं.
ये भी जानें-टोहाना: गरीबों की सहायता के लिए की जा रही सरकार से बात- निशान सिंह